scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमराजनीतिकेंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने PM मोदी का छत्रपति शिवाजी को नमन करते हुए कैलेंडर किया जारी

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने PM मोदी का छत्रपति शिवाजी को नमन करते हुए कैलेंडर किया जारी

जोशी ने कहा कि मराठा समाज के सामुदायिक नेताओं के अनुरोध पर उनके द्वारा कैलेंडर जारी किया गया था.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को एक कैलेंडर जारी किया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज को नमन करते हुए दिखाया गया है.

केंद्रीय मंत्री ने मंगलवार को हुबली में एक कार्यक्रम के दौरान इस कैलेंडर का अनावरण किया.

कार्यक्रम से इतर एएनआई से बात करते हुए जोशी ने कहा कि मराठा समाज के सामुदायिक नेताओं के अनुरोध पर उनके द्वारा कैलेंडर जारी किया गया था.

उन्होंने कहा, “मराठा समाज के सामुदायिक नेताओं ने अनुरोध किया कि मुझे इसे जारी करना चाहिए, इसलिए जब मैंने यह कैलेंडर देखा तो मुझे खुशी हुई. यह पीएम नरेंद्र मोदी हैं जो छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के सामने सम्मान दे रहे हैं और झुक रहे हैं.”

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि वह शिवाजी महाराज और उनके दर्शन के “उत्साही अनुयायी” भी हैं.

उन्होंने कहा, “मैं शिवाजी महाराज और उनके दर्शन का प्रबल अनुयायी हूं.”

हाल ही में 4 दिसंबर को ‘नौसेना दिवस 2023’ समारोह में नौसेना अधिकारियों को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि भारतीय नौसेना के नए एपॉलेट्स में शिवाजी महाराज की सेना होगी.

पीएम मोदी ने कहा, “छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरित होकर, देश परतंत्रता की मानसिकता को पीछे छोड़कर आगे बढ़ रहा है. मुझे खुशी है कि हमारे नौसेना अधिकारियों द्वारा पहने जाने वाले एपॉलेट में अब छत्रपति शिवाजी महाराज की विरासत के दर्शन होंगे. नए एपॉलेट्स पर अब शिवाजी महाराज की सेना का प्रतीक चिन्ह होगा. यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे नौसेना के झंडे को छत्रपति शिवाजी महाराज की विरासत से जोड़ने का अवसर मिला.”

इसी दिन पीएम मोदी ने सिंधुदुर्ग जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया.


यह भी पढ़ें: PM ने की कांग्रेस सरकार की पांच गारंटी योजना की आलोचना तो सिद्धरमैया बोले- मोदी अर्थशास्त्री नहीं है


 

share & View comments