scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतियूपी में छठे चरण के मतदान पर बोलीं मायावती- हताशा के बाद हिंसा और अभद्रता पर उतरे विरोधी

यूपी में छठे चरण के मतदान पर बोलीं मायावती- हताशा के बाद हिंसा और अभद्रता पर उतरे विरोधी

उत्तर प्रदेश में आज छठे चरण के लिए मतदान हो रहे है. इसी बीच सुप्रीमो मायावती ने एक के बाद एक ट्वीट कर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में आज छठे चरण के लिए मतदान हो रहे है. छठे चरण में 10 जिलों में 57 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इसी बीच बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करके विरोधियों पर हिंसा और अभद्रता के आरोप लगाए हैं. मायावती ने तीन ट्वीट किए जिनमें उन्होंने लोगों से वोट डालने की अपील भी की है.

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘यूपी के 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर आज की वोटिंग में भी अपने एक-एक वोट के मताधिकार से रोटी-रोजी व रोजगार-युक्त अच्छे दिन के लिए सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की बीएसपी सरकार बनाना सुनिश्चित करें ताकि जातिवादी, संकीर्ण सोच व तानाशाही प्रवृति वाली सरकार से मुक्ति मिल सके.’

आगे बोलीं, ‘ यूपी में अब तक पांच चरण के मतदान में निराशा व हताशा के बाद विरोधी लोग अब हिंसा, अभद्रता व असभ्य आचरण आदि के हथकण्डे पर उतर आए हैं, जिससे लोगों को अपना संयम नहीं खोना है बल्कि ऐसी पार्टियों को वोट की मार के जरिए अपनी मजबूत सरकार बनाने के मिशन में डटे रहना है.

मायावती ने अगले ट्वीट में लिखा, ‘महिला सम्मन व लोगों को सुरक्षा एवं आत्म-सम्मान के साथ रोजी-रोजगार की व्यवस्था करना ही अच्छी सरकार की पहचान है, जिस मामले में केवल बीएसपी का रिकार्ड ही बेहतरीन रहा है. यह याद रखने की बात है ताकि आने वाला समय भी, वर्तमान की तरह, संकट व जुमलेबाजी के चक्रव्यू में ही न फंसा रह जाए.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी मतदाताओं से वोट देने की अपील करते हुए लिखा, ‘उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का उत्सव आज अपने छठे चरण में प्रवेश कर चुका है. सभी मतदाताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि वे अपने वोट के साथ इस उत्सव में जरूर शामिल हों. आपका एक-एक मत, लोकतंत्र की ताकत!

 

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान के लिए जाने वाली कम से कम दो-तिहाई सीटें रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र हैं, जबकि एक तिहाई से अधिक उम्मीदवार आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं.


यह भी पढ़े: यूपी विधानसभा चुनाव Live: छठे चरण की वोटिंग जारी, सुबह 11 बजे तक 21.79 फीसदी मतदान हुआ


share & View comments