कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आज 8वें यानि आखिरी चरण के मतदान के साथ काफी गहमागहमी भरा चुनाव खत्म हो जाएगा. कोरोनावायरस संक्रमण के तेजी से फैलाव के बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के इस आखिरी चरण के तहत राज्य की 35 सीटों पर बृहस्पतिवार सुबह 7 बजे से मतदान चालू हो गया है. काफी एहतियात के बरतते हुए वोटरों को लाइन में खड़े अपनी बारी का इंतजार करते देखा गया.
Voters queue up outside a polling booth in Shantiniketan, Bolpur; polling for the eighth and last phase of #WestBengalPolls will commence at 7 am today. pic.twitter.com/jIBvZqvt8c
— ANI (@ANI) April 29, 2021
इस चरण में 84 लाख से ज्यादा मतदाता विधानसभा की 35 सीटों पर 283 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.
अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गईं. निर्वाचन आयोग ने हालांकि सुरक्षा के सभी इंतजाम किए है लेकिन इसके बावजूद संक्रमण फैलने की चिंता बनी हुई हैं.
राज्य में बुधवार को एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 17,207 मामले दर्ज किए गए जबकि 77 और लोगों ने दम तोड़ दिया.
पूर्व के चरणों में हुई हिंसा, खासकर चौथे चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार में पांच लोगों की मौत के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिये केंद्रीय बलों की कम से कम 641 कंपनियों की तैनाती की गई है 224 कंपनियां सिर्फ बीरभूम जिले में तैनात की गई हैं.
मुर्शिदाबाद और बीरभूम की 11-11 विधानसभा सीटों, मालदा की छह और कोलकाता की सात विधानसभा सीटों के लिये 11860 मतदान केंद्र पर मत डाले जा रहे हैं.
सभी निगाहें तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल पर हैं जो निर्वाचन आयोग की कड़ी निगरानी में हैं.
निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि मंडल को शुक्रवार शाम सात बजे तक निगरानी में रखा गया है क्योंकि राज्य में मुख्य निर्वाचन अधिकारी को उनके खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं.
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता को 2019 के लोकसभा चुनावों और 2016 के विधानसभा चुनावों के दौरान भी ऐसी ही निगरानी में रखा गया था.
मतदान शाम 6.30 बजे तक होगा.
294 सदस्यीय राज्य विधानसभा का चुनाव 27 मार्च को आरंभ हुआ था. मतों की गिनती दो मई को होगी.
मोदी ने कोरोना से बचाव के साथ लोगों से मतदान की अपील की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में लोगों से कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देश का पालन करते हुए अपने मताधिकार का उपयोग करने और लोकतंत्र के इस उत्सव को समृद्ध बनाने का आह्वान किया.
मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘आज पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 के आखिरी दौर का मतदान हो रहा है. मैं लोगों से आह्वान करता हूं कि वे कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए मतदान करें और लोकतंत्र के उत्सव को समृद्ध करें.’
(भाषा के इनपुट्स के साथ)