scorecardresearch
Friday, 26 April, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिन्दे ने कहा- शिवसेना के प्रति वफादार हूं, राणे की टिप्पणी का उद्देश्य MVA में भ्रम पैदा करना है

महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिन्दे ने कहा- शिवसेना के प्रति वफादार हूं, राणे की टिप्पणी का उद्देश्य MVA में भ्रम पैदा करना है

राणे ने कहा था कि शिन्दे शिवसेना से ऊब गए हैं और यदि वह आना चाहें तो भाजपा में उनका स्वागत है. शिन्दे ने कहा कि राणे का दावा ‘निराधार’ है और वह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना में अत्यंत प्रसन्न हैं.

Text Size:

ठाणे : महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिन्दे ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की टिप्पणी के एक दिन बाद रविवार को उनपर हमला बोलते हुए खुद को शिवसेना के प्रति वफादार बताया और कहा कि राणे की टिप्पणी का उद्देश्य महाराष्ट्र की महा विकास अघाडी (एमवीए) सरकार में भ्रम उत्पन्न करना है.

राणे ने कहा था कि शिन्दे शिवसेना से ऊब गए हैं और यदि वह आना चाहें तो भाजपा में उनका स्वागत है. शिन्दे ने कहा कि राणे का दावा ‘‘निराधार’’ है और वह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना में अत्यंत प्रसन्न हैं.

शिवसेना के पूर्व नेता राणे ने शनिवार को मुंबई के पास वसई में अपनी ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान संवाददाताओं से कहा था, ‘महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिन्दे शिवसेना से ऊब गए हैं क्योंकि उन्हें किसी भी फाइल पर हस्ताक्षर करने से पहले मातोश्री (शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का आवास) से पूछना पड़ता है. यदि वह मुझसे संपर्क करते हैं तो मैं निश्चित तौर पर उन्हें भाजपा में शामिल कराऊंगा. शिन्दे ऊब गए हैं और वहां कोई काम नहीं है. वह वहां परेशानी में हैं.’

राणे के बयान को खारिज करते हुए शिन्दे ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें इसका आधार समझ नहीं आता.

उन्होंने कहा, ‘मैं शिवसेना के साथ अत्यंत प्रसन्न हूं और मेरे मंत्रालय (नगर विकास) का काम सुगमता से चल रहा है. अपने मंत्रालय के निर्णय मैं करता हूं.’

शिन्दे ने कहा कि राणे का बयान निराधार है एवं इसका उद्देश्य एमवीए सहयोगियों के मन में भ्रम उत्पन्न करना है.

share & View comments