scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतियूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान खत्म, शाम पांच बजे तक हुई 53.31% वोटिंग

यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान खत्म, शाम पांच बजे तक हुई 53.31% वोटिंग

छठे चरण में 10 जिलों में 57 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में 676 उम्मीदवारों के साथ सभी की निगाहें गोरखपुर विधानसभा सीट पर टिकी हुई हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के लिए लगभग सारी तैयारियां हो गई हैं. इस बार छठे चरण में 10 जिलों में 57 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में 676 उम्मीदवारों के साथ सभी की निगाहें गोरखपुर विधानसभा सीट पर टिकी हुई हैं. इस बार यूपी का मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से अपना पहला विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

सीएम आदित्यनाथ के सामने भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद खड़े हैं. गौरतलब है कि चंद्रशेखर बीजेपी शासन में दलित अत्याचारों को लगातार उजागर कर रहे हैं. इस चरण में इन दो बड़े नामों के अलावा कांग्रेस के अजय कुमार लल्लू, समाजवादी पार्टी के स्वामी प्रसाद मौर्या और वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी मैदान में हैं.

छठे चरण में 1,14,63,113 पुरुष, 99,98,383 महिलाओं और 1,320 थर्ड जेंडर समेत कुल 2,14,62,816 मतदाता 676 उम्मीदवारों के भाग्य को सील करने के लिए अपने वोटिंग अधिकार का प्रयोग करे रहे हैं.

जिन 10 जिलों में वोटिंग हो रही है उनमें गोरखपुर, अंबेडकर नगर, बलिया, बलरामपुर, बस्ती, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, संत कबीर नगर और सिद्धार्थनगर शामिल हैं.सबसे ज्यादा उम्मीदवार तुलसीपुर, गोरखपुर ग्रामीण और पडरौना में और सबसे कम सलेमपुर में हैं.


Live अपडेट्स:


06:00 PM: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में शाम 5 बजे तक 53.31 मतदान हुआ. अबेंडकर नगर में 58.66 फीसदी के साथ सबसे अधिक वोटिंग हुई जबकि बलरामपुर में सबसे कम 48.53% वोटिंग हुई. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में महज 53.89% वोटिंग हुई.

05:44 PM: यूपी के चंदौली में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा क्या महंगाई और बेरोज़गारी आती है तो वे आपका धर्म पूछती है? क्या विकास किसी एक विशेष धर्म के लिए होता है? फिर ये नेता धर्म और जाति को क्यों उठा रहे हैं, इससे किसका फायदा हो रहा है.

05:04PM: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गाज़ीपुर में कहा कि सपा-बसपा से अगर पूछे कि उन्होंने अपने कार्यकाल में क्या कार्य किया है तो वे एक ही चीज़ कहेंगे हमने कब्रिस्तान की बाऊंड्री वॉल बनाई है.

03: 15 PM: आजमगढ़ में गृह मंत्री अत शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, अखिलेश सरकार में गुंडे, माफिया आजमगढ़ में खुली जीप में एके-47 लेकर घूमते थे। आजमगढ़ से जाकर अहमदाबाद में बम धमाके करते थे। आज किसी की हिम्मत नहीं है.

03: 00 PM: उत्तर प्रदेश के मऊ में गृह मंत्री अमित शाह ने सपा पर बोला हमला. सपा प्रमुख को संबोधित करते हुए कहा, अखिलेश बाबू आपके समय में मऊ में 7 महीने तक कर्फ्यू रहा था, यहां दंगे होते थे. 5 साल में किसी की एक भी दंगा करने की हिम्मत हुई है क्या? एक बार जीता दो, पांच साल तो क्या 10 साल तक किसी की दंगा करने की हिम्मत नहीं होगी.

02: 50 PM: बनर्जी ने कहा, यूक्रेन में युद्ध चल रहा है और प्रधानमंत्री मोदी जी यहां मीटिंग कर रहे हैं, क्या जरूरी है? अगर आपके पुतिन के साथ इतने अच्छे संबंध हैं तो आपको तो पहले से ही पता था कि युद्ध होने वाला है तब ही आप भारतीय छात्रों को क्यों नहीं लेकर आए?

02: 45 PM: भाजपा के लोग पहले कहते थे कि हम अच्छे दिन ले आएंगे. अच्छे दिन के नाम पर रेलवे, एयरपोर्ट, बैंक बेच रहे हैं. अच्छे दिन के नाम पर नोट बंदी कर दी.

02: 35 PM: छठे चरण में 10 जिलों में चल रहे मतदान के दौरान दोपहर 1 बजे तक 36.33 फीसदी मतदान हुआ. इस दौरान सबसे अधिक वोटिंग अम्बेडकरनगर में 40 फीसदी और सबसे कम बलरामपुर में 29.89 फीसदी लोगों ने ही मत का उपयोग किया है.

02: 26 PM: SP प्रमुख अखिलेश यादव वाराणसी में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. यादव ने कहा अगर SP की सरकार बनेगी तो फौज, पुलिस में भर्ती निकालेंगे. 11 लाख खाली पड़े सरकारी पदों को भरा जाएगा. शिक्षा मित्र, पुरानी भर्ती, आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता सभी को समाजवादी पार्टी से उम्मीद है. हमारी सरकार आने के बाद हम इनके पक्ष में फैसला लेकर काम करेंगे.

02: 24 PM: अमित शाह ने कहा, भाजपा ने वादा किया था कि हम उत्तर प्रदेश को माफियाओं और बाहुबलियों से मुक्त करेंगे.

पांच साल के बाद मैं यहां आया हूं, पांच साल में योगी जी ने यूपी से माफियाओं और बाहुबलियों को चुन-चुनकर समाप्त करने का काम किया है.

02:16 PM: पीएम ने कहा, कोरोना के मुश्किल समय में घोर परिवारवादी लोग कहां थे? ये लोग इस साजिश में जुटे थे कि भारत के टीके को बदनाम कैसे किया जाए. ये लोग इस संकट को और गंभीर बनाने के लिए काम कर रहे थे. इसलिए यूपी के लोगों ने हर चरण की वोटिंग में इनका पत्ता साफ कर दिया है.

02:00 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जौनपुर में जनसभा को संबोंधित करते हुए कहा कि घोर परिवारवादियों ने पूर्वांचल के लोगों को अपने हाल पर जीने के लिए छोड़ दिया था. घोर परिवारवादियों ने पूरी कोशिश की थी कि उत्तर प्रदेश जात-पात में बंट जाए. लेकिन यूपी के लोगों ने घोर परिवारवादियों की चालाकी को समझ लिया. आज यूपी एकजुट, एकमत खड़ा हो गया है.

 

12:00 PM: छठे चरण में 10 जिलों में चल रहे मतदान के दौरान सुबह 11 बजे तक 21.79 फीसदी मतदान हुआ

11:40 AM: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, ‘जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा. आज छठे चरण में अपना वोट डालें, साथ ही अन्य मतदाताओं को भी अपने-अपने मताधिकार के सदुपयोग के लिए प्रेरित करें!’

11:00 AM: पूर्वांचल क्षेत्र में मतदान ऐतिहासिक होगा. बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. अब यूपी की जनता ने यहां ‘राम राज्य’ बनाने का फैसला कर लिया है: गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन

10:40 AM: गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा,  ‘भाजपा दावे नहीं कर रही है. दावे वो लोग करते हैं जो झूठ की राजनीति करते हैं. उत्तर प्रदेश में 70 साल में जो काम नहीं हुए हैं वो पिछले 5 साल में हुए हैं। हम गोरखपुर मंडल की सभी 9 सीटें जीतेंगे’

10:20 AM: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘आज उत्तर प्रदेश में छठे चरण का मतदान है. मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद से मुक्त एक सशक्त सरकार ही उत्तर प्रदेश को प्रगति के रास्ते पर निरंतर आगे ले जा सकती है. इसलिए प्रदेश को विकास में अग्रणी बनाए रखने के लिए बढ़चढ़ कर मतदान करें.’

10:00 AM: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि विरोध अब हिंसा और अभद्रता पर उतर आए हैं. मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘यूपी में अब तक पांच चरण के मतदान में निराशा व हताशा के बाद विरोधी लोग अब हिंसा, अभद्रता व असभ्य आचरण आदि के हथकण्डे पर उतर आए हैं, जिससे लोगों को अपना संयम नहीं खोना है बल्कि ऐसी पार्टियों को वोट की मार के जरिए अपनी मजबूत सरकार बनाने के मिशन में डटे रहना है.’

9. 45 AM: यूपी में सुबह नौ बजे तक 8.69 फीसदी मतदान
अंबेडकर नगर में 9.54 फीसदी मतदान
बिया में 7.59 प्रतिशत मतदान
बलरामपुर में 8.10 फीसदी मतदान
बस्ती में 9.88 प्रतिशत मतदान
देवरिया में 8.44 फीसदी मतदान
गोरखपुर में 8.96 प्रतिशत मतदान
कुशीनगर में 9.69 फीसदी वोटिंग
महराजगंज में 8.90 प्रतिशत मतदान
संतकबीर नगर में 6.76 फीसदी वोटिंग
सिद्धार्थनगर में 8.24 प्रतिश मतदान

9.11 AM: समाजवादी पार्टी प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी की जनता से कहा कि जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा. आज छठे चरण में अपना वोट डालें, साथ ही अन्य मतदाताओं को भी अपने-अपने मताधिकार के सदुपयोग के लिए प्रेरित करें!

8.55 AM:गोरखपुर शहरी विधानसभा सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ रही समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार शुभावती शुक्ला अपने समर्थकों के साथ वोट डालने पहुंची.

8.45 AM: भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने सिद्धार्थनगर में मतदान किया. उन्होंने कहा, ‘आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा दिन है, मेरी सबसे अपील है कि मतदान करें.’

8.30 AM:: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में गोरखपुर के सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज में बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने अपने परिवार के साथ वोट डाला.

शुक्ला ने कहा इस विधानसभा चुनाव में ‘300 की पार की सरकार’.

8.25 AM: स्थानीय मीडिया के अनुसार बलिया की फेफना विधानसभा के नगर पंचायत चितबड़ागांव के शिवरात्रि के पोखरा बूथ नंबर 217 पर ईवीएम खराब होने से वोटिंग प्रभावित होने की खबरें आईं. वहीं, बांसडीह विधानसभा के जूनियर हाई स्कूल बूथ 154 पर मतदान 45 मिनट बाद शुरू हुआ. मतदाताओं की लंबी कतारें अपने मत का अधिकार के लिए लगी हैं.

8.15 AM: पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगो से आग्रह किया कि वे मतदान के लिए घर से बाहर निकलें. पीएम ने ट्वीट किया उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का उत्सव आज अपने छठे चरण में प्रवेश कर चुका है. सभी मतदाताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि वे अपने वोट के साथ इस उत्सव में जरूर शामिल हों. आपका एक-एक मत, लोकतंत्र की ताकत!

8.00 AM: बलिया से चुनाव लड़ रहे यूपी के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने वोट डाला. उन्होंने कहा, मैं जनता से मतदान करने की अपील करता हूं. प्रदेश में बीजेपी और योगी आदित्यनाथ की लहर है. हमें विश्वास है कि हम 350 से अधिक सीटें जीतेंगे.

7:50 AM: गोरखपुर मंदिर में पूजा करने के बाद सीएम योगी ने किया मतदान. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश चुनाव के छठे चरण के लिए गोरखपुर के प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ कन्या नगर क्षेत्र में अपना वोट डाला.

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा, जनता जनार्दन में उत्साह है. ये आम लोगों की जागरूकता का प्रमाण है कि जनता अपने संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक है. 9 जनपदों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि भाजपा को वोट दें. हम 80% से अधिक सीटें जीतेंगे और भाजपा रिकॉर्ड बनाएगी.’

 

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान के लिए जाने वाली कम से कम दो-तिहाई सीटें रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र हैं, जबकि एक तिहाई से अधिक उम्मीदवार आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं.

share & View comments