scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिचमकी बुखार : सांसद पशुपति पारस से नाराज गांव वालों ने विधायक को लगाई फटकार

चमकी बुखार : सांसद पशुपति पारस से नाराज गांव वालों ने विधायक को लगाई फटकार

हरिवंशपुर गांव के लोगों ने लालगंज के विधायक राज कुमार शाह के खिलाफ नारे लगाए. शाह गांव वालों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने गए थे.

Text Size:

नई दिल्ली : वैशाली (लालगंज) से एलजेपी विधायक हैं राजकुमार शाह. रविवार को वे क्षेत्र के हरिशंकरपुर गांव दौरा करने पहुंचे. विधायक गांव में प्रवेश किए ही थे कि गांव वालों ने उनका विरोध शुरू कर दिया. राजकुमार के खिलाफ नारे लगने लगे. बता दें, गांव वालों ने केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान और विधायक के गायब होने के पोस्टर लगवाए थे.

बिहार के हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद पशुपति कुमार पारस और विधायक राजकुमार साह रविवार को चमकी बुखार से ग्रसित हरिवंशपुर गांव पहुंचे. गांव वालों का गुस्सा दोनों प्रतिनिधियों पर फुट पड़ा. हरिवंशपुर गांव में चमकी बुखार से काफी लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन अबतक कोई जनप्रतिनिधि गांव वालों का हाल-चाल जानने नहीं आया था.

हरिवंशपुर गांव के लोगों ने लालगंज के विधायक राज कुमार शाह के खिलाफ नारे लगाए. शाह गांव वालों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने गए थे. रविवार को विधायक जब गांव पहुंचे तो लोगों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया और कुछ देर के लिए बंधक भी बना लिया.

आपको बता दें, हाजीपुर से सटे मुजफ्फरपुर जिले में चमकी (दिमागी बुखार, इनसेफ्लाइटिस) बुखार से ग्रामीण त्रस्त हैं. और बच्चों की लगातार मौतें हो रही हैं. श्रीकृष्ण मेडिकल हॉस्पिटल (मुजफ्फरपुर ) में अभी भी बच्चों का इलाज चल रहा है और 150 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है.

इस चिकित्सालय में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंच चुके हैं. और हर संभव मदद का आश्वासन दे चुके हैं. हालांकि, जमीनी स्तर पर अभी कोई बहुत बड़ा सुधार होता नहीं दिख रहा और बच्चों की मौतें रुक नहीं रही है.

share & View comments