scorecardresearch
Thursday, 28 March, 2024
होमराजनीतिशहरों के नाम बदलने पर यूपी के मंत्री राजभर ने कहा, भाजपा अपने मुस्लिम नेताओं के नाम बदले

शहरों के नाम बदलने पर यूपी के मंत्री राजभर ने कहा, भाजपा अपने मुस्लिम नेताओं के नाम बदले

Text Size:

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने शहरों के नाम बदलने को असल मुद्दों से भटकाने के लिए नाटक करार दिया.

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इलाहाबाद और फैजाबाद का नाम बदलने पर सरकार में सहयोगी नाराज हो गए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार में केंद्रीय मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने शहरों के नाम बदले जाने पर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने शहरों के नाम बदलने को असल मुद्दों से भटकाने के लिए नाटक करार दिया.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राजभर ने कहा- ‘भाजपा ने मुगलसराय और फैजाबाद का बदल दिया. वो कहते हैं कि ये नाम मुगलों के नाम पर रखे गए थे. मगर उनके राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, यूपी कैबिनेट मिनिस्टर मोहसिन रजा, ये भाजपा के तीन मुस्लिम चेहरे हैं, पहले उनके नाम बदला जाए.’

उन्होंने आगे कहा,’ये सभी नाटक उस समय किया जाता है जब पिछड़े और शोषित वर्ग अपने अधिकार की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद करते हैं, उनका ध्यान भटकाने के लिए ऐसा किया जाता है. मुस्लिमों ने जो चीजें दी हैं वो किसी और ने नहीं दी हैं. क्या हम जीटी रोड हटा सकते हैं? लाल किला किसने बनवाया? ताज महल किसने बनवाया?’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इलाहाबाद और फैजाबाद जिलों का नाम बदलने की घोषणा की थी. अब इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किया गया है, वहीं फैजाबाद का नाम अयोध्या करने का ऐलान किया गया है.

आपको बता दें इससे पहले शुक्रवार को भाजपा विधायक संगीत सोम ने मुजफ्फरनगर का नाम बदले जाने की बात कही थी.

बीजेपी विधायक संगीत सोम ने इस संबंध में कहा, ‘अभी बहुत से शहरों के नाम बदले जाने हैं. मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर लोगों की पहले से ही मांग है. मुजफ्फरनगर नाम एक नवाब मुजफ्फर अली ने किया था. लोगों की सदियों से मांग है कि इसका नाम लक्ष्मीनगर किया जाए.’

उन्होंने आगे कहा, ‘मुगलों ने यहां की संस्कृति को मिटाने का काम किया है. खासतौर से हिंदुत्व को मिटाने का काम किया है. हम लोग उस संस्कृति को बचाने के लिए काम कर रहे हैं. बीजेपी उसपे आगे बढ़ेगी.’

share & View comments