नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को जारी मतगणना के बीच महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे-शिवसेना, भाजपा और अजित पवार के नेतृत्व एनसीपी वाली महायुति ने विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) और उसके घटकों, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी), शरद पवार की एनसीपी (सपा) और कांग्रेस को चौंका दिया है.
मराठी राज्य में महायुति फिर से सरकार बनाने के लिए तैयार है, जिसमें भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं, जहां सरकार बनाने के लिए बहुमत की संख्या 145 है.
झारखंड में सत्तारूढ़ इंडिया ब्लॉक के घटक — झामुमो, कांग्रेस, राजद — भाजपा और उसके सहयोगी आजसू के खिलाफ जीत के लिए तैयार हैं. झारखंड में 81 विधानसभा सीटें हैं, जहां बहुमत का आंकड़ा 42 है.
महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव परिणाम
8:55 PM : पीएम मोदी ने कहा, ‘‘ये लगातार तीसरी बार है जब भाजपा के नेतृत्व में किसी गठबंधन को लगातार महाराष्ट्र ने आशीर्वाद दिए हैं, विजयी बनाया है और भाजपा महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. ये भाजपा के governance model पर मुहर है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हरियाणा के बाद महाराष्ट्र के चुनाव का भी सबसे बड़ा संदेश है- एकजुटता. ‘एक हैं, तो सेफ हैं’ — ये आज देश का महामंत्र बन चुका है.’’
मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस और उसके ecosystem ने सोचा था कि संविधान के नाम पर झूठ बोलकर, आरक्षण के नाम पर झूठ बोलकर SC/ST/OBC को छोटे-छोटे समूहों में बांट देंगे. कांग्रेस और उसके साथियों की इस साजिश को महाराष्ट्र ने सिरे से खारिज कर दिया है.’’
8:45 PM : पीएम ने कहा, ‘‘मैं झारखंड की जनता को भी नमन करता हूं. झारखंड के तेज विकास के लिए हम अब और ज्यादा मेहनत से काम करेंगे. इसमें भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता अपना हर प्रयास करेगा.’’
उन्होंने कहा, ‘‘आज देश के अनेक राज्यों में उपचुनावों के भी नतीजे आए हैं और लोकसभा की हमारी एक सीट और बढ़ गई है. यूपी, उत्तराखंड और राजस्थान ने भाजपा का जमकर समर्थन दिया है. असम के लोगों ने भाजपा पर एक बार फिर भरोसा जताया है. मध्य प्रदेश में भी हमें सफलता मिली है. बिहार में भी एनडीए का समर्थन बढ़ा है. ये दिखाता है कि देश अब सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है.’’
8:30 PM : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के सीएम शिंदे, डिप्टी सीएम और ‘प्रिय मित्र’ देवेंद्र फडणवीस और पार्टी कार्यकर्ताओं को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, ‘‘महाराष्ट्र में सुशासन की जीत हुई है. विभाजनकारी ताकतें हार गई हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘छत्रपति शिवाजी महाराज, शाहू जी महाराज, महात्मा फुले, सावित्री बाई फुले, बाबा साहेब आंबेडकर, वीर सावरकर, बाला साहब ठाकरे…ऐसे महान व्यक्तित्व की धरती ने इस बार पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. बीते 50 साल में किसी भी पार्टी या किसी भी प्री-पोल अलायंस के लिए सबसे बड़ी जीत है.’’
8:25 PM : महाराष्ट्र चुनाव में महायुति की जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी का भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं और देश के नाम संबोधन
8:10 PM : महाराष्ट्र की जीत के बाद केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, ‘‘ये ऐतिहासिक दिन’’.
उन्होंने कहा, ‘‘ये ऐतिहासिक दिन विशेष दिन…जो आज भारत और महाराष्ट्र की जनता ने और देश के विभिन्न राज्यों के उपचुनावों में जो जनता ने संदेश दिया है, वो निश्चित रूप से जिस कार्य को आदरणीय पीएम मोदी जी ने देशवासियों की सेवा करने का संकल्प उठाया…उस पर जनता ने फिर से मुहर लगा दी है.’’
8:00 PM : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पहुंचे उनके साथ केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा भी मौजूद.
7:10 PM : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन का गठबंधन निर्णायक जीत की ओर अग्रसर है. उसने 31 सीट जीत ली हैं और 24 अन्य पर आगे है.
6:55 PM : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सह-प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य में पार्टी की हार उनके लिए बहुत दुखद है. हालांकि, शर्मा ने कहा कि जनादेश को स्वीकार किया जाना चाहिए, क्योंकि लोकतंत्र का यही असल सार है.
सरमा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘झारखंड में पार्टी की हार मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत दुखद है, भले ही हमने असम में उपचुनावों में सभी पांच सीट जीत ली हो. मैंने झारखंड में अपने कार्यकर्ताओं के अटूट समर्पण और अथक प्रयासों को देखा है, जिन्होंने इस चुनाव में अपना सब कुछ झोंक दिया था.’’
सरमा ने कहा कि भाजपा ने राज्य को ‘घुसपैठ’ से बचाने और छात्रों और युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करते हुए इसे विकास के पथ पर ले जाने की दृष्टि से चुनाव लड़ा.
The loss in Jharkhand is deeply painful for me personally, even though we secured victory in all five by-elections in Assam. I have witnessed the unwavering dedication and relentless efforts of our Karyakartas in Jharkhand, who gave their all in this election. We fought with a…
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) November 23, 2024
6:30 PM : कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों को अप्रत्याशित करार देते हुए शनिवार को दावा किया कि विपक्ष को हराने के लिए षडयंत्र हुआ है और राज्य में (विपक्ष को) ‘निशाना बनाकर’ समान अवसर की स्थिति को बिगाड़ा गया है.
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि झारखंड की जनता ने ध्रुवीकरण की राजनीति को ठुकराया है और देश के लिए सकारात्मक संदेश दिया है.
रमेश ने कहा, ‘‘आज का दिन कांग्रेस के लिए कहीं खुशी का कहीं गम का दिन है. झारखंड की जनता को बधाई देता हूं कि उन्होंने देश को रास्ता दिखाया है. ध्रुवीकरण की राजनीति को ठुकराया है. पूरा चुनाव एक मुद्दे और एक शब्द ‘घुसपैठिए’ पर लड़ा गया, लेकिन जनता ने निर्णायक जवाब दिया.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें हराने के लिए कोई न कोई षडयंत्र हुआ.’’ उनके अनुसार, ये नतीजे अप्रत्याशित, आश्चर्यजनक, अकथनीय है.
6:10 PM : शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा, “परिणाम अप्रत्याशित हैं. ऐसे नतीजे कैसे आए, यह एक सवाल है जिसे लेकर हर कोई चिंतित है.”
उन्होंने कहा, “यह एक डरावनी तस्वीर है, जहां भाजपा ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव और एक पार्टी’ का लक्ष्य बना रही है. अगर महाराष्ट्र के लोग इस जनादेश को स्वीकार करते हैं, तो मैं खुशी-खुशी इसका पालन करूंगा, लेकिन अगर लोगों को संदेह है, अगर यह उनका जनादेश नहीं है, तो मैं उनके लिए लड़ूंगा. महाराष्ट्र मेरा परिवार है. मुझे भरोसा नहीं है कि वे इस तरह से व्यवहार करेंगे/मतदान करेंगे. निश्चित रूप से कुछ गड़बड़ है.”
5:45 PM : झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन बरहेट से विजयी घोषित किए गए हैं, जहां उन्होंने भाजपा के गमलियाल हेम्ब्रोम को 39,791 वोटों से हराया.
मीडिया से बात करते हुए सोरेन ने कहा, ‘‘मैं राज्य के किसानों, महिलाओं और युवाओं को बहुमत के साथ वोट देने और इस चुनाव को सफल बनाने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं…मैं उन सभी नेताओं को भी धन्यवाद देता हूं जो मैदान में थे और लोकतंत्र की ताकत को लोगों तक ले गए…हम पूरे परिणाम का इंतज़ार कर रहे हैं, जो जल्द ही घोषित किए जाएंगे…इसके बाद हम आगे का फैसला लेंगे…इंडिया गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया है.’’
झारखण्ड जीत गया है…. https://t.co/qzht0Q9G4U
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 23, 2024
5:35 PM : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली जीत और उपचुनाव में सफल रहे प्रत्याशियों को दी एक्स पर बधाई दी.
उन्होंने लिखा, ‘‘महायुति की यह विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार की ‘पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस’ की जीत है. महाराष्ट्र वासियों ने तुष्टीकरण की राजनीति को नकार कर महायुति की विरासत, विकास और गरीब कल्याण पर फिर से अपना भरोसा जताया है.’’
महायुति की यह विजय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार की 'पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस' की जीत है। महाराष्ट्र वासियों ने तुष्टीकरण की राजनीति को नकार कर महायुति की विरासत, विकास और गरीब कल्याण पर फिर से अपना भरोसा जताया है।
इस भव्य जीत के लिए…
— Amit Shah (@AmitShah) November 23, 2024
शाह ने झारखंड के मतदाताओं का शुक्रिया करते हुए कहा कि भाजपा झारखंड में एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी.
‘‘झारखंड में भाजपा को सबसे अधिक मत प्रतिशत का आशीर्वाद देने के लिए प्रदेश वासियों का आभार व्यक्त करता हूं. साथ ही, झारखंड भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए शुभकामनाएं देता हूं.’’
‘‘भाजपा के लिए जनजातीय समाज की आकांक्षाओं की पूर्ति और उनकी अस्मिता की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. NDA की केंद्र सरकार झारखंड वासियों की उन्नति, प्रगति और जनजातीय विरासतों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और मोदी जी के नेतृत्व में हम निरंतर इस दिशा में कार्य करते रहेंगे. भाजपा झारखंड में एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी.’’
झारखंड में भाजपा को सबसे अधिक मत प्रतिशत का आशीर्वाद देने के लिए प्रदेश वासियों का आभार व्यक्त करता हूँ। साथ ही, झारखंड भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ।
भाजपा के लिए जनजातीय समाज की आकांक्षाओं की पूर्ति और उनकी अस्मिता की रक्षा सर्वोच्च…
— Amit Shah (@AmitShah) November 23, 2024
5:14 PM : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे जिले की कोपरी-पचपखाड़ी विधानसभा सीट 1,20,717 वोटों के अंतर से बरकरार रखी.
केरल की वायनाड सीट से प्रियंका गांधी 4,10,931 वोटों से जातीं.
4:55 PM : महाराष्ट्र में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एनडीए कार्यकर्ताओं पर जताया गर्व.
वहीं, झारखंड में झामुमो के सत्ता वापसी पर भी दी बधाई.
पीएम ने एक्स पर लिखा, ‘‘मैं झारखंड के लोगों को हमारे प्रति उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. हम लोगों के मुद्दों को उठाने और राज्य के लिए काम करने में हमेशा सबसे आगे रहेंगे. मैं राज्य में उनके प्रदर्शन के लिए JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन को भी बधाई देता हूं.
I thank the people of Jharkhand for their support towards us. We will always be at the forefront of raising people’s issues and working for the state.
I also congratulate the JMM-led alliance for their performance in the state. @HemantSorenJMM
— Narendra Modi (@narendramodi) November 23, 2024
उन्होंने आगे लिखा, ‘‘‘मुझे एनडीए के हर कार्यकर्ता पर गर्व है, जिन्होंने ज़मीनी स्तर पर काम किया. उन्होंने कड़ी मेहनत की, लोगों के बीच गए और हमारे सुशासन के एजेंडे पर विस्तार से चर्चा की. एनडीए के जनहितैषी प्रयासों की गूंज हर जगह सुनाई देती है!’’
I am proud of every NDA Karyakarta for their efforts on the ground. They worked hard, went among people and elaborated on our good governance agenda.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 23, 2024
उपचुनाव के नतीजों पर पीएम मोदी ने लिखा, ‘‘मैं विभिन्न राज्यों के लोगों को विभिन्न उपचुनावों में एनडीए उम्मीदवारों को आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद देता हूं. हम उनके सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.’’
NDA’s pro-people efforts resonate all over!
I thank people across various states for blessing NDA candidates in the various by-polls held. We will leave no stone unturned in fulfilling their dreams and aspirations.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 23, 2024
4:35 PM : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केरल के वायनाड लोकसभा सीट के उपचुनाव में शनिवार को अपनी जीत सुनिश्चित होने के बाद क्षेत्र की जनता, मां सोनिया गांधी, भाई राहुल गांधी, पति रॉबर्ट वाद्रा तथा साथी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आभार जताया.
उन्होंने कहा कि वे संसद में वायनाड के लोगों की आवाज़ बनने को उत्सुक हैं.
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, प्रियंका गांधी वाड्रा शाम साढ़े चार बजे तक 41,0931 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर निर्णायक बढ़त बनाए हुए हैं.
4:10 PM : निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, 81 सीट वाली झारखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाला झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) 10 सीट जीत ली है और 25 पर आगे चल रही है. कांग्रेस 15 सीट पर आगे चल रही है. भाजपा ने एक सीट जीत ली है और 27 सीट पर आगे चल रही है.
4:05 PM : महायुति की संयुक्त प्रेस वार्ता में मीडिया से बात करते हुए एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के लोगों ने विकास की ओर देखा और हमें वोट दिया. लाडकी बहिन एक गेम चेंजर योजना थी. महाराष्ट्र की महिलाएं ही वह कारक रहीं, जिसने हमें जीत दिलाई. अब हमारी ज़िम्मेदारी और बढ़ गई है. हमें अब और जोश के साथ काम करना होगा.’’
3:38 PM : निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र के लिए 49 सीटों के लिए विजेताओं की घोषणा की है, जिसमें भाजपा ने 18, शिंदे सेना ने 13 और एनसीपी अजित पवार ने 11 सीटें जीती हैं.
शिवसेना (यूबीटी) ने अब तक सिर्फ 1 सीट जीती है — वर्सोवा — और 20 पर आगे चल रही है. कांग्रेस ने भी सिर्फ 1 सीट, अरमोरी में जीत दर्ज की है.
एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने अब तक 3 सीटें जीती हैं — मुंब्रा-कलवा, करमाला और माधा.
3:25 PM : झारखंड चुनाव में जीत बरकरार रखने में हेमंत सोरेन के लिए क्या रहा कारगर, जेएमएम के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक ने भाजपा को कैसे दी मात
#PurePolitics में देखिए बीके सिन्हा, हरीश्वर दयाल और मार्कस बारला के साथ शंकर अर्निमेष की चर्चा
3:05 PM : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति 225 सीटों पर आगे चल रही है.
इस जीत के बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारों से कहा:
‘‘विपक्ष के फर्ज़ी बयानों का प्रचार करने और धर्म के आधार पर मतदाताओं के ध्रुवीकरण के प्रयासों को जनता ने नाकाम कर दिया’’
डिप्टी सीएम ने कहा,‘‘महाराष्ट्र की जनता ने हमें अभूतपूर्व जीत दिलाई है. इससे पता चलता है कि लोग पीएम नरेंद्र मोदी के साथ हैं.’’
पीएम ने जो — ‘एक हैं तो सेफ हैं’ — का नारा दिया था, उसके अनुरूप सभी वर्गों और समुदायों के लोगों ने एकजुट होकर हमें वोट दिया…यह महायुति, सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजित पवार और रामदास अठावले की जीत है, यह एकता की जीत है…’’.
उन्होंने कहा, ‘‘लोगों ने बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना के उत्तराधिकारी के रूप में एकनाथ शिंदे को वैधता दी है.’’
3:00 PM : उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बीच जारी मतगणना के अब तक के रुझान में सात सीट पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और दो पर राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी (सपा) आगे है.
निर्वाचन आयोग के अनुसार, अपराह्न दो बजे तक की मतगणना में मीरापुर में भाजपा की सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) तथा कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, मझवां, कटेहरी और फूलपुर में भाजपा आगे है.
सपा के उम्मीदवारों की करहल और सीसामऊ विधानसभा सीट पर बढ़त बरकरार है.
2:46 PM : झारखंड के सरायकेला निर्वाचन क्षेत्र में चंपई सोरेन 28,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं.
2:30 PM : प्रियंका गांधी के वायनाड सीट पर भारी बढ़त बनाने के बीच उनके आवास के बाहर समर्थकों ने मनाया जश्न.
निर्वाचन आयोग के हालिया आंकड़ों के मुताबिक, गांधी चार लाख वोटों से आगे चल रही हैं.
2:20 PM : मुंबई के अणुशक्ति नगर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवार फहाद अहमद अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी की सना मलिक से पीछे चल रहे हैं.
इसे लेकर उन्होंने ईवीएम पर निशाना साधा है.
एक्स पर उनकी पत्नी स्वरा भास्कर ने कहा,
पूरा दिन वोट होने के बावजूद EVM मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है ? इलेक्शन कमीशन जवाब दे.. @ECISVEEP @SpokespersonECI
अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99% चार्ज मशीने खुली उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आख़िर कैसे ? @NCPspeaks— Swara Bhasker (@ReallySwara) November 23, 2024
2:00 PM : महाराष्ट्र में भाजपा ने घाटकोपर ईस्ट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की, जहां उसके उम्मीदवार पराग शाह ने एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के जाधव राखी हरिश्चंद्र को 34,999 वोटों से हराया.
शिंदे सेना ने भिवंडी ग्रामीण से सेना (यूबीटी) के उम्मीदवार घाटल महादेव अम्बो को हराया, जीत का अंतर 57,962 वोटों का रहा.
अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने निफाड़ और श्रीवर्धन सीटें जीतीं.
1:48 PM : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को कहा कि उनकी प्रमुख पहल ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना’ के कारण ही विधानसभा चुनाव के रुझान महायुति के पक्ष में हैं. शिंदे ने कहा कि राज्य की जनता ने कल्याणकारी योजनाओं का जवाब अपने मतों से दिया है.
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीट पर हुए चुनाव के नतीजों में अब तक आए रुझानों से यह संकेत मिलता है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का गठबंधन ‘महायुति’ राज्य में सत्ता बरकरार रखेगा.
1:42 PM : मुंबई की वडाला विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कालिदास कोलंबकर ने अपनी प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार श्रद्धा जाधव को 24,973 मतों से हराकर जीत बरकरार रखी. कोलंबकर लगातार नौवीं बार जीत हासिल करके राज्य के सबसे वरिष्ठ विधायकों में से एक बन गए हैं.
भाजपा नेता को 66,800 वोट मिले, जबकि मुंबई की पूर्व महापौर जाधव को 41,827 वोट मिले. मतों की गिनती 16 चरण में हुई.
उप-चुनाव में वायनाड सीट से प्रियंका गांधी की बढ़त पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, ‘चुनाव परिणामों से सीखने की ज़रूरत’
1:30 PM : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बरहेट विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गमलियाल हेम्ब्रोम के खिलाफ 12,818 मतों के अंतर की बढ़त बना ली है.
निर्वाचन आयोग के अनुसार, मुख्यमंत्री सोरेन की पत्नी कल्पना पांचवें दौर की मतगणना के बाद गांडेय विधानसभा सीट पर अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं भाजपा उम्मीदवार मुनिया देवी से 3,621 मतों से पीछे हैं.
कल्पना ने इस साल चार जून को उपचुनाव में यह सीट जीती थी, जो झामुमो विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी.
1:15 PM : महाराष्ट्र में पहली जीत भाजपा के कालिदास नीलकंठ कोलंबकर को मिली है, जिन्होंने शिवसेना (यूबीटी) की श्रद्धा श्रीधर जाधव को 24,973 वोटों से हराया.
01:02 PM : महाराष्ट्र में महायुति ने बढ़त बना ली है और 215 सीटों पर आगे चल रही है.
12:54 PM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की जारी मतगणना में सत्तारूढ़ गठबंधन भाजपा नीत महायुति के भारी जीत हासिल करने के संकेतों के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में कोई ‘‘बड़ी साजिश’’ है और ‘‘कुछ गड़बड़’’ लगती है.
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इसमें बड़ी साजिश नजर आ रही है…यह मराठी ‘मानुष’ और किसानों का जनादेश नहीं है.’’
राउत ने कहा, ‘‘हम इसे लोगों का जनादेश नहीं मानते. चुनाव नतीजों में कुछ गड़बड़ है.’’ उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि चुनाव में पैसे का इस्तेमाल किया गया है.
राज्यसभा सदस्य ने प्रश्नात्मक लहज़े में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सभी विधायक कैसे जीत सकते हैं? अजित पवार, जिनके विश्वासघात से महाराष्ट्र नाराज़ है, कैसे जीत सकते हैं?’’
12:44 PM : पंजाब में छब्बेवाल विधानसभा सीट पर AAP उम्मीदवार इशांक कुमार चब्बेवाल ने जीत दर्ज की.
पश्चिम बंगाल के सिताई उपचुनाव में TMC उम्मीदवार संगीता रॉय ने भाजपा के दीपक कुमार रे को 1,30,636 वोटों से हराया — निर्वाचन आयोग
12:40 PM : महायुति की राज्य में वापसी के साथ सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘महाराष्ट्र के मतदाताओं को शानदार जीत के लिए धन्यवाद’
12:30 PM :
यह भी पढ़ें: उपचुनाव: वायनाड में प्रियंका गांधी को बढ़त, उत्तर प्रदेश में भाजपा निकली सपा से आगे
12:20 PM : झारखंड में, INDIA गठबंधन 46 सीटों पर आगे है, जबकि NDA 33 सीटों पर आगे चल रहा है.
12:11 PM : आदित्य ठाकरे के चचेरे भाई और शिवसेना (UBT) के वरुण सरदेसाई वांद्रे ईस्ट में 4,630 वोटों से आगे चल रहे हैं. बाबा सिद्दीकी जिनकी पिछले महीने हत्या कर दी गई थी, उनके बेटे जीशान दूसरे स्थान पर पीछे चल रहे हैं.
मैदान में एक और उम्मीदवार शिवसेना की बागी तृप्ति सावंत हैं — 2015 में इस सीट से शिवसेना विधायक रहे प्रकाश (बाला) सावंत की विधवा — जो MNS के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं, वर्तमान में 11,938 वोटों से पीछे चल रही हैं.
कुल मिलाकर, राज्य में महायुति 216 सीटों पर आगे है, जबकि भाजपा के खाते में 128 सीटें हैं.
12:05 PM : पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल में उपचुनाव के नतीजे
पंजाब:
डेरा बाबा नानक: कांग्रेस की जतिंदर कौर रंधावा आगे चल रही हैं
चब्बेवाल: AAP के डॉ. इशांक कुमार आगे
गिद्दड़बाहा: AAP के हरदीप सिंह डिमी ढिल्लों आगे चल रहे हैं
बरनाला: कांग्रेस के कुलदीप सिंह ढिल्लों काला ढिल्लों आगे
राजस्थान:
झुंझुनू: बीजेपी के राजेंद्र भांबू आगे
रामगढ़: कांग्रेस के आर्यन जुबैर आगे
दौसा: कांग्रेस के दीन दानियाल आगे
देवली-उनियारा: भाजपा के राजेंद्र गुर्जर आगे
खींवसर: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की कनिका बेनीवाल आगे
सलूम्बर: भारत आदिवासी पार्टी के जितेश कुमार कटारा आगे
चोरासी: भारत आदिवासी पार्टी के अनिल कुमार कटारा आगे
उत्तर प्रदेश:
मीरापुर: राष्ट्रीय लोक दल के मिथलेश पाल आगे चल रहे हैं
कुन्दरकी: भाजपा के रामवीर सिंह आगे
गाजियाबाद: बीजेपी के संजीव शर्मा आगे
खैर: बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर आगे
करहल: समाजवादी पार्टी के तेज प्रताप सिंह आगे
शीशामऊ: समाजवादी पार्टी के नसीम सोलंकी आगे
फूलपुर: बीजेपी के दीपक पटेल आगे
कटेहरी: समाजवादी पार्टी की शोभावती वर्मा आगे चल रही हैं
मझावां: भाजपा की शुचिस्मिता मौर्य आगे
11:50 AM : सिक्किम में, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के आदित्य गोले (तमांग) और सतीश चंद्र राय ने क्रमशः सोरेंग-चाखुंग और नामची-सिंघीथांग सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल की.
कर्नाटक, केरल और मध्य प्रदेश में उपचुनाव के नतीजे
कर्नाटक:
शिगगांव: कांग्रेस के पठान यासिर अहमद खान आगे
संदुर: कांग्रेस की ई. अन्नपूर्णा आगे चल रही हैं
चन्नापटना: कांग्रेस के सी.पी. योगीश्वर अग्रणी
केरल:
पालक्कड़: कांग्रेस के राहुल मामकूटथिल आगे चल रहे हैं
चेलक्कारा: सीपीआई (मार्क्सवादी) के यू आर प्रदीप आगे चल रहे हैं
मध्य प्रदेश:
विजयपुर: बीजेपी के रामनिवास रावत आगे
बुधनी: भाजपा के रमाकांत भार्गव आगे
11:30 AM : दक्षिण भारत में गांधी परिवार की जीत जारी है.
रुझानों में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड लोकसभा सीट पर आगे चल रही हैं, जहां भाई राहुल गांधी के इस्तीफे के कारण उपचुनाव कराना पड़ा था. यह प्रियंका का पहला चुनावी मुकाबला है.
कर्नाटक के चन्नपटना में कांग्रेस के सी.पी. योगीश्वर जेडीएस के निखिल कुमारस्वामी से आगे हैं; शिगगांव में पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के बेटे भरत कांग्रेस के पठान यासिर अहमदखान से पीछे चल रहे हैं; और संदूर में कांग्रेस पार्टी की ई. अन्नपूर्णा भाजपा के बंगारा हनुमंथा से आगे हैं.
यह भी पढ़ें: वायनाड लोकसभा उपचुनाव: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा एक लाख से अधिक मतों से आगे
11:16 AM : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को बारामती सीट पर बढ़त, उनके समर्थकों ने मनाया जश्न
11:01 AM : वायनाड से कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा अपने दिल्ली आवास पर पहुंचीं
10:43 AM : महाराष्ट्र में महायुति के आधे से अधिक सीटें जीतने के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ‘‘यह महाराष्ट्र की जनता का निर्णय नहीं हो सकता. हम जानते हैं कि महाराष्ट्र की जनता क्या चाहती है.’’
10:25 AM : झारखंड में इंडिया ब्लॉक बहुमत के करीब है. राज्य की 81 सीटों में से 52 पर गठबंधन आगे चल रहा है.
10:00 AM : केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए भी मतगणना जारी है. यहां कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा 5,672 वोटों से आगे चल रही हैं.
कांग्रेस के गढ़ वायनाड में प्रियंका, भाजपा की नव्या हरिदास और वामपंथी उम्मीदवार सत्यन मोकेरी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.
9:30 AM : झारखंड में विपक्षी इंडिया गठबंधन ने 28 सीटों पर बढ़त बना ली है, जबकि एनडीए 23 सीटों पर आगे है — सीएनएन न्यूज़ 18
9:17 AM : झारखंड में भाजपा नीत एनडीए 15 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक 8 सीटों पर आगे है — सीएनएन न्यूज़ 18
9:02 AM : निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के शुरुआती रुझानों के अनुसार, महाराष्ट्र की एक सीट वडाला में भाजपा आगे चल रही है; सिन्नर में एनसीपी आगे चल रही है और शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना दो सीटों जलगांव ग्रामीण और बुलढाणा में आगे चल रही है.
चुनाव के नतीजों पर देखें दिप्रिंट का विश्लेषण और लाइव अपडेट:
8:47 AM : शुरुआती रुझानों के मुताबिक, शिवसेना, एनसीपी और महायुति गठबंधन में भाजपा क्रमशः 2, 1 और 1 सीट पर आगे चल रही हैं — ECI
8:30 AM : शुरुआती रुझानों के मुताबिक, महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति 17 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि विपक्षी महा विकास अघाड़ी 11 सीटों पर आगे चल रही है — CNN-News18
08:11 AM: झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने शुक्रवार रात निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मतगणना केंद्रों के दो किलोमीटर के दायरे में इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने की मांग की.
झामुमो ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर अन्य राज्यों के इलेक्ट्रॉनिक विशेषज्ञों को यहां तैनात किए जाने का आरोप लगाया है. झामुमो ने मतगणना केंद्रों के पास इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की भी मांग की.
झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में दावा किया, ‘‘हमें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि भाजपा ने मतगणना केंद्रों के बाहर अन्य राज्यों से बुलाये गए इलेक्ट्रॉनिक विशेषज्ञों को तैनात किया है. यह एक गंभीर मामला है.’’
08:00 AM: झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी.
07:50 AM: सरायकेला खरसावां: झारखंड में मुख्यमंत्री के चेहरे की बात पर सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने कहा, ‘‘भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है. इसका फैसला पार्टी करेगी और फिर विधायकों के बीच चर्चा होगी…’’
7:45 AM: महाराष्ट्र चुनाव के लिए अधिकांश एग्जिट पोल्स ने महा विकास अघाड़ी (एमवीए) पर सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति की आरामदायक जीत की भविष्यवाणी की है. एग्जिट पोल ने महायुति के लिए 45% से अधिक और एमवीए के लिए 41% वोट शेयर की भविष्यवाणी की है. उनके अनुसार, भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी.
वहीं, झारखंड के लिए पोलस्टर्स में मतभेद थे, जिसमें से एक ने इंडिया ब्लॉक को स्पष्ट बहुमत दिया, दो अन्य ने एनडीए को बहुमत दिया और अन्य दो ने त्रिशंकु सदन की भविष्यवाणी की.
7:30 AM: मतदान के अलावा, महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों में 2019 की तुलना में अधिक मूल्य की जब्ती भी देखी गई. 18 नवंबर तक, चुनाव आयोग ने सामूहिक रूप से अनुमानित 858 करोड़ रुपये की नकदी, शराब, ड्रग्स और कीमती वस्तुएं जब्त की थीं — जो 2019 के विधानसभा चुनावों में दर्ज की गई जब्ती से सात गुना अधिक है.
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों से पता चलता है कि महाराष्ट्र और झारखंड दोनों में मतदान 2019 के विधानसभा चुनावों की तुलना में अधिक था, जो क्रमशः 65.02 प्रतिशत और 67.55 प्रतिशत था.