scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीति'आतंकवादियों के शुभचिंतक'- पीएम मोदी ने बटला हाउस एनकाउंटर को लेकर कांग्रेस को घेरा

‘आतंकवादियों के शुभचिंतक’- पीएम मोदी ने बटला हाउस एनकाउंटर को लेकर कांग्रेस को घेरा

गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को होने हैं, जिसके नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी पर ‘आतंकवादियों के शुभचिंतक’ होने का आरोप लगाया और 2008 में बटला हाउस मुठभेड़ पर सवाल उठाए थे.

‘गुजरात के सूरत में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘बटला हाउस एनकाउंटर आतंकवाद का कृत्य था लेकिन कांग्रेस नेताओं ने इस पर सवाल उठाया था. गुजरात की नई पीढ़ी ने अहमदाबाद और सूरत के सीरियल बम धमाकों को नहीं देखा है. मैं उन्हें उन लोगों से सावधान करना चाहता हूं जो आतंकवादियों के शुभचिंतक हैं. बटला हाउस एनकाउंटर आतंकवाद का कृत्य था लेकिन कांग्रेस नेताओं ने इस पर सवाल उठाया था.’

इससे पहले खेड़ा जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर कांग्रेस पर कई हमले करते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस आतंकवाद को अपना वोट बैंक मानती है.

उन्होंने कहा, ‘गुजरात लंबे समय से आतंकवाद का निशाना रहा है. गुजरात के लोग सूरत और अहमदाबाद में विस्फोटों में मारे गए थे. तब कांग्रेस केंद्र में थी, हमने उन्हें आतंकवाद को निशाना बनाने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने इसके बजाय मुझे निशाना बनाया. देश में आतंकवाद चरम पर था.’

पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार आतंकवाद के खतरे को खत्म करने की दिशा में काम कर रही है.

मोदी ने कहा, ‘2014 में आपके एक वोट ने देश में आतंकवाद को खत्म करने का काम किया है. आतंकवादियों को हमारी सीमाओं पर हमला करने से पहले भी बहुत कुछ सोचना पड़ता है लेकिन कांग्रेस हमारे सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाती है. राज्य के युवा, 25 साल तक की उम्र के, मैंने कभी नहीं देखा कि कर्फ्यू कैसा होता है. मुझे उन्हें बम विस्फोटों से बचाना है, केवल भाजपा की डबल इंजन सरकार ही ऐसा कर सकती है.’

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस आतंकवाद को अपना वोट बैंक मानती है और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाली कई अन्य पार्टियां भी सामने आई हैं.

पीएम मोदी ने कहा, ‘बटला हाउस मुठभेड़ के दौरान, कांग्रेस के नेता आतंकवादियों के समर्थन में रोए थे. यहां तक ​​कि आतंकवाद भी कांग्रेस के लिए एक वोट बैंक है. यह सिर्फ कांग्रेस ही नहीं है, ऐसे कई दल हैं, जो शॉर्टकट और तुष्टिकरण की राजनीति में विश्वास करते हैं.’

गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को होने हैं, जिसके नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें: दिल्ली में श्रद्धा जैसा मर्डर- बेटे के साथ मिलकर पति के किए 10 टुकड़े और फ्रिज में रखा, गिरफ्तार


 

share & View comments