scorecardresearch
Tuesday, 17 December, 2024
होमचुनावUP Nikay Chunav: BJP की प्रचंड जीत पर बोले योगी- सभी कार्यकर्ताओं को बधाई, जनता का बहुत बहुत धन्यवाद

UP Nikay Chunav: BJP की प्रचंड जीत पर बोले योगी- सभी कार्यकर्ताओं को बधाई, जनता का बहुत बहुत धन्यवाद

यूपी नगर निकाय की कुल 760 सीटों जिसमें 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत की सीटें हैं. बता दें कि निकाय चुनाव के पहले चरण के दौरान 37 जिलों में 52 फीसदी मतदान हुआ साथ ही दूसरे चरण के दौरान 38 जिलों में 53 फीसदी वोटिंग हुई थी.

Text Size:

नई दिल्ली: यूपी नगर निगम का परिणाम आ चुका है. बीजेपी यूपी की सभी 17 नगर निगम सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. इस बार का नगर निकाय चुनाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए परीक्षा की तरह थी, जिसे योगी ने सफलतापूर्वक पास किया. बीजेपी ने अपने इतिहास में पहली बार उत्तप्रदेश के सभी नगर निगमों पर जीत हासिल की है.

बता दें कि इस चुनाव से पहले एक नया नगर निगम शाहजहांपुर बनाया गया था जहां से बीजेपी की अर्चना वर्मा 30,256 वोटों से जीती. इसके साथ ही अर्चना वर्मा शाहजहांपुर की पहली मेयर बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

यूपी नगर निकाय की कुल 760 सीटों जिसमें 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत सीटें हैं. बता दें कि निकाय चुनाव के पहले चरण के दौरान 37 जिलों में 52 फीसदी मतदान हुआ साथ ही दूसरे चरण के दौरान 38 जिलों में 53 फीसदी वोटिंग हुई थी.

चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन की तरफ से मतगणना स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे. इस बार यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी, सपा, बसपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी मैदान में थे.

यूपी निकाय चुनाव के परिणाम का असर आगामी लोकसभा चुनाव पर भी देखने को मिलेगा. यही वजह है कि इस बार सभी दलों ने निकाय चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी.

Live Updates:


05:35 PM: लखनऊ नगर निगम की मेयर बनी बीजेपी की सुषमा खर्कवाल, सपा प्रत्याशी को भारी मतों से हराया


5:15 PM: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ बोले, “2017 में, बीजेपी ने 60 सीटें जीतीं, लेकिन इस साल हमने शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में दोगुनी से अधिक सीटें जीती हैं.”


5:10 PM: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद योगी आदित्यनाथ ने यूपी बीजेपी दफ़्तर से शनिवार को कहा कि प्रदेश की जनता का बहुत बहुत धन्यवाद.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमें भारी बहुमत से जीत मिलीं हैं. सभी कार्यकर्ताओं को जीत के लिए बधाई.


5:05 PM: उत्तर प्रदेश में शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा की शानदार जीत के बाद भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बधाई दी.


04:55 PM: फिरोजाबाद से बीजेपी की कामिनी राठौर ने मेयर की कुर्सी पर जमाया कब्जा.


04:54 PM: सहारनपुर नगर निगम से बीजेपी के डॉ अजय कुमार सिंह जीते.


04:25 PM: अलीगढ़ से बीजेपी के प्रशांत सिंघल मेयर बने हैं. प्रशांत सिंघल 54, 879 वोट से जीत गए हैं.


04:16 PM: अयोध्या से बीजेपी के गिरिशपति त्रिपाठी जीते. बता दें कि गिरिशपति त्रिपाठी पहले कांग्रेस में ही थे, लेकिन साल 2017 में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर लिया था.


04:13 PM: झांसी नगर निगम के मेयर पद पर बीजेपी के बिहारी लाल आर्य ने लगभग 83000 वोटों से जीत दर्ज की. बिहारी लाल ने कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद कुमार बबलू को हराया.


03:59 PM: शाहजहांपुर नगर निगम से बीजेपी की अर्चना वर्मा 30,256 वोटों से जीती. अर्चना यहां की पहली मेयर होंगी. उन्होंने कांग्रेस की प्रत्याशी निकहत इकबाल को हराया.


03:09 PM: मथुरा नगर निगम से बीजेपी के विनोद अग्रवाल जीते.


03:08 PM: मुरादाबाद नगर निगम में में बीजेपी जीतीं, भाजपा के विनोद अग्रवाल 3589 वोटों से जीते.


12.21 PM: मैनपुरी नगर पंचायत कुसमरा अध्यक्ष पद के लिए सपा प्रत्याशी संजय गुप्ता को हराकर भाजपा की गायत्री सिसोदिया जीतीं.


12.21 PM:  स्वार विधानसभा उपचुनाव में 17 वें राउंड में अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 6002 वोटों से आगे चल रहे हैं. यह सीट सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम को एक मामले में सजा सुनाए जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के कारण खाली हुई थी.


10.55 AM:लखनऊ डीएम सूर्य पाल गंगवार ने कहा कि मतगणना आज दोपहर 2-3 बजे तक पूरी होने की उम्मीद है. मतगणना की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है. किसी भी विजयी उम्मीदवार को जश्न मनाने की अनुमति नहीं है.


10.40 AM: शुरुआती रुझानों में मेयर की 17 सीटों में 15 सीटों पर BJP आगे चल रही है. जबकि 2 सीटों पर बसपा प्रत्याशी आगे हैं.


10.12 AM: वोटों की गिनती जारी; बीजेपी 14 सीटों पर, बसपा 2 और सपा 1 सीट पर आगे चल रही है.


9:41 AM: 17 मेयर सीटों पर बीजेपी को 16 सीटों पर से आगे चल रही है. बसपा 1 सीट पर आगे चल रही है.


9:40 AM: यूपी में समाजवादी पार्टी का गढ़ कहे जाने वाले स्वार विधानसभा सीट पर भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी शफीक अहमद चौथे राउंड में 3593 वोटों से आगे चल रहे हैं.


9:25 AM: शाहजहां पुर भाजपा की महापौर पद प्रत्याशी अर्चना वर्मा ने बढ़त बना ली है. उन्हें 5983 मत प्राप्त हुए हैं. जबकि 2023 वोट के सात दूसरे स्थान पर कांग्रेस की निकहत इकबाल हैं.


9:00 AM: मतगणना शुरू होने के साथ ही पहले चरण में बीजेपी ने बढ़त बना ली है. वहीं शाहजहांपुर में पहले चरण की गिनती पूरी हो गई है.


8:00 AM: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव की मतगणना शुरू हुई.


07:46 AM: पुलिस द्वारा सभी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मतगणना केंद्र पर मतगणना से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी तथा प्रत्याशी को फोन या किसी भी प्रकार का हथियार ले जाने की अनुमति नहीं : मार्तंड पी सिंह, एसपी सिटी, मथुरा


07:42 AM: मुरादाबाद- उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव की मतगणना से पहले मुरादाबाद में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

एसएसपी हेमराज मीणा ने कहा, ‘यहां 4 केंद्रों पर मतगणना होगी. 1,249 कांस्टेबल, 200 सब-इंस्पेक्टर, 32 इंस्पेक्टर और पीएसी की 2 टीमें तैनात की गई हैं. केवल वैध पास वालों को ही मतगणना केंद्र के पास जाने की अनुमति दी जाएगी.’


07:20 AM: सभी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता उपाय किए गए हैं. चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है. सभी मतगणना केंद्र पर 8 बजते ही गिनती शुरू हो जाएगी.

उत्तर प्रदेश में पिछले निकाय चुनावों तक 16 नगर निगम थे, लेकिन इस बार एक नया नगर निगम बनाया गया. शाहजहांपुर उत्तरप्रदेश का नया नगर निगम है.


यह भी पढ़ें: वो तीन कारण जिसके लिए योगी आदित्यनाथ यूपी के शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में पसीना बहा रहे हैं


2017 में ये थे नतीजे

उत्तर प्रदेश में अंतिम बार नगर निकाय चुनाव साल 2017 में हुए थे. 75 जिलों की कुल 652 नगरीय निकायों के लिए हुए उस चुनाव का परिणाम 1 दिसंबर को आया था. इस चुनाव में उत्तरप्रदेश की 16 नगर निगमों की सीट में से 14 पर भारतीय जनता पार्टी ने बाजी मारी थी जबकि 2 सीट बसपा के खाते में गई थी. सपा और कांग्रेस का पत्ता खाली रहा था. अगर बात नगर निगम पार्षदों की करें तो 1300 नगर निगम पार्षद को पद में से बीजेपी ने सबसे अधिक 596 पदों पर बाजी मारी थी. उसके अलावा समाजवादी पार्टी ने 202, बसपा ने 147, कांग्रेस ने 110 और बाकी पर अन्य ने जीत दर्ज की थी.

इसके अलावा 198 सीटों पर नगर परिषद अध्यक्ष के लिए चुनाव हुए थे जिसमें से बीजेपी के खाते में 70, सपा के खाते में 45, बसपा के खाते में 29, कांग्रेस के खाते में 9 और एक सीट पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जीती थीं.

नगर परिषद सदस्य में बीजेपी ने सबसे अधिक 923 सीटें जीती थी. सपा की 477, बसपा ने 262, कांग्रेस ने 158 जीती थीं.

2017 में सबसे ज्यादा नगर पंचायत अध्यक्ष बीजेपी के बने थे. बीजेपी के 100 नगर पंचायत अध्यक्ष बने थे. इसके बाद सपा के 83, बसपा के 45 और कांग्रेस के 17 थे. वहीं इस चुनाव में बीजेपी के 664 नगर पंचायत सदस्य बने थे. इसके बाद सपा के 453, बसपा के 218 और कांग्रेस के 126 थे.

साल 2017 में उत्तरप्रदेश नगर निकाय चुनाव तीन चरण में आयोजित किया गया था जिसमें मतदान 22, 26 और 29 नवंबर को हुआ था. तीनों चरण मिलाकर कुल 52.09 प्रतिशत मतदान हुआ था. साल 2017 में चार निकायों में पहली बार नगर निगम के चुनाव हुए थे जिसमें अयोध्या, मथुरा-वृंदावन, फ़िरोज़ाबाद और सहारनपुर शामिल थे. इन निकायों में पहली बार मेयर बने थे. नगर निगमों, अलीगढ़ व मेरठ में बसपा ने बाजी मारी थी जबकि बाकी मेयर की सीट बीजेपी के खाते में गई थी.


यह भी पढ़ें: बेटी, भतीजा और ‘साहेब’— पवार की पीढ़ियों ने कैसे किया महाराष्ट्र की राजनीति पर राज


share & View comments