scorecardresearch
Wednesday, 8 May, 2024
होमराजनीति'Villain' या नहीं? ED पर हमले की घटना के बाद भी TMC क्यों नहीं छोड़ रही पार्टी नेता शाहजहां शेख का साथ

‘Villain’ या नहीं? ED पर हमले की घटना के बाद भी TMC क्यों नहीं छोड़ रही पार्टी नेता शाहजहां शेख का साथ

शेख अतीत में चुनावी रूप से टीएमसी के लिए उपयोगी साबित हुए हैं, लेकिन संदेशखली में शेख के आवास पर छापा मारने गए ईडी अधिकारियों पर हमले के बाद पार्टी ने प्रतीक्षा करें और देखें की रणनीति अपनाई है.

Text Size:

कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हमला किया गया, उनके बटुए चोरी किए गए, लैपटॉप छीन लिया गया – पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में शनिवार को सामने आए इन दृश्यों ने इस साल के अंत में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और केंद्रीय एजेंसियों के बीच खींचतान को फिर से सुर्खियों में ला दिया है.

पिछले सप्ताहांत, टीएमसी संयोजक और नेता शाहजहां शेख के संदेशखली स्थित आवास पर कथित राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में छापेमारी के दौरान ईडी के तीन अधिकारी घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घटना के करीब 48 घंटे बाद पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने सोमवार को कोलकाता में एक सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान बिना किसी का नाम लिए इस घटना के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था को लेकर नकारात्मक अभियान चल रहा है. मुझे बदनाम करने के लिए वे बंगाल को बदनाम कर रहे हैं, यह ठीक नहीं है. सेरामपुर पुलिस स्टेशन को गृह मंत्रालय (गृह मंत्रालय) द्वारा सर्वश्रेष्ठ आंका गया था और कोलकाता सबसे सुरक्षित शहर है.”

इस बीच टीएमसी नेताओं का पार्टी पर लग रहे आरोपों पर जवाब देना जारी है.

टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने दिप्रिंट से बात करते हुए कहा, “एक घटना घटी, लेकिन हमें नहीं पता कि शाहजहां शेख का क्या कहना है. वह इस घटना में विलन हो भी सकते है और नहीं भी. हमें नहीं पता कि उनके खिलाफ ईडी के क्या आरोप हैं. न ही हमें यह पता है कि ईडी के आरोपों पर शेख की प्रतिक्रिया क्या है. हम केवल इतना जानते हैं कि ईडी सुबह-सुबह शेख के आवास पर पहुंची और उनके घर का ताला तोड़ने की कोशिश की. इससे ग्रामीण नाराज हो गए और फिर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घट गई. हम हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं.”

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा, “जब तक हम कहानी में शाहजहां शेख का पक्ष नहीं जान लेते, तब तक हम टिप्पणी नहीं कर सकते… हम एकतरफा कहानी नहीं गढ़ सकते हैं. हम किसी व्यक्ति को बोलने का मौका दिए बिना उसे बुरा नहीं कह सकते…पार्टी पूरे मामले पर कड़ी नजर रख रही है.”

ईडी ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उसने हत्या के प्रयास, ड्यूटी पर लोक सेवकों पर हमला, दंगा और अन्य अनुसूचित अपराधों के लिए नज़ात पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की थी, लेकिन पश्चिम बंगाल पुलिस ने “ज्यादातर जमानती और गैर-अनुसूचित अपराधों” के तहत एफआईआर दर्ज की थी. इसमें कहा गया है कि एफआईआर की कॉपी ईडी के साथ साझा नहीं की गई है.

तृणमूल के उत्तर 24 परगना जिले के अध्यक्ष और मंत्री पार्थ भौमिक ने दिप्रिंट से बात करते हुए कहा, “ईडी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि उन्होंने शाहजहां शेख के घर पर छापा क्यों मारा, हमें ईडी से कोई बयान नहीं मिला है. हमारी पार्टी, हमारे नेताओं ने हमेशा केंद्रीय एजेंसियों के साथ सहयोग किया है और जब भी बुलाया गया, उनके सामने उपस्थित हुए हैं.”

घटना के बाद सप्ताहांत में सामने आए एक असत्यापित ऑडियो संदेश में, शाहजहां ने कथित तौर पर कहा, “उन्हें लगता है कि वे मुझे फंसाकर टीएमसी के लिए मुश्किल खड़ी कर पाएंगे. यह नहीं होने वाला है. मुझे फंसाया जा रहा है. ईडी और सीबीआई से मत डरो. तृणमूल कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के लिए अपना काम जारी रखना चाहिए. हमें याद रखना चाहिए कि ममता बनर्जी ने हमारा और हमारे परिवारों का किस तरह ख्याल रखा.” यह क्लिप अब वायरल हो गई है. दिप्रिंट ने इस क्लिप की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की है.

नाम न छापने की शर्त पर दिप्रिंट से बात करते हुए, एक टीएमसी नेता ने कहा कि ईडी शेख के पीछे पड़ी है, यह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का चुनाव से पहले संदेशखली में पैठ बनाने के लिए उन्हें गिरफ्तार करने का तरीका है, जो गैर-टीएमसी पार्टियों के लिए सीमा से बाहर है.

उन्होंने कहा कि जिला नेतृत्व शेख के संपर्क में है और उनके पीछे है. “जब तक शेख संदेशखाली में हैं, टीएमसी को बशीरहाट और बंगाण लोकसभा सीटों के लिए अपने चुनावी लाभांश के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. हम उनके संपर्क में हैं.”

संदेशखाली बशीरहाट लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है और बगल में बनगांव है जहां भी उनका प्रभाव माना जाता है.

इस बीच, भाजपा ने घटना की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से जांच कराने की मांग करते हुए कलकत्ता हाई कोर्ट का रुख किया है. मामले की सुनवाई गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश की पीठ के समक्ष होगी.

कलकत्ता एचसी के बाहर सोमवार को मीडिया से बात करते हुए विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने कहा, “हम सभी जानते हैं कि शाहजहां शेख के बांग्लादेश से कैसे संबंध हैं, उसने वहां राशन की तस्करी की है. अगर वह वहां भाग भी गए तो केंद्र सरकार उन्हें खोज निकालेगी.”

शेख के भाई शेख आलमगीर ने दिप्रिंट को बताया कि उन्हें अपने भाई के ठिकाने के बारे में नहीं पता. “मैं उनसे संपर्क नहीं कर पाया हूं. घटना वाले दिन वह अपना फोन घर में छोड़कर बाहर चले गए थे. हम घर पर नहीं थे. मैं अपने परिवार के साथ बाहर घूमने गया था क्योंकि हमारे बच्चों की परीक्षाएं ख़त्म हो चुकी थीं.”

हालांकि, टीएमसी के संदेशखाली विधायक सुकुमार महता ने दिप्रिंट को बताया कि शाहजहां के वकील ईडी के संपर्क में हैं और उन्होंने केंद्रीय एजेंसी के साथ सहयोग का आश्वासन दिया है. “जो घटना घटी, उससे ग्रामीण चिंतित हो गए और उन्होंने जवाबी कार्रवाई की. अगर वे यहां वापस आते हैं, तो दोबारा पुनरावृत्ति नहीं होगी, हम इसकी गारंटी देते हैं.”


यह भी पढ़ें: कौन हैं कलकत्ता हाईकोर्ट के जज अभिजीत गंगोपाध्याय, जिन्होंने कोर्ट रूम से एक वकील को गिरफ़्तार करवा दिया


कौन हैं शाहजहां शेख

जुलाई 2023 के पंचायत चुनावों में, टीएमसी ने संदेशखाली I और संदेशखाली II दोनों में जीत हासिल की थी – दोनों उत्तर 24 परगना जिले के बासीरहाट उपखंड के अंतर्गत आते हैं, जो निर्विरोध है और कहा जाता है कि इस जीत के पीछे शेख का हाथ था. कथित तौर पर उनके दबदबे ने सांसद नुसरत जहां को 2019 में बशीरहाट लोकसभा सीट सुरक्षित करने में भी मदद की थी.

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, टीएमसी के मजबूत नेता, अब 53 वर्ष के हैं, 1990 के दशक में छोटे-मोटे काम करते थे, जैसे कि ट्रेकर ड्राइवर, सब्जी विक्रेता और यहां तक कि ईंट भट्टे पर भी काम करते थे.

शेख ने 2006 में अपने चाचा मोस्लेम शेख, जो सीपीआई (एम) के कद्दावर नेता और पूर्व पंचायत प्रधान थे, के नक्शेकदम पर चलते हुए राजनीति में प्रवेश किया. रिपोर्टों के मुताबिक, शेख आगे चलकर जिला परिषद सदस्य बनेंगे.

2013 में, उन्होंने पाला बदल लिया और सत्तारूढ़-टीएमसी में शामिल हो गए. उन्हें मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के करीबी होने के लिए जाना जाता है, जिन्हें ईडी ने कथित राशन घोटाले में अक्टूबर में गिरफ्तार किया था.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस का कहना है कि शेख के खिलाफ हत्या सहित कई मामले हैं, लेकिन टीएमसी नेता हर बार अभियोजन से बचते रहे हैं.

(संपादन: अलमिना खातून)
(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: भीड़ का घेरना और पिटाई – ED पर हमला पहला नहीं, केंद्रीय एजेंसियों के साथ बंगाल में पहले भी हो चुका है ऐसा


 

share & View comments