scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमराजनीतिपश्चिम बंगाल के मालदा में योगी ने TMC सरकार पर जमकर बोला हमला, बताया रामद्रोही

पश्चिम बंगाल के मालदा में योगी ने TMC सरकार पर जमकर बोला हमला, बताया रामद्रोही

योगी ने कहा कि बंगाल में ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने की अनुमति नहीं है, लेकिन लोग इसे जारी नहीं रखने देंगे. तृणमूल कांग्रेस सरकार गो-तस्करी, लव जिहाद रोकने में नाकाम रही है.

Text Size:

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मालदा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए जमकर तृणमूल कांग्रेस को निशाना बनाया. यूपी के सीएम ने ममता की सरकार पर आरोप लगाया कि बंगाल में ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने की अनुमति नहीं है, लेकिन लोग इसे जारी नहीं रखने देंगे.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कभी देश का नेतृत्व करने वाला बंगाल, अब अराजक स्थिति का सामना कर रहा है.

योगी ने कहा कि बंगाल में लव जिहाद की घटनाएं हो रही हैं. पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार गो-तस्करी, लव जिहाद रोकने में नाकाम रही है.

उन्होंने कहा आज जब बंगाल में अराजकता और बदहाली दिखाई देती हैं तो पूरे देश को पीड़ा होती है. आज बंगाल में गरीबी और बदहाली है. बंगाल में केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लागू नहीं होने दिया जाता है.

आदित्यनाथ ने कहा कि आज बंगाल में सत्ता प्रायोजित अपराध और आतंकवाद न केवल यहां की सुरक्षा के सामने संकट खड़ा कर रहा है बल्कि देश की सुरक्षा को भी चुनौती देता दिखाई देता है. आज बंगाल में दुर्गापूजा पर प्रतिबंध लगाया जाता है. ईद में जबर्दस्ती गौ हत्याएं प्रारंभ कराई जाती है.

यूपी के सीएम ने कहा, ‘मैं ममता दीदी से कहना चाहता हूं कि कभी उत्तर प्रदेश में एक सरकार थी जो अयोध्या में राम भक्तों पर गोली चलाती थी, उस सरकार का हश्र आपने देखा कि क्या हो गया है. इस बार बंगाल में TMC सरकार की बारी है. जो राम द्रोही हैं उनका भारत और बांगाल में कोई काम नहीं है.

योगी ने ममता सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के पीड़ित प्रताड़ित हिंदुओं, सिखों, बौद्धों, जैनियों और ईसाईयों संरक्षण और सुरक्षित ठिकाना देने के लिए कानून बनाते हैं और उसे भारत में लागू करते हैं तो बंगाल में हिंसा क्यों होती है? ये हिंसा सत्ता प्रायोजित क्यों है.

share & View comments