scorecardresearch
Friday, 26 April, 2024
होमराजनीतिउद्धव ठाकरे को 'थप्पड़ मारने' का बयान दे फंसे केंद्रीय मंत्री राणे, लटकी गिरफ्तारी की तलवार

उद्धव ठाकरे को ‘थप्पड़ मारने’ का बयान दे फंसे केंद्रीय मंत्री राणे, लटकी गिरफ्तारी की तलवार

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने को लेकर नारायण राणे के खिलाफ गिरफ्तारी के आदेश जारी किए गए हैं, नासिक पुलिस क्राइम ब्रांच ने यह आदेश जारी किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने को लेकर नारायण राणे के खिलाफ गिरफ्तारी के आदेश जारी किए गए हैं. नासिक पुलिस क्राइम ब्रांच ने यह आदेश जारी किया है.

केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने संबंधी ववादित बयान दिया है जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. राणे ने दावा किया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में ठाकरे यह भूल गए कि देश की आजादी को कितने साल हुए हैं और इसी संदर्भ में मंत्री ने यह विवादित बयान दिया.

राणे ने रायगढ़ जिले में सोमवार को ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान कहा, ‘ यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि आजादी को कितने साल हुए हैं. भाषण के दौरान वह पीछे मुड़ कर इस बारे में पूछताछ करते नजर आए थे. अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता.’

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके राणे पहले शिवसेना में थे, जो बाद में कांग्रेस में आ गये और फिर, 2019 में वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए.

राणे ने दावा किया कि 15 अगस्त को जनता को संबोधित करते समय ठाकरे यह भूल गए थे कि आजादी को कितने साल पूरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाषण के बीच में वह अपने सहयोगियों से पूछ रहे थे कि स्वतंत्रता दिवस को कितने साल हुये हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

राणे के इस बयान की शिवसेना ने कड़ी निंदा की है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुंबई और कई अन्य स्थानों पर पोस्टर लगाए हैं, जिसमें राणे को ‘कोम्बडी चोर’ (चिकन चोर) बताया गया है. गौरतलब है कि करीब पांच दशक पहले चेंबूर में राणे ‘पॉल्ट्री’ की दुकान चलाते थे .

इस बीच, शिवसेना के रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग से सांसद विनायक राउत ने कहा कि राणे मानसिक संतुलन खो चुके हैं.

राउत ने कहा, ‘भाजपा नेतृत्व को खुश करने के लिए, राणे शिवसेना और उसके नेतओं को निशाना बना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में जगह मिलने के बाद वह अपना मानसिक संतुलन खो जुके हैं. मोदी को उन्हें बाहर कर देना चाहिए.’

शिवसेना के गढ़ माने जाने वाले इस इलाके में राणे के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज कराई गई है. साथ ही शिवसैनिक काफी गुस्से में हैं. नासिक, पुणे और महाड़ में नारयण राणे के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है.

नासिक क्राइम ब्रांच को चिपलून जाकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए हैं. उनपर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने का आरोप है और नासिक पुलिस को आदेश दिया गया है कि वह नारायण राणे को गिरफ्तार करें.

बता दें कि जब से नारायण राणे की जनआशीर्वाद यात्रा शुरू हुई है, तब से शिवसेना उनपर आक्रमण कर रही है. अभी तक जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान कोविड उल्लंघन के मामले में नारायण राणे और उनके कार्यकर्ताओं पर 40 मामले दर्ज हो चुके हैं.


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिन्दे ने कहा- शिवसेना के प्रति वफादार हूं, राणे की टिप्पणी का उद्देश्य MVA में भ्रम पैदा करना है


शिवसेना को नितेश राणे की चेतावनी

केंद्रीय मंत्री राणे और शिवसैनिकों के बीच जारी टकराव को देखते हुए नारायण राणे के बेटे नितेश राणे ने शिवसैनिकों को चुनौती दी है. नितेश राणे ने ट्वीट किया है, ‘युवा सेना के सदस्यों को हमारे जुहू स्थित घर के बाहर विरोध प्रदर्शन के लिए कहा गया है, या तो मुंबई पुलिस उन्हें वहां आने से रोके, नहीं तो जो कुछ भी होगा, उसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी.

उन्होंने ट्वीट में लिखा  ‘शेरों की मांद में जाने की हिम्मत मत करो! हम इंतजार कर रहे होंगे!’

share & View comments