scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमराजनीतिजम्मू एवं कश्मीर में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान

जम्मू एवं कश्मीर में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान

जम्मू कश्मीर में पंचायत के पहले चरण का मतदान भारी सुरक्षा के बीच हो रहा है. जम्मू में वोटिंग केंद्रों पर भीड़ है.

Text Size:

जम्मू/श्रीनगर:  जम्मू एवं कश्मीर में शनिवार को कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है. मतदान की प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू हुई और दोपहर दो बजे तक रहेगी.

घाटी में मतदान केंद्रों के बाहर कुछ ही मतदाता देखे गए जबकि जम्मू क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग मतदान के लिए आ रहे हैं.

राज्य के पांच ज़िलों में से सात जम्मू में, छह घाटी में और दो लद्दाख में हैं, जहां चुनाव हो रहे हैं.

राज्य में कुल 3,296 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 1,303 घाटी में जबकि 1,993 जम्मू में है.

जम्मू में शनिवार को डोडा, रामबान, राजौरी, किश्तवाड़, कठुआ, सांबा और जम्मू ज़िलों में, जबकि घाटी के बारामूला, कुपवाड़ा, बांदीपोरा, गांदरबल, बडगाम और श्रीनगर ज़िलों में चुनाव हो रहे हैं.

मतदान आज लद्दाख के लेह और कारगिल ज़िलों में भी हो रहा है.

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) शालीन काबरा ने कहा कि पहले चरण के तहत 420 सरपंच पदों के लिए और 1,845 पंच पदों के लिए 5,585 उम्मीदवार आमने-सामने हैं.

उन्होंने कहा कि 85 सरपंचों और 1,676 पंचों को पहले ही निर्विरोध चुन लिया गया है.

share & View comments