scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीतिजौनपुर में PM मोदी बोले- परिवारवादियों ने सिर्फ अपने परिवार का और माफिया दोस्तों का ही ध्यान रखा

जौनपुर में PM मोदी बोले- परिवारवादियों ने सिर्फ अपने परिवार का और माफिया दोस्तों का ही ध्यान रखा

पीएम बोले, भाजपा का गठबंधन चंदौली के हर परिवार की बहनों से है जिनकी गरिमा की रक्षा के लिए हमने पहले शौचालय बनाए, अब नल से जल देने के लिए हम तेज गति से काम कर रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जौनपुर के टीडी कालेज में सातवें और अंतिम चरण के चुनाव वाले क्षेत्रों में चुनावी रैली को संबोधित किया.

पीएम मोदी ने सम्बोधन के शुरुआत में कहा, ‘कहते हैं कि सुंगधित इत्र और जौनपुर के मित्र, बड़ी किस्मत वालों को ही मिलते हैं. आज आप मित्र बनकर हमारा हौसला बढ़ाने आए हैं. हमारे साथियों को आशीर्वाद देने आए हैं. मैं आज गर्व के साथ कह सकता हूं कि जौनपुर ने भाजपा के साथ अपनी मित्रता को बखूबी निभाया है.’

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा, ‘पहले के हाल आपको याद होंगे. घोर परिवारवादियों ने पूर्वांचल के लोगों को अपने हाल पर जीने पर छोड़ दिया था घोर परिवारवादियों ने पूरी कोशिश की थी कि उत्तर प्रदेश जात-पात में बंट जाए. लेकिन यूपी के लोगों ने घोर परिवारवादियों की चालाकी को समझ लिया आज यूपी एकजुट, एकमत खड़ा हो गया है.’

आगे बोले, ‘माफियावादियों की नीयत क्या रही है, ये जौनपुर के लोग अच्छे से जानते हैं. याद कीजिए, यहां के एक गांव में जिन लोगों पर दलित परिवारों के घर जलाने का आरोप हैं, उन्हें ये लोग आशीर्वाद दे रहे हैं. इसलिए दलित, गरीब, पिछड़े और हमारी बहनों को ऐसे लोगों से सतर्क रहना है.’

मोदी बोले, ‘सरकार चलाने का इन माफियावादियों का तरीका रहा है- यूपी को लूटो, गरीबों के सपनों को कुचलो. इन्हें कभी आपका दर्द, आपकी तकलीफ, आपकी मुसीबत नजर नहीं आई.’ घोर परिवारवादियों ने जौनपुर में गरीबों के लिए सिर्फ 1 आवास स्वीकृत किया. ये उन लोगों को माफ करने वाली बात है? क्या क्या जौनपुर में सिर्फ 1 गरीब परिवार है? क्या ऐसे लोगों को फिर से लखनऊ भेजेंगे?


यह भी पढ़े: यूपी में छठे चरण के मतदान पर बोलीं मायावती- हताशा के बाद हिंसा और अभद्रता पर उतरे विरोधी


परिवारवादियों ने सिर्फ अपने परिवार का ध्यान रखा

पीएम लगातार विपक्षी पार्टियों पर हमलावर रहे और उन्होंने कहा, ‘ये घोर परिवारवादी अभी भी कुछ नेताओं और माफियाओं से गठबंधन की पुरानी राजनीति में ही अटके पड़े हैं. जबकि हमारा गठबंधन जनता से होता है और ये गठबंधन पक्का होता है.

आगे बोले, ‘घोर परिवारवादियों का लक्ष्य सत्ता भोग है, इसलिए वो समाज में बंटवारे की राजनीति करते हैं. हमारा लक्ष्य राष्ट्र निर्माण का है, इसलिए हम सबको साथ लेकर सेवाभाव से काम पूरा करते हैं. बीते 5 साल में चंदौली में हर इंफ्रास्ट्रक्चर पर तेजी से काम हुआ है.

घोर परिवारवादियों ने सिर्फ अपने परिवार का, अपने रिश्तेदारों का और उनके माफिया दोस्तों का ही ध्यान रखा. इन्होंने इतनी समृद्ध विरासत वाले चंदौली पर पिछड़े होने का टैग लगा दिया था.

भाजपा यूपी पर शासन करने नहीं आयी है

पीएम आगे बोले, ‘हम आपके जीवन को आसान बनाने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं. भाजपा यूपी पर शासन करने के लिए नहीं आयी है. हम तो आए हैं, बिना भेदभाव, बिना पक्षपात यूपी के लोगों की जीवन भर सेवा करने के लिए.

राष्ट्रहित और गरीब हित के ये काम ऐसे ही तेज गति से चलते रहें. इसके लिए कमल निशान, कप प्लेट और भोजन भरी थाली पर भारी मतदान करवाना है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, बीते 7 वर्षों में भाजपा ने देश की राजनीति को बदलने वाले कईं महत्वपूर्ण काम किए हैं. लेकिन मैं 2 बातों का जिक्र करना चाहता हूं. ‘पहला- हमने वोट बैंक पॉलिटिक्स, पूर्वी यूपी, मध्य यूपी के सारे भेद मिटाकर सिर्फ सबका साथ सबका विकास की राजनीति को केंद्र में रखा है.

भाजपा का गठबंधन चंदौली के हर परिवार की बहनों से है जिनकी गरिमा की रक्षा के लिए हमने पहले शौचालय बनाए, अब नल से जल देने के लिए हम तेज गति से काम कर रहे हैं. इस मजबूत गठबंधन के आगे घोर परिवारवादियों का मिलावटी गठबंधन एक पल भी नहीं ठहर सकता.

आगे बोले कि ‘इस बार की होली 10 मार्च से ही शुरू हो जाएगी. पूरा यूपी 10 मार्च को ही रंगों वाली होली मनाने वाला है.


यह भी पढ़े: MVA विधायकों के विरोध के बीच राज्यपाल कोश्यारी को छोड़कर जाना पड़ा विधान भवन, पूरा नहीं कर पाए अभिभाषण


share & View comments