scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिAssembly Election 2022 : दोपहर 3 बजे तक उत्तराखंड में 59.37%, गोवा में 75.29% वोटिंग

Assembly Election 2022 : दोपहर 3 बजे तक उत्तराखंड में 59.37%, गोवा में 75.29% वोटिंग

गोवा में प्रमोद सावंत, उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी पर जिम्मेदारी है कि वो भाजपा को दोबारा सत्ता में लाए. मतदान के हर अपडेट्स के लिए दिप्रिंट से जुड़े रहें.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तराखंड और गोवा की सभी विधानसभा सीटों और उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटें और गोवा की 40 सीटों पर मतदान हो रहा है.

उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण के लिए मतदान हुआ था. दूसरे चरण के अंतर्गत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नौ जिलों अमरोहा, बरेली, बिजनौर, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, संभल और शाहजहांपुर की 55 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होना है. यूपी में पहले चरण में करीब 60 प्रतिशत मतदान हुआ है.

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार यूपी के दूसरे चरण के चुनाव के लिए मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों में से 114 आठवीं कक्षा तक पढ़े हैं जबकि 12 ने खुद को ‘निरक्षर’ घोषित किया है.

गोवा में प्रमोद सावंत, उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी पर जिम्मेदारी है कि वो भाजपा को दोबारा सत्ता में लाए लेकिन विपक्षी पार्टियों ने भी जीतने के लिए पुरजोर कोशिश की है.


लाइव अपडेट्स:

5:00 PM: गोवा में शाम 5 बजे तक 75.29% और उत्तराखंड में 59.37% मतदान हुआ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश में 60.44 फीसदी मतदान हुआ.

4:45 PM: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘जब योगी जी की सरकार आती है, तो माफियाराज तड़ीपार होती है. मुख्तार अंसारी और आजम खान पहले सांसद-विधायक बनकर घूमा करते थे. आजकल ये जेल में हैं. इसकी जगह जेल में ही है, योगी सरकार ने इन्हें जेल भेजा.’


4:00 PM: दोपहर 3 बजे तक उत्तराखंड में 49.24%, गोवा में 60.18% मतदान हुआ.


3:02 PM: जब अखिलेश यादव 2012 में आए थे तो उन्होंने सबसे पहला काम अयोध्या में राम मंदिर पर हमला करने वाले आतंकियों के खिलाफ दर्ज़ मुकदमों को वापस लेने वाली फाइल पर साइन किए थे: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


2:55 PM: अखिलेश के गुंडों ने बुंदेलखंड में कट्टा और गोलियां बनाकर युवाओं को अपराध की दिशा में ले जाने का काम किया, नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड में गोली की जगह गोला बनाकर पाकिस्तान को जवाब देने की व्यवस्था की: झांसी के बरुआसागर में गृह मंत्री अमित शाह


2:31 PM: आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने कहा कि आज़म ख़ान की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता है. अगर किसी को ये लगता है कि किसी बेगुनाह इंसान को जेल में बंद कर देने को किसी ने अच्छा माना है तो यह भाजपा की गलतफहमी है. 10 मार्च को भाजपा शायद इसकी प्रतिक्रिया देखेगी.


2:07 PM: अमित शाह ने झांसी के मऊरानीपुर में अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अखिलेश यादव ने 5 सालों में अपने परिवार के 45 सदस्यों को अलग-अलग पद पर बैठाने का काम किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 45 योजनाओं को आपके घर में भेजने का काम किया है.’


1:49 PM: दोपहर 1 बजे तक गोवा में 44.63 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 39.07 प्रतिशत और उत्तराखंड में 35.21 प्रतिशत वोटिंग हुई.


12:55 PM: आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा ने कहा कि वह (आजम खान) यहां नहीं हैं लेकिन रामपुर की जनता उनके साथ है. पहले से ज्यादा वोटों से जीतेंगे रामपुर से सपा प्रत्याशी.

तंजीम ने योगी आदित्यनाथ के बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि अखिलेश यादव खुद नहीं चाहते हैं कि आजम खान बाहर आएं क्योंकि अखिलेश जी की कुर्सी खतरे में पड़ जाएगी, यह कहना ग़लत है. योगी आदित्यनाथ कई बार ग़लत बात करते हैं, वैसे ही उन्हीं में से एक यह भी ग़लत बात है.

12:50 PM: चौथा- मेरी मुस्लिम बहनें, चुपचाप, बिना किसी शोर-शराबे के, मन बनाकर मोदी को आशीर्वाद देने के लिए घर से निकल रही हैं.

हमारी मुस्लिम महिलाएं-बहनें-बेटियां जानती हैं कि जो सुख-दुख में काम आता है, वही अपना होता है.

12:45 PM: पीएम कानपुर देहात को संबोधित करते हुए कहा, आज उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण, उत्तराखंड और गोवा में मतदान हो रहा है. मैं सभी मतदाताओं, विशेषकर पहली बार मतदान करने वाले वोटर से आग्रह करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करें.

यूपी में दूसरे चरण का जो ट्रेंड आया है, और पहले चरण की जो वोटिंग हुई है, उसने चार बातें बहुत साफ कर दी हैं.

पहला- भाजपा की सरकार, योगी जी की सरकार फिर आ रही है, पूरे जोर-शोर से आ रही है.

दूसरा– हर जाति के लोग, हर वर्ग के लोग बिना बंटे, गांव के लोग-शहर के लोग बिना बंटे, बिना किसी भ्रम में पड़े, एकजुट होकर अपने यूपी के तेज विकास के लिए वोट कर रहे हैं।

तीसरा– हमारी माताओं-बहनों-बेटियों ने बीजेपी की जीत का झंडा खुद उठा लिया है.

12:25 PM: कानपुर देहात में एक चुनावी रैली के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 के बाद उत्तर प्रदेश में अब दंगे नहीं होते बल्कि उत्तर प्रदेश में अब शानदार कावड़ यात्रा निकलती है, कोई उनकी यात्रा को रोकने का दुस्साहस नहीं कर सकता.


12:12 PM: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मुरादाबाद में ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही है. एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया, ‘हमने सुरक्षा की व्यवस्था की है. हम ड्रोन कैमरे की मदद से भी क्षेत्र में निगरानी कर रहे हैं.’


12:10 PM: डिजिटल चुनाव प्रचार- क्रान्ति या सिर्फ हवा? पिछले 3 महीनों में फेसबुक पर सिर्फ 8 करोड़ रुपए ही हुए खर्च, पढ़ें निखिल रामपाल की रिपोर्ट.


11:59 AM: लोग बदलाव चाहते हैं और आज लोग बदलाव के लिए वोट कर रहे हैं। पहले कांग्रेस ने लूटा, फिर बीजेपी ने लूटा,​ फिर कांग्रेस से चुनकर आए बीजेपी में चले गए और साथ में लूटा, ये दोनों पार्टियां डरी हुई हैं: अमित पालेकर, गोवा में AAP के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार


11:45 AM: 11 बजे तक उत्तराखंड में 18.97%, उत्तर प्रदेश में 23.03% और गोवा में 26.63% मतदान हुआ.


11:27 AM: गोवा में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अमित पालेकर ने मतदान के बाद कहा, ‘यह बदलाव लाने का मौका है.’


11:24 AM: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने उत्तरकाशी के मतदान केंद्र पर वोट डाला.


11:16 AM: बरेली के नवाबगंज से सपा के उम्मीदवार भागवत सरन गंगवार ने मतदान के बाद कहा, ‘मैं नवाबगंज से जीत रहा हूं. हम 400 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. पिछली बार यूपी से भाजपा 17 सालों तक दूर रही थी, इस बार वो 50 सालों तक के लिए दूर जाएगी.’


11:10 AM: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा.
मतदान करें!’


11:03 AM: भारतीय चुनाव आयोग ने ट्वीट कर कहा, ‘आज मतदान का दिन है. आपका दिन है. अपने अधिकार का इस्तेमाल ज़रूर करें. उत्तराखंड और गोवा की सभी विधानसभा सीटों तथा उत्तर प्रदेश की 55 विधानसभा सीटों के मतदाता आज वोट ज़रूर करें.’


11:00 AM: समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि कई चुनावी क्षेत्रों में ईवीएम सही तरह से काम नहीं कर रहा है और जिला प्रशासन और ईसी से इस पर संज्ञान लेने की मांग की.


10:58 AM: राष्ट्रीय लोक दल ने ट्वीट कर एक वीडियो साझा किया है जिसमें अपील की गई है कि, ‘आज वोट देने से पहले इन दृश्यों के बारे में एक बार जरूर सोच लेना. सत्ता की हनक में किसानों को कीड़े मकोड़े समझ कर कुचल देने वाले आज जेल से बाहर है और आंदोलनकारी किसान आज भी जेल के अंदर. ऐसी किसान विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए वोट करें, गठबंधन को वोट दें.’


10:53 AM: उत्तराखंड में भाजपा के वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज ने पौड़ी ज़िले के चौबट्टाखाल क्षेत्र में मतदान के बाद कहा, ‘आज चौबट्टाखाल विधानसभा में मैंने पहला वोट डाला. सभी लोगों से आग्रह हैं कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और वोट डालें.’


10:47 AM: कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर कहा, ‘गोवा से लेकर उत्तराखंड तक भाजपा के पास भ्रष्टाचार की कई युक्तियां हैं. मगर इन विधानसभा चुनाव में हर प्रदेशवासी भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए वोट कर रहा है. इसलिए हाथ को चुन रहा है.’


10:40 AM: अयोध्या में इस बार जातीय समीकरण ही बेड़ा पार लगा और डुबा रहे लगते हैं, पढ़ें कृष्ण प्रताप सिंह का लेख.


10:25 AM: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में ​वोट डाला.


10:15 AM: गोवा में चुनाव शांतिपूर्वक और उत्साहवर्धक तरीके से हो रहा है, अब तक 11.04% मतदान हुआ है. किसी-किसी विधानसभा में मतदान 14% तक भी पहुंचा है. इस बार हम रिकॉर्ड तोड़ मतदान की उम्मीद कर रहे हैं: गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुणाल


10:08 AM: उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में 55 विधानसभा सीटों के लिए 7 बजे से 9 बजे तक 9.45% मतदान हुआ है. सभी जगहों पर मतदान शांति और निष्पक्षता के साथ हो रहा है. जिन जगहों पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली थी वहां पर ईवीएम को बदल दिया गया है: अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी.डी. राम तिवारी, लखनऊ


9:55 AM: सुबह 9 बजे तक गोवा में 11.04%, उत्तर प्रदेश में 9.45% और उत्तराखंड में 5.15% मतदान हुआ.


9:41 AM: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा, ‘आज उप्र में दूसरे चरण का चुनाव है. उप्र के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों, विकास और उन्नति के लिए मतदान कीजिए. उत्तर प्रदेश में एक नई राजनीति, जनता के मुद्दों वाली राजनीति के लिए अपना वोट डालिए.’


9:37 AM: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मतदान के बाद कहा, ‘भाजपा ने 10 साल से जो काम किया है वो लोगों के सामने है, उसे देखकर स्थिर सरकार बनाने के लिए हमारे सभी उम्मीदवारों के लिए मतदान करें.’


9:30 AM: आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने ट्वीट कर कहा, ‘आज प्यार, सौहार्द, भाईचारा और विकास के लिए वोट करें!’


9:27 AM: यूपी के सहारनपुर में मतदान के बाद भाजपा नेता जितिन प्रसाद ने कहा, ‘मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि राज्य में भाजपा की 300 से ज़्यादा सीटें आएंगी. शाहजहांपुर में इस बार भाजपा को 6 में से 6 सीटें मिलेंगी.’


9:20 AM: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में मतदान के बाद कहा, ‘मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि घरों से बाहर आएं और वोटिंग के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दीजिए. हम आश्वत है कि इस बार राज्य की जनता हमें 60 से ज़्यादा सीटें देकर आशीर्वाद देगी.’


9:07 AM: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में मतदान किया.


9:05 AM: देहरादून में राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया, ‘सभी जगहों पर सुरक्षा बल तैनात है. राज्य में शांति के साथ मतदान चल रहा है. मैं सभी से अपील करतीं हूं कि वे अपना मतदान ज़रूर करें.’


8:59 AM: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘देवभूमि उत्तराखंड में आज मतदान के अवसर पर मेरा यहां की जनता से विनम्र अनुरोध है कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने और हर व्यक्ति के कल्याण को समर्पित सरकार बनाने के लिए आज अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. आपका हर वोट प्रदेश को विकास पथ पर अग्रसर रखने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.’


8:57 AM: गोवा में कांग्रेस नेता माइकल लोबो ने कहा, ‘मनोहर पर्रिकर ने कहा था कि जब तक मैं जिंदा हूं, मैं अपने बेटे (उत्पल पर्रिकर) को राजनीति में नहीं लाऊंगा. अगर वे आएंगे तो अपने बलबूते पर आएंगे. अगर वे जीते (उत्पल पर्रिकर) तो हम उनसे बात करेंगे.’


8:52 AM: गोवा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. गोवा के सीएम प्रमोद सावंत और उनकी पत्नी सुलक्षणा सावंत ने श्री रुद्रेश्वर देवस्थान में जाकर प्रार्थना की.


8:43 AM: गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने पणजी पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया. उत्पल स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर लड़ रहे हैं.


8:37 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अपील में कहा, ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर के साथ ही आज उत्तराखंड और गोवा की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव के भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं. याद रखें- पहले मतदान, फिर अन्य कोई काम!’


8:34 AM: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर कहा, आज लोकतंत्र के लिए जश्न मनाने का दिन है. मैं सभी से अपील करता हूं कि वो अपने घरों से निकलकर वोट करें जो कि भविष्य और स्थिरता के लिए हो और संपन्न गोवा के लिए हो.


8:32 AM: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, ‘एक भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से मुक्त सरकार ही देवभूमि उत्तराखण्ड के विकास, गौरव और सम्मान को आगे ले जा सकती है. मैं उत्तराखण्ड के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि आप मतदान करके प्रदेश के विकास और प्रगति में सहभागी बने. पहले मतदान, फिर जलपान.


8:30 AM: गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने कहा कि राज्य के लोग सहयोग कर रहे हैं. यहां किसी तरह की राजनीतिक झड़प नहीं हुई है. चुनाव निष्पक्ष होंगे. उन्होंने चुनाव आयोग और राजनीतिक पार्टियों की भी तारीफ की.


8:28 AM: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का समाचार एजेंसी एएनआई को दिया इंटरव्यू यहां देखें.


8:27 AM: यूपी के दूसरे चरण के मतदान को लेकर सहारनपुर के डीआईजी ने बताया, ‘हमने सुरक्षा के ऐसे इंतज़ाम किए हुए हैं कि मतदाताओं को पूरी तरह से सुरक्षा का आभास रहें. राज्य की सभी सीमाओं और पोलिंग बूथ पर हमने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर रखी है.’


8:25 AM: यूपी के दूसरे चरण के मतदान से पहले एएनआई को दिए इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘यूपी में पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुए कहीं कोई दंगा नहीं हुआ, नहीं तो यहां दंगे और गुंडागर्दी होती थी. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या बंगाल में इतने शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव होते हैं? बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर बर्बर अत्याचार हो रहा था.’


8:20 AM: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर गोवा के मतदाताओं से अपील की कि वे विकास को चुनें और ऐसी राजनीति को चुनें जो उन्हें प्राथमिकता देता हो.


8:10 AM: रामपुर में केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने बताया, ‘मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि सभी पूरे जज़्बे के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें.’


8:00 AM: उत्तराखंड, गोवा की सभी विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू. पश्चिमी यूपी में दूसरे चरण के लिए 55 सीटों पर भी वोटिंग जारी.


 

share & View comments