scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमराजनीति'ममता CBI जांच से क्यों डरतीं हैं?', सुवेंदु अधिकारी बोले- बालासोर ट्रेन हादसा TMC की साजिश है

‘ममता CBI जांच से क्यों डरतीं हैं?’, सुवेंदु अधिकारी बोले- बालासोर ट्रेन हादसा TMC की साजिश है

बालासोर ट्रेन हादसे में कम से कम 275 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1,000 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

Text Size:

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को आरोप लगाया कि ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के पीछे तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का हाथ है, जिसमें कम से कम 275 लोग मारे गए थे.

उन्होंने आरोप लगाया कि, बालासोर में हुए ये ट्रैन हादसा टीएमसी की साजिश है.

उन्होंने कहा, “वे कल से इतना क्यों घबरा रहे हैं जब यह घटना दूसरे राज्य की है. वे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की जांच से क्यों डरते हैं.”

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने दो रेलवे अधिकारियों के बीच बातचीत के एक कथित ऑडियो क्लिप का जिक्र किया, जिसे टीएमसी नेता कुणाल घोष ने रविवार को ट्विटर पर पोस्ट किया था.

उन्होंने आगे कहा, “इन लोगों ने पुलिस की मदद से दोनों रेलवे अधिकारियों के फोन टैप किए. इन लोगों को रेलवे के दो अधिकारियों की बातचीत कैसे पता चली? बातचीत कैसे लीक हो गई. यह सीबीआई जांच में आना चाहिए. अगर यह नहीं आता, मैं कोर्ट जाऊंगा.”

इससे पहले सोमवार को केंद्र सरकार पर हमला तेज करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ओडिशा ट्रेन हादसे की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने के रेलवे बोर्ड के फैसले की आलोचना करते हुए कहा था कि “यह मामला नहीं है.” सच्चाई को दबाने का समय”.

उन्होंने आगे कहा, “मैंने सीबीआई को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस मामला भी दिया था, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. 12 साल हो गए, लेकिन हमें कोई नतीजा नहीं दिख रहा है. सीबीआई आपराधिक और दुर्घटना के मामलों को संभालती है.”

बालासोर ट्रेन हादसे में कम से कम 275 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1,000 से ज्यादा लोग घायल हो गए.


यह भी पढ़ें: विपक्षी दलों की बैठक टलने पर बोले नीतीश- मीटिंग में कांग्रेस के प्रमुख आएं, प्रतिनिधि भेजना ठीक नहीं


 

share & View comments