नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल चुनाव लेकर भाजपा और टीएमसी के बीच लगातार घमासान जारी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को बांकुरा की जनसभा में गृहमंत्री अमित शाह को निशाने पर लिया. उन्होंने शाह पर चुनाव आयोग के काम में दखल देने का आरोप लगाया. ममत ने सवाल किया कि क्या गृह मंत्रालय देश को चलाएगा या तय करेगा कि कौन गिरफ्तार हो या पीटा जाय, या वह तय करेंगे कि कौन सी एजेंसी किसका पीछा करे?
Will HM run the country or decide who will get arrested or beaten up, or will he decide which agency will chase whom? Who is running Election Commission ? I hope it's not you, Amit Shah. We want free & fair election. He's intervening in day to day working of EC: WB CM & TMC chief pic.twitter.com/xNtPtgR1yI
— ANI (@ANI) March 16, 2021
ममात ने सवाल किया कि चुनाव आयोग को कौन चला रहा? उन्होंने कहा मैं उम्मीद करता हूं कि आप नहीं हैं, अमित शाह. हम स्वंतंत्र और साफ-सुथरा चुनाव चाहते हैं. वह (अमित शाह) दिन प्रति दिन ईसी के काम में दखल दे रहे हैं.
ममता ने कहा कि किसान पिछले 6 महीने से अभी तक विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं, उनके मंत्री उनसे बात नहीं कर रहे हैं. सारे मंत्री यहां बंगाल में हैं, जहां वे होटलों में रह रहे हैं. उन्होंने सवाल किया क्या बीजेपी मुझे मारने की साजिश रच रही है, टीएमसी को नष्ट करने में जुटे हुए हैं, चुनाव आयोग की मदद से टीएमसी के खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं.
ममता ने आरोप लगाया कि उन्होंने (ईसी) ने मेरे निदेशक, सुरक्षा को भी हटा दिया है.
पश्चिम बंगाल में 8 चरण में चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण के लिए 27 मार्च को चुनाव होंगे. इसमें पुरुलिया, बांकुरा, झारग्राम, पश्चिम मिदनापुर (पार्ट 1), पूर्व मिदनापुर (पार्ट 1) में चुनाव होंगे.
दूसरे चरण के लिए 1 अप्रैल को चुनाव होंगे. इसमें बांकुरा (पार्ट 2), पश्चिम मिदनापुर (पार्ट 2), पूर्व मिदनापुर (पार्ट 2), साउथ परगना (पार्ट 1) जिले शामिल हैं.
तीसरे चरण के 31 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. चौथे चरण के 44 सीटों पर 10 अप्रैल को मतदान होगा. इसमें हावड़ा (पार्ट 2), हुगली (पार्ट 2), साउथ परगना (पार्ट 3), अलीपुर द्वार, कूच बिहार में चुनाव होंगे.
2 मई 2020 को पांचों राज्यों में चुनाव के नतीजे आएंगे.
बता दें कि विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र सबसे ज्यादा चर्चा में पश्चिम बंगाल बना हुआ है. यहां पर बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच टक्कर है. पिछले विधानसभा चुनाव में कुल 294 सीटों में से टीएमसी को 211 सीटें व बीजेपी को 3 सीटें मिली थी. वहीं 2011 के चुनावों की बात करें तो टीएमसी को 184 सीटें, कांग्रेस को 42 सीटें और बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली थी.