scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमराजनीतिटिकट न मिलने से 'आहत' UP कांग्रेस की महिला नेता ने प्रभारी पर गुलदस्ता फेंका तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने कर दी पिटाई

टिकट न मिलने से ‘आहत’ UP कांग्रेस की महिला नेता ने प्रभारी पर गुलदस्ता फेंका तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने कर दी पिटाई

यूपी कांग्रेस के प्रदेश सचिव(संगठन) अनिल यादव ने कहा है कि पार्टी महिला कार्यकर्ता के साथ हुई मारपीट के मामले में दोषियों पर जल्द कार्यवाई करेगी. दोनों पक्षों की बात सुनकर इस पर फैसला लिया जाएगा.

Text Size:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नवंबर में होने वाले आगामी उपचुनाव में देवरिया से टिकट न मिलने से ‘आहत’ कांग्रेसी नेत्री तारा यादव ने शनिवार शाम प्रदेश के सेक्रेट्री इंचार्ज सचिन नाइक पर गुलदस्ता फेंका, जिसके बाद वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनकी पिटाई कर दी. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

जबकि राष्ट्रीय महिला आयोग ने कांग्रेस पार्टी की नेता के साथ उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ हुई झड़प के मामले को गंभीरता से लिया है.

महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, ‘तब जब हम बात कर रहे हैं कि अधिक से अधिक महिलाओं को राजनीति में शामिल होना चाहिए, राजनीतिक पार्टी के लोग महिला के साथ गुंडो जैसा व्यवहार कर रहे हैं.’

रेखा शर्मा ने आगे कहा, ‘ हमने घटना का संज्ञान लिया है जिसमें महिला को पार्टी के 25 कार्यकर्ताओं ने पीटा है. यह एक गंभीर मामला है.’ रेखा शर्मा ने कहा कि यह समय है कि उन लोगों को ‘दंडित’ किया जाए.

इस पूरे मामले पर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा है केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया, ‘कांग्रेस में महिला कार्यकर्ता की पिटाई कर दी गई है अब ‘अवाॅर्ड वापसी गैंग’, तथाकथित फेमिनिस्ट कहां हैं. अब महिला सुरक्षा की बात कहां है ?

वहीं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया- जब बलात्कर आरोपी को टिकट देने के विरुद्ध एक महिला कार्यकर्ता ने आपत्ति जताई तो देवरिया में कांग्रेस के नेताओं ने जमकर उनकी पिटाई कर दी. महिला आयोग को इस मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों के ख़िलाफ़ सख्त कार्यवाई करनी चाहिए.

यूपी बीजेपी के प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा-‘चौतरफ़ा कांग्रेसियों की भीड़ भेड़ियों की तरह घेर कर एक बेचारी अबला को बुरी तरह पीट रही, पिटाई का एक हिस्सा तो इतना बर्बर है कि उसका वीडियो भी नहीं डाल सकते, प्रियंका गांधी जी, यदि तरस आए तो एक शब्द बोल दीजिएगा इस अबला के लिए !!

‘कांग्रेस को भाजपा नहीं बनने दे सकती’

वहीं कांग्रेस की नेत्री तारा ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, ‘एक तरफ, हमारी पार्टी के नेता हाथरस केस में पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं और लड़ रहे हैं, और दूसरी तरफ, एक बलात्कारी को पार्टी का टिकट दिया जा रहा है. यह गलत निर्णय है. यह हमारी पार्टी की छवि को खराब करेगा.’ वह आगे कहती हैं कि मैं कांग्रेस को बीजेपी नहीं बनने दे सकती हूं.उन्होंने आगे कहा कि भाजपा में सेंगर जैसे बलात्कारी हैं.

रेप के आरोपी को बनाया प्रत्याशी 

दरअसल 3 नवंबर को यूपी में 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने देवरिया सीट से मुकुंद भाष्करमणि त्रिपाठी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. जिला कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को उनके स्वागत में समारोह आयोजित किया गया था. इस दौरान यूपी के सेक्रेटरी इंचार्ज सचिन नाइक भी मौजूद थे.

समारोह में देवरिया की कांग्रेस नेता तारा यादव ‘बुके’ लेकर पहुंची. तारा यादव ने सचिन से कहा कि गलत आदमी को टिकट क्यों दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने ये भी बताया कि इतना कहते ही वह सचिन नाइक से उलझ गईं और उन पर गुलदस्ता फेंक दिया जिसके बाद वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की.

इसके बाद मीडिया से बातचीत में तारा देवी ने कहा-‘कांग्रेस प्रत्याशी मुकुंद भास्कर पर रेप का आरोप है. उन्हें क्यों टिकट दिया गया. हम चाहते हैं कि साफ सुथरी छवि के लोगों को टिकट दिया जाए. यही बात करने के लिए वह सेक्रेटरी इंचार्ज सचिन नायक से मिलने पहुंची थी जहां प्रत्याशी के समर्थकों ने उससे मारपीट की.’

देवरिया से कांग्रेस प्रत्याशी मुकुंद भाष्करमणि त्रिपाठी ने दिप्रिंट से कहा, ‘तारा देवी को टिकट नहीं मिला इससे फ्रस्टेट होकर उसने सचिन नायक पर गुलदस्ता फेंका, जिसके बाद वहां धक्कामुक्की होने लगी.’

मुकुंद के मुताबिक उन पर कोई रेप का मुकदमा नहीं चल रहा है.पार्टी ने उनकी काबिलियत और साफ छवि को ध्यान में रखते हुए टिकट दिया है. तारा देवी अभी 2 साल पहले पार्टी में आई हैं जबकि वह 25 साल से कांग्रेस में हैं.

वहीं यूपी कांग्रेस के प्रदेश सचिव(संगठन) अनिल यादव ने कहा है कि पार्टी इस मामले में दोषियों पर जल्द कार्यवाई करेगी. दोनों पक्षों की बात सुनकर इस पर फैसला लिया जाएगा.

बता दें कि रविवार को पार्टी ने देवरिया में कांग्रेस की महिला वर्कर के साथ मारपीट के आरोप में दीनदयाल यादव और अजय कुमार सैंथवार को पार्टी से निष्कासित किया गया. यूपी कांग्रेस की ओर से जारी बयान में बताया गया कि इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी भी बनाई गई जो कि तीन दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी.

दिप्रिंट ने तारा देवी और सचिन नाइक से इस मामले में उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया तो वे कुछ भी बोलने को उपलब्ध नहीं थे.


यह भी पढ़ें: यूपी की तरह राजस्थान में भी अपराध चरम पर, कांग्रेसी नेता अपनी सरकार पर खामोश हैं: मायावती


 

share & View comments