सहसपुर, उत्तराखंड: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में एक हफ्ते से कम का समय बचा है. कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता लोगों से वोट मांगने के लिए सड़क पर उतर आए हैं.
रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने सुहासपुर में एक रैली को संबोधित किया और घर-घर जाकर लोगों से पार्टी को वोट देने की गुजारिश की, कुछ दिनों पहले उत्तराखंड में पीएम की रैली खराब मौसम की वजह से रद्द करनी पड़ी थी.
जैसे ही नड्डा डोर-टू-डोर पहुंचे, कैंपेन का गाना चारों ओऱ बजता सुनाई दिया जिसमें एकबार फिर भाजपा को एक और मौका देने की बात कही गई. गाने के बोल कुछ इस तरह से हैं, ‘अयोध्या को सजाया है, काशी को भी सजाया है अब उत्तराखण्ड को सजाएंगे. जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे.
इससे पहले उत्तराखंड के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी के कारण चुनाव प्रचार रद्द कर दिया गया था. उम्मीद है कि सोमवार को नड्डा बागेश्वर में एक रैली को संबोधित करेंगे.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और पिछले हफ्ते देहरादून में वर्चुअल रैली की. उन्होंने 2 फरवरी को पार्टी का घोषणापत्र भी जारी किया था, जिसमें पार्टी ने एलपीजी की कीमतों पर एक कैप लगाने, नई नौकरियों के अवसर और रोजगार में महिलाओं को प्राथमिकता देने का वादा किया है.
कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने भी रैली को संबोधित किया और 5 फरवरी को हरिद्वार में हर की पौड़ी का दौरा किया.
(इसको अंग्रेज़ी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)