scorecardresearch
Saturday, 18 May, 2024
होमराजनीतिजीत की हैट्रिक पर बोले केजरीवाल- दिल्ली वालों ने 21वीं सदी की राजनीति का रास्ता तय किया

जीत की हैट्रिक पर बोले केजरीवाल- दिल्ली वालों ने 21वीं सदी की राजनीति का रास्ता तय किया

इस दौरान उन्होंने प्रतीकों पर बोलते हुए कहा कि ये दिल्ली की जीत नहीं बल्कि भारत माता और पूरे देश की जीत है. साथ ही उन्होंने कहा कि आज मंगलवार है और उन्हें हनुमान जी ने ये जीत दिलाई है.

Text Size:

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिल रही भारी बढ़त पर कहा कि इस तरह की राजनीति देश के लिए बहुत शुभ चीज़ है और यही राजनीति हमें 21वीं सदी में ले जा सकती है.

ये ख़बर लिखे जाने के समय आम आदमी पार्टी (आप) कुल 70 में से 63 सीटों पर आगे चल रही है. इसी के साथ ये साफ़ हो गया कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली में तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं.

दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित आप के ऑफ़िस से अपने संबोधन की शुरुआत में उन्होंने कहा, ‘दिल्ली वालों, गज़ब कर दिया आपने! मैं सभी दिल्लीवासियों को तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने तीसरी बार अपने बेटे पर भरोसा किया. ये मेरी जीत नहीं, सभी दिल्ली वासियों की जीत है.’

उन्होंने ये भी कहा कि ये दिल्ली के हर उस परिवार की जीत है जिसने उन्हें उनका बेटा समझ के वोट दिया. उन्होंने पार्टी के कामों को गिनाते हुए कहा कि ये हर उस परिवार की जीत है जिसे 24 घंटे बिजली, बच्चों को अच्छी शिक्षा, मुफ्त इलाज मिलने लगा है.

इसी बाद उन्होंने ये कहा कि दिल्ली के लोगों ने एक नई राजनीति को जन्म दिया है जिसका नाम काम की राजनीति है. सीएम ने कहा, ‘दिल्ली के लोगों ने संदेश दे दिया है कि वोट उसी को मिलेगा जो स्कूल और मोहल्ला क्लिनिक बनवाएगा, जो 24 घंटे और सस्ती बिजली देगा, घर-घर मुफ्त पानी देगा, सड़कें बनवाएगा.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इस दौरान उन्होंने प्रतीकों पर बोलते हुए कहा कि ये दिल्ली की जीत नहीं बल्कि भारत माता और पूरे देश की जीत है. साथ ही उन्होंने कहा कि आज मंगलवार है और उन्हें हनुमान जी ने ये जीत दिलाई है. उन्होंने कहा, ‘प्रभु से काम है कि अगले पांच साल भी ऐसे ही रास्ता दिखाए और हम सब दिल्ली परिवार के दो करोड़ लोग मिलके दिल्ली को और अच्छा और सुंदर शहर बना सकें.’

इस दौरान उन्होंने अपनी परिवार की भी तारीफ़ करते हुए कहा कि उनके परिवार ने ख़ूब सपोर्ट किया और ये भी बताया कि इस जीत के दिन ही उनकी पत्नी का जन्मदिन भी है. अपनी बात का अंत उन्होंने ये कहते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों ने ख़ूब सीटें दीं, सब मिलके मेहमत करेंगे.

आपको बता दें कि भाजपा को आधा दर्जन के करीब और कांग्रेस को शून्य सीटों की संभावना है. ज़्यादातर सीटों पर कांग्रेस की ज़मानत भी जब्त हो गई है.

share & View comments