scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीति12 सदस्यों का निलंबन हटाने की मांग पर राज्य सभा में जारी है विपक्ष का हंगामा, आज भी नहीं हो पाया शून्यकाल

12 सदस्यों का निलंबन हटाने की मांग पर राज्य सभा में जारी है विपक्ष का हंगामा, आज भी नहीं हो पाया शून्यकाल

विपक्षी दलों के सदस्यों ने 12 सदस्यों का निलंबन वापस लेने की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. सांसदों ने किसानों की मौत और बढ़ती महंगाई का भी मुद्दा उठाया.

Text Size:

नई दिल्ली: राज्यसभा में, मॉनसून सत्र के दौरान ‘अशोभनीय आचरण’ करने की वजह से शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित 12 सदस्यों का निलंबन वापस लेने की मांग कर रहे विपक्ष के हंगामे के कारण गुरूवार को उच्च सदन की बैठक शुरू होने के केवल दस मिनट बाद ही दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

हंगामे की वजह से आज भी उच्च सदन में शून्यकाल नहीं हो पाया.

बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए. इसके बाद उन्होंने, शीतकालीन सत्र शुरू होने के बाद से अब तक सदन में कोई कामकाज न हो पाने को लेकर चिंता जाहिर की.

सभापति ने कहा ‘शीतकालीन सत्र की आज चौथी बैठक है लेकिन अब तक कोई कामकाज नहीं हो पाया है. संविधान निर्माताओं ने जन प्रतिनिधियों पर महती जिम्मेदारी दी है जिसका समुचित निर्वहन जरूरी है.’

इस बीच, विपक्षी दलों के सदस्यों ने 12 सदस्यों का निलंबन वापस लेने की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. कुछ सदस्य आसन के समीप आ गए. सभापति ने इन सदस्यों से अपने स्थानों पर लौट जाने की अपील की और कहा ‘आप मुझ पर कुछ भी थोप नहीं सकते.’

उन्होंने कहा कि 12 सदस्यों के निलंबन की कार्रवाई की वजह भी बताई गई थी. उन्होंने कहा ‘सोमवार को संसदीय कार्य मंत्री ने सदन में वजह बताते हुए निलंबन का प्रस्ताव रखा था. यह सब ‘पब्लिक डोमेन’ में है. कुछ सदस्यों ने निलंबन को अलोकतांत्रिक बताया है. कुछ ने कहा कि ऐसा पहली बार किया गया है.’

इस बीच सांसदों ने किसानों की मौत और बढ़ती महंगाई का भी मुद्दा उठाया.

अभी ये बहस चल ही रही थी की कांग्रेस, एनसीपी, आरजेडी, टीआरएस और आईयूएमएल ने महंगाई के मुदेदे पर राज्य सभा से वॉक आउट किया.

 

सभापति ने कहा ‘ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. पहले भी अशोभनीय आचरण के चलते, नियमानुसार निलंबन की कार्रवाई की गई है और सदस्यों के अफसोस जाहिर करने के बाद उनका निलंबन वापस लिया गया है. लेकिन इस बार सदस्यों ने कोई पछतावा जाहिर नहीं किया है. ’

नायडू ने कहा कि वह पहले भी कह चुके हैं कि यदि निलंबित सदस्यों को अपनी गलती का एहसास हो तो नेता प्रतिपक्ष और सदन के नेता आपस में चर्चा कर सकते हैं और उनका निलंबन वापस लेने के विपक्ष के प्रस्ताव पर विचार किया जा सकता है.

उन्होंने सदस्यों से शांत रहने, अपने स्थानों पर लौट जाने और शून्यकाल चलने देने की अपील की. उन्होंने शून्यकाल के तहत मुद्दा उठाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के अजय प्रताप सिंह का नाम पुकारा. सिंह ने बोलना शुरू किया लेकिन हंगामे की वजह से उनकी बात सुनी नहीं जा सकी. हंगामा थमता न देख सभापति नायडू ने 11 बज कर करीब दस मिनट पर बैठक दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

गौरतलब है कि सोमवार को आरंभ हुए संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के 12 सदस्यों को इस सत्र की शेष अवधि तक के लिए उच्च सदन से निलंबित कर दिया गया था.

जिन सदस्यों को निलंबित किया गया है उनमें मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के इलामारम करीम, कांग्रेस की फूलो देवी नेताम, छाया वर्मा, रिपुन बोरा, राजमणि पटेल, सैयद नासिर हुसैन, अखिलेश प्रताप सिंह, तृणमूल कांग्रेस की डोला सेन और शांता छेत्री, शिव सेना की प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विनय विस्वम शामिल हैं.


यह भी पढ़े:  राज्य सभा के 12 MPs के निलंबन के खिलाफ विपक्षी नेता बोले- ‘वी वांट जस्टिस’, हंगामे की भेंट चढ़ा शून्यकाल


share & View comments