लखनऊ : पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने योगी सरकार पर ब्राह्मणों की उपेक्षा का आरोप लगाया है. दिप्रिंट से बातचीत में जितिन ने कहा है जब से योगी सरकार यूपी में बनी है तब से लगातार ब्राह्मणों की उपेक्षा हो रही है. चाहे सरकार के अंदर मंत्रालय के बंटवारे में हो या ब्यूरोक्रेसी में. यहां तक की मुख्यमंत्री के कार्यालय व उनके आसपास भी कुछ विशेष जाति के लोगों को तवज्जो दी जा रही है, ब्राह्मणों को नजरंदाज किया जा रहा है.
जितिन का ये बयान ऐसे समय में आया है जब योगी सरकार पर विपक्ष लगातार अपने लोगों को बचाने का आरोप लगा रहा है. हाल ही चिन्मयानंद का मामला हो या पिछले दिनों विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का, विपक्षी दलों के कुछ नेताओं का मानना है कि दोनों को एक विशेष जाति के होने के कारण बचाया जा रहा है. सपा के एमएलसी सुनील सिंह साजन ने तो यहां तक कह दिया था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के क्षत्रिय होने के कारण तमाम पदों पर दूसरी जाति वालों को नजरंदाज किया जा रहा है.
Former Minister & Congress leader @JitinPrasada has alleged that Yogi Government is continously ignoring Brahmans in UttarPradesh.Prasada has given the examples in ministerial births, bureaucracy & party organization. @ThePrintIndia @ThePrintHindi pic.twitter.com/JSDFw31h1v
— Prashant Srivastava (@Prashantps100) September 26, 2019
यह भी पढ़ेंः बुलंदशहर हिंसा के मुख्य आरोपी योगेश राज को मिली जमानत
‘वोट के बदले कुछ नहीं दिया’
जितिन प्रसाद के मुताबिक 2017 यूपी चुनाव व हाल ही के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को ब्राह्मणों ने जमकर वोट किया लेकिन उसके बदले उन्हें कुछ नहीं मिला. हाल ही में योगी सरकार के कैबिनेट रिसफल में भी ब्राह्मणों को तवज्जो नहीं दी गई. वहीं ब्योरोक्रेसी में भी अहम पद ब्राह्मणों को नहीं दिए जा रहे हैं. जितिन के मुताबिक, ब्राह्मणों में इस बात को लेकर रोष है. वहीं दूसरी जाति के लोग भी हैरान हैं कि सरकार में बस कुछ ‘खास’ लोगों की ही चल रही है. सरकार से लेकर ब्यूरोक्रेसी तक का यही हाल है. वहीं चिन्मयानंद के मामले में जितिन का कहना है कि इस मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच होनी चाहिए और पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए.
‘जनसंख्या नियंत्रण पर कड़े स्टैंड की जरूरत’
जितिन प्रसाद इन दिनों जनसंख्या नियंत्रण पर भी मुखर हैं. दिप्रिंट से बातचीत में उन्होंने कहा कि ये बेहद अहम मुद्दा है. वह जनता के बीच इसे लेकर जा रहे हैं. यूपी में तो ये मुद्दा बेहद अहम है. जिस तरह से यूपी की आबादी बढ़ रही है उसमें लोगों के बीच जाकर जागरू करना बेहद जरूरी है. जितिन से जब पूछा गया कि उनकी पार्टी का इस पर स्टैंड क्या है तो उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण सबसे जुड़ा मुद्दा है. कांग्रेस तो पहले भी इस मुद्दे के साथ रही है. ये मुद्दा हमारा मुद्दा है.
यह भी पढ़ेंः चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली छात्रा गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
‘यूपी चीफ आलाकमान जिसे चाहे बनाए’
वहीं कांग्रेस के यूपी को लेकर तैयार हो रहे प्लान के बारे में जितिन का कहना है कि पार्टी फिलहाल संगठन को मजबूत करने पर फोकस कर रही है. यूपी प्रभारी के तौर पर प्रियंका गांधी काफी एक्टिव हैं. वहीं वह प्रदेश अध्यक्ष की रेस में हैं या नहीं इस पर उनका कहना था कि आलाकमान जो तय करेगा वह उन्हें मंजूर होगा. फिलहाल वह जनता से जुड़े अहम मुद्दे लेकर सबके बीच जाने की तैयारी कर रहे हैं. जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर व ब्राह्मणों की जा रही उपेक्षा को लेकर यूं ही मुखर रहेंगे.