scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिUP ब्लॉक प्रमुख चुनावों में हिंसा पर बोले अखिलेश- BJP लगातार गुंडागर्दी में शामिल, बहनों को किया बेआबरू

UP ब्लॉक प्रमुख चुनावों में हिंसा पर बोले अखिलेश- BJP लगातार गुंडागर्दी में शामिल, बहनों को किया बेआबरू

सपा प्रमुख ने कहा कि लोकतंत्र में इतना नंगा नाच किसी सरकार ने नहीं किया है, जितना कि भाजपा ने किया है. इतनी गुंडागर्दी जिसकी कोई कल्पना नहीं की जा सकती. 

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनावों को लेकर हुई हिंसा पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने इस दौरान महिलाओं के साथ हुई बदसलूकी पर भाजपा को निशाने पर लिया. अखिलेश ने कहा सीएम योगी योगी नहीं हैं. कोई योगी जनता को इस तरह दुख नहीं देता है. सपा प्रमुख ने ये बातें प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही.

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी लगातार गुंडागर्दी में शामिल रही है. हमारी बहनों को बेआबरू और अपमानित किया गया. इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. यह महज ब्लॉक अध्यक्ष चुनाव जीतने के लिए किया गया. उनका जश्न लोकतंत्र के मजाक पर आधारित था.

लखीमपुर में जो बहनों के साथ हुआ उसकी बाकायदा रिकार्डिंग है. कौन उनके कपड़े छीन रहे थे. दोनों बहनें मुझसे मिलीं.

सपा प्रमुख ने कहा लखीमपुर में महिला के साथ जो कुछ भी हुआ वह शर्मनाक है. मैं उन महिलाओं से मिला और उन्हें उनके साथ खड़े रहने का भरोसा दिया है. लोकतंत्र में इतना नंगा नाच किसी सरकार ने नहीं किया है, जितना कि भाजपा सरकार ने किया है. इतनी गुंडागर्दी जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता था.

उन्होंने कहा कि जो लोग सपना दिखा रहे थे कि उत्तर प्रदेश को एक अच्छे रास्ते पर ले जाएंगे उन्होंने यूपी के साथ कैसा व्यवहार किया. केवल इसलिए कि ब्लॉक प्रमुख उनका बन जाए.

अखिलेश ने कहा इन चुनावों में पैसा चला, झूठे मुदमे चले, लोगों को गंभीर धाराओं में घर पर रहना पड़ा. लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा के खुशी मनाई जा रही थी. लड्डू खा रहे हैं, खुशी मना रहे. ये योगी नहीं हो सकते. अगर कोई योगी होता शायद जनता को इतना दुख नहीं देता.

अगर कोई पर्चा दाखिल करने गया तो प्रशासन ने पूरा इंतजाम किया कि उसे कैसे छीना जाय. हमारी बहनों के कपड़े खींचे गए.

अखिलेश ने कहा कि इटावा के एसपी ने जिले की कानून व्यवस्था खराब करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष, विधायक कार्यकर्ता का नाम लिया. जहां नहीं जीत सकते थे चुनाव सोचिए वहां बराबर करके जीत लिया. इसका संज्ञान कौन ले. एसपी सिटी झापड़ खा जाएं.

सपा प्रमुख ने कहा कि उन्नाव में पत्रकार पिटे हैं. प्रदेश के दूसरे हिस्सों में पत्रकार पिटे. इस सरकार को उसकी परवाह नहीं है. जो ऊंची कुर्सियों पर बैठे हैं वे लोकतंत्र की धज्जियां उड़ने पर बधाई  दे रहे हैं इससे ज्यादा शर्मनाक बात और कुछ हो नहीं सकती. अखिलेश का इशारा अमित शाह और पीएम मोदी पर जिन्होंने इन चुनावों में योगी को जीत पर बधाई दी.

अखिलेश यादव ने कहा कि ये सब जनता ने देखा है. समय आने पर जनता हिसाब-किताब करेगी, आने वाले समय में बीजेपी को सबक सिखाएगी.

अखिलेश ने कहा भाजपा की सरकार ने कोरोना के आकड़ें छुपाए हैं. सही आंकड़ों का पता नहीं चला. पूरे कोरोना के समय में बीजेपी गायब रही, कोरोना में लगा ही नहीं कि यूपी में कोई सरकार भी है, यूपी के लोगों को अपने हाल पर छोड़ा गया, बीजेपी सरकार की लापरवाही से लोग मरे.

 

share & View comments