scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमराजनीतिवायनाड लोकसभा उपचुनाव: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा एक लाख से अधिक मतों से आगे

वायनाड लोकसभा उपचुनाव: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा एक लाख से अधिक मतों से आगे

वायनाड लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को हुआ था. इसमें 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. राहुल के इस सीट से इस्तीफे के कारण यहां चुनाव कराना पड़ा था और प्रियंका पहली बार चुनाव मैदान में हैं.

Text Size:

वायनाड: केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना शनिवार को शुरू हुई और शुरुआती दो घंटे की मतगणना में कांग्रेस नीत यूडीएफ उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा एक लाख से अधिक मतों से आगे हैं.

निर्वाचन आयोग के सुबह करीब 10:20 बजे के आंकड़ों के अनुसार, प्रियंका को 1,65,487 वोट मिले, जबकि वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के सत्यन मोकेरी 56,929 वोट के साथ दूसरे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नव्या हरिदास 31,018 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू हुई और सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई.

वायनाड लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को हुआ था. इसमें 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. राहुल के इस सीट से इस्तीफे के कारण यहां चुनाव कराना पड़ा था और प्रियंका पहली बार चुनाव मैदान में हैं.

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा ने सत्यन मोकेरी को और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने नव्या हरिदास को चुनाव मैदान में उतारा है.


यह भी पढ़ें: LIVE election results: शुरुआती रुझानों के मुताबिक, महाराष्ट्र में NDA बहुमत की ओर बढ़ता हुआ


 

share & View comments