scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीति‘दुर्भाग्यपूर्ण फैसला’— GIFT सिटी में शराब बेचने पर गुजरात सरकार के फैसले का कांग्रेस, AAP ने किया विरोध

‘दुर्भाग्यपूर्ण फैसला’— GIFT सिटी में शराब बेचने पर गुजरात सरकार के फैसले का कांग्रेस, AAP ने किया विरोध

राज्य सरकार ने शुक्रवार को ‘वैश्विक माहौल’प्रदान करने के लिए गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (GIFT सिटी) में शराब पर लगा प्रतिबंध हटा दिया.

Text Size:

नई दिल्ली: गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और विपक्षी कांग्रेस GIFT सिटी में शराब बेचने की अनुमति देने के फैसले को लेकर शनिवार को आमने-सामने आ गए.

राज्य सरकार ने सख्त मद्यपान निषेध नीति को शुक्रवार को आंशिक रूप से संशोधित किया था.

राज्य सरकार ने शुक्रवार को ‘वैश्विक माहौल’प्रदान करने के लिए गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (GIFT सिटी) में शराब पर लगा प्रतिबंध हटा दिया.

विपक्षी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है जो युवाओं को बर्बाद कर देगा. वहीं, बीजेपी ने कहा कि यह क्षेत्र में व्यापार के विकास के लिए उचित वातावरण प्रदान करेगा.

विधानसभा में नेता विपक्ष अमित चावड़ा ने कहा, ‘‘यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है. बीजेपी सरकार राज्य में शराबबंदी हटाना चाहती है और इसकी शुरुआत GIFT सिटी से की है. कल वे कहेंगे कि वे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (केवडिया में) और टेंट सिटी के साथ-साथ कच्छ में धोर्डो में और सूरत डायमंड बोर्स में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए शराब प्रतिबंध हटाना चाहते हैं.’’

उन्होंने कहा, “इससे युवा बर्बाद हो जायेंगे. जो लोग शराब पीकर GIFT सिटी से बाहर आएंगे वे दुर्घटना का कारण बनेंगे और हमारी महिलाओं को नुकसान पहुंचा सकते हैं. क्या वे (सरकार) सोचते हैं कि शराब पर प्रतिबंध हटाने से निवेश आकर्षित होगा.’’

बोटाड से विधायक एवं ‘आप’ सदस्य उमेश मकवाना ने मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल को पत्र लिखकर GIFT सिटी में शराबबंदी हटाने के फैसले को वापस लेने की मांग की.

विपक्ष के आरोपों और आशंकाओं को खारिज करते हुए राज्य सरकार के मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि यह निर्णय उन उद्योगों के लिए लिया गया है जो राज्य के बाहर से आ रहे हैं.

पटेल ने जोर देकर कहा, “यह कारोबारियों को वही जीवनशैली प्रदान करने का फैसला है, जिसके वे उन जगहों पर आदी हैं, जहां शराब पर प्रतिबंध नहीं है. GIFT सिटी में आई कई विदेशी कंपनियां ‘फॉर्च्यून- 500’ का हिस्सा हैं. कांग्रेस को जो कहना है कहने दीजिए लेकिन बाद में उन्हें इस फैसले का महत्व समझ आएगा.’’


यह भी पढ़ें: ‘एक बड़ा कदम’— गुजरात सरकार ने GIFT सिटी में दी शराब बेचने की छूट, उद्योग जगत ने फैसले का किया स्वागत


 

share & View comments