नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ‘ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था’ (1000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था) बनने के रास्ते पर अग्रसर है।
सिंह दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में ‘‘योगी @ ट्रिलियन अभियान: उत्तर प्रदेश सुदृढ़ अर्थव्यवस्था की ओर ’’शीर्षक से प्रकाशित किताब के विमोचन के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
सिंह ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राज्य को ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए राज्य सरकार कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के साथ-साथ ढांचागत सुधार कर रही है, संचार एवं परिवहन में नवोन्मेष कर रही है.’’
यह किताब अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगी और यह मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश को 1000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की महत्वकांक्षी योजना पर शोध दस्तावेज है जिसका संपादन जेएनयू की प्रोफेसर पूनम कुमारी ने किया है.
यह भी पढ़ें: मणिपुर हिंसा मामले में CBI ने जांच में दिखाई तेजी, 29 महिला अधिकारी समेत 53 अधिकारियों को किया तैनात