scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिममता ने राज्यपाल की चौपर की मांग को ठुकराया, टीएमसी ने कहा- जनता के पैसे को बर्बाद नहीं होने देंगे

ममता ने राज्यपाल की चौपर की मांग को ठुकराया, टीएमसी ने कहा- जनता के पैसे को बर्बाद नहीं होने देंगे

राज भवन के एक सूत्र ने कहा कि हेलीकॉप्टर के लिये अनुरोध काफी समय रहते किया गया था लेकिन प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं मिला.

Text Size:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ का मुर्शिदाबाद जिले में फरक्का की यात्रा के लिए एक हेलिकॉप्टर की अनुमति देने का अनुरोध बृहस्पतिवार को ठुकरा दिया गया. राज्य सरकार ने एक सप्ताह में दूसरी बार इस तरह का अनुरोध अस्वीकार किया है.

धनखड़ को शुक्रवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने फरक्का जाना है.

राज भवन के एक सूत्र ने कहा कि हेलीकॉप्टर के लिये अनुरोध काफी समय रहते किया गया था लेकिन प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं मिला.

इस सप्ताह की शुरुआत में राज्यपाल ने नादिया जिले के शांतिपुर में एक महोत्सव में शामिल होने के लिये एक हेलीकॉप्टर का अनुरोध किया था, जिसे पश्चिम बंगाल सरकार ने ठुकरा दिया था.

तृणमूल कांग्रेस ने राज्यपाल की यात्रा के लिये हेलीकॉप्टर की जरूरत पर सवाल उठाते हुए इसे बेतुका और जनता के पैसे का दुरुपयोग करार दिया.

सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि राज्यपाल 600 किमी की सड़क द्वारा यात्रा कर के मुर्शिदाबाद जाएंगे. जहां वो एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में उन्हें मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है.

राज्य के वरिष्ठ मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा पहले राज्यपाल को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उन्हें चौपर क्यों चाहिए. जनता के पैसे की बर्बादी नहीं होने दी जाएगी.

वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारी मुख्यमंत्री अपनी कार से लंबी दूरी तय करती है. इससे पहले के किसी राज्यपाल ने चौपर की मांग नहीं की.

टीएमसी मुर्शिदाबाद की स्थानीय ईकाई राज्यपाल के इस कार्यक्रम को बायकॉट करेगी.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments