scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेश'हम डरेंगे नहीं'- RJD नेताओं के आवास पर CBI के छापे के बाद बोलीं राबड़ी देवी

‘हम डरेंगे नहीं’- RJD नेताओं के आवास पर CBI के छापे के बाद बोलीं राबड़ी देवी

राबड़ी देवी ने कहा, 'वे (भाजपा) डरे हुए हैं क्योंकि नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार बनी है. भाजपा को छोड़कर सभी दल हमारे साथ हैं.

Text Size:

पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल की नेता राबड़ी देवी ने बुधवार को ‘नौकरियों के लिए जमीन’ घोटाले के सिलसिले में राजद के नेताओं के आवासों पर सीबीआई की छापेमारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा.

राबड़ी देवी ने कहा, ‘वे (भाजपा) डरे हुए हैं क्योंकि नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार बनी है. भाजपा को छोड़कर सभी दल हमारे साथ हैं. राज्य में हमारे पास बहुमत है और हम डरेंगे नहीं, क्योंकि यह पहली बार नहीं है, जो इस समय हो रहा है.’

गौरतलब है कि, सीबीआई द्वारा छापेमारी राजद एमएलसी सुनील सिंह और तीन सांसदों अशफाक करीम, फैयाज अहमद और सुबोध रॉय से जुड़ी संपत्तियों पर की गई थी.

राजद ने उस दिन छापेमारी के समय पर सवाल उठाया है जब नवगठित बिहार सरकार को विधानसभा के पटल पर विश्वास मत का सामना करना है. राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि छापेमारी पार्टी के विधायकों को डराने-धमकाने के मकसद से की गई.

राजद एमएलसी और बिहार राज्य सहकारी विपणन संघ लिमिटेड के अध्यक्ष सिंह, जिनके घर पर छापेमारी की गई है, ने कहा, ‘यह जानबूझकर किया जा रहा है. इसका कोई मतलब नहीं है. वे यह सोचकर ऐसा कर रहे हैं कि डर से विधायक उनके पक्ष में आ जाएंगे.’ (BISCOMAUN) जिनके घर पर आज छापेमारी की गई.

राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा, ‘यह कहना बेकार है कि यह ईडी या आईटी या सीबीआई की छापेमारी है, यह भारतीय जनता पार्टी की छापेमारी है. ये सभी अभी भाजपा के अधीन काम करते हैं, उनके कार्यालय भाजपा की स्क्रिप्ट के साथ चलते हैं. आज फ्लोर टेस्ट है. (बिहार विधानसभा में) और यहां क्या हो रहा है? यह अनुमान के मुताबिक है.’

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा के पटल पर विश्वास मत का सामना कर रहे हैं. जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के नेता ने भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन से सीएम के तौर पर बाहर निकलने के बाद राजद के साथ हाथ मिला लिया था. जदयू के राजद और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद उन्होंने रिकॉर्ड आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

इस मई में, सीबीआई ने ‘रेलवे की नौकरी के लिए भूमि’ मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की थी और मामले में लालू यादव, उनकी पत्नी और बेटियों सहित कई अन्य लोगों को आरोपी बनाया था. सीबीआई ने मई में दिल्ली और बिहार में लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों के 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी.

सीबीआई ने जुलाई में भोला यादव को गिरफ्तार किया था, जो कथित तौर पर जमीन के बदले नौकरी के मामले में लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री थे.

share & View comments