scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिगोपाल कांडा के भाजपा को समर्थन पर भड़कीं उमा भारती, कहा- हमारे साथ साफ-सुथरे लोग ही हों

गोपाल कांडा के भाजपा को समर्थन पर भड़कीं उमा भारती, कहा- हमारे साथ साफ-सुथरे लोग ही हों

'गोपाल कांडा बेक़सूर है या अपराधी, यह तो क़ानून साक्ष्यों के आधार पर तय करेगा, किंतु उसका चुनाव जीतना उसे अपराधों से बरी नहीं करता. चुनाव जीतने के बहुत सारे फैक्टर होते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव में सिरसा सीट से एचएलपी पार्टी से जीत दर्ज करने वाले कांग्रेस के पूर्व नेता गोपाल कांडा ने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने की बात कही है. यही नहीं उन्होंने निर्दलीय विधायकों के भाजपा के साथ होने की बात कही जिसके बाद न केवल विपक्षी पार्टियां बल्कि भाजपा के नेता भी पार्टी को कांडा से समर्थन न लेने की नसीहत दे दी है. भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल को टैग करते हुए न केवल गोपाल कांडा का विरोध किया है ​बल्कि यहां तक कह दिया कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता साफ-सुथरे जिंदगी के लोग होते हैं वैसे ही लोग हों. उमा भारती ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए.

 कांडा के विरोध में आईं उमा

उन्होंने कहा लिखा, ‘जब तक मोदी जी की लहर नहीं आई थी, हम हरियाणा में दो विधानसभा सीटें जीतने पर भी खुश हो जाते थे. इसलिए हरियाणा में पहले चुनाव में सरकार बना लेना और दूसरे चुनाव में भी सबसे बड़ी पार्टी बनकर आना असाधारण उपलब्धि है. यह सब नरेंद्र मोदी की तपस्या का ही परिणाम रहा है.

उन्होंने आगे लिखा कि अभी मैं गंगा प्रवास पर हूं. हिमालय में गंगा के किनारे हूं. यहां टीवी नहीं है, मैं मोबाइल पर सारी ख़बरें ले रही हूं, मुझे जानकारी मिली है कि हम हरियाणा में भी सरकार बना सकते हैं. उन्होंने लिखा कि यह एक अच्छी ख़बर है. मुझे जानकारी मिली है कि गोपाल कांडा नाम के एक निर्दलीय विधायक का समर्थन भी हमें मिल सकता है.

भारती ने कांडा का विरोध करते हुए कहा, ‘मुझे कुछ कहना है.’ ‘अगर गोपाल कांडा वही व्यक्ति है जिसकी वजह से एक लड़की ने आत्महत्या की थी तथा उसकी मां ने भी न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली थी, मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है, तथा यह व्यक्ति ज़मानत पर बाहर है.’

‘गोपाल कांडा बेक़सूर है या अपराधी, यह तो क़ानून साक्ष्यों के आधार पर तय करेगा, किंतु उसका चुनाव जीतना उसे अपराधों से बरी नहीं करता. चुनाव जीतने के बहुत सारे फैक्टर होते हैं. मैं भाजपा से अनुरोध करूंगी कि हम अपने नैतिक अधिष्ठान को न भूलें.’

‘हमारे पास तो नरेंद्र मोदी जैसी शक्ति मौजूद है, एवं देश क्या पूरे दुनिया की जनता मोदी जी के साथ है तथा मोदी जी ने सतोगुणी ऊर्जा के आधार पर राष्ट्रवाद की शक्ति खड़ी की है. हरियाणा में हमारी सरकार ज़रूर बने, लेकिन यह तय करिए कि जैसे भाजपा के कार्यकर्ता साफ़-सुथरे ज़िंदगी के होते हैं, हमारे साथ वैसे ही लोग हों.’

उमा भारती भारतीय जनता पार्टी की पहली महिला हैं जिन्होंने किसी अपराधिक प्रवृति के नेता के खिलाफ बोला है और प्रधानमंत्री तथा पार्टी से गुजारिश की है कि ऐसे नेता को पार्टी में जगह नहीं दी जानी चाहिए.

गोपाल कांडा ने दिया भाजपा को समर्थन

सरकार गठन से महज छह सीट दूर भाजपा को हरियाणा लोकहित पार्टी के नेता गोपाल कांडा ने ‘बिना किसी शर्त समर्थन’ देने का एलान कर दिया है. कांडा आत्महत्या के लिए उकसाने के एक मामले में आरोपी हैं.

निर्दलीय विधायक कांडा ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने और अन्य निर्दलीय विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी को बिना किसी शर्त ‘समर्थन’ देने का फैसला किया है. सिरसा सीट से जीत दर्ज करने वाले कांडा ने कहा, ‘मेरा परिवार 1926 से संघ से जुड़ा है. मेरा पिता भाजपा से जुड़े हैं.’ दिल्ली में छह विधायकों ने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा से मुलाकात भी की है.

उमा भारती ने एक ट्वीट में अपनी पार्टी को आगाह करते हुए कहा कि इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की साफ छवि को नुकसान पहुंच सकता है.

सुरजेवाला बोले- भाजपा की कथनी करनी दिखाई दी

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर दोहरे मापदंड का आरोप लगाया है. सुरजेवाला ने कहा, ‘जब कांडा हरियाणा सरकार में मंत्री थे तो उस वक्त के नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बयानों को देखिए. उस वक्त भाजपा का क्या रुख था?’ सुरजेवाला ने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कांडा को हटा दिया था. यह भाजपा का दोहरा मापदंड है.

सत्तारूढ़ पार्टी ने राज्य में सबसे अधिक 40 सीटों पर जीत दर्ज की है, लेकिन बहुमत से वह छह सीटें पीछे रह गई. वहीं कांग्रेस ने 31 सीटों पर जीत दर्ज की. जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने 10 सीटें हासिल की है. वहीं सात निर्दलीय विधायक चुने गए हैं.

क्या था एयर होस्टेस आत्म हत्या मामला

गौरतलब है कि कांडा पर 2012 में एक एयर होस्टेस को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगा था. राज्य में भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में कांडा गृह मंत्री थे. उन्होंने कहा, ‘मेरे खिलाफ केवल धारा 306 का एक गलत मामला है.’

कांडा ने अपने खिलाफ अन्य मामले दर्ज होने की खबरें खारिज करते हुए कहा, ‘आरोप लगाना आसान है.’ कांडा की ‘एमडीएनआर एयरलाइन’ में काम करने वाली गीतिका शर्मा पांच अगस्त 2012 को उत्तरपश्चिम दिल्ली के अशोक विहार में अपने घर पर मृत मिली थी.

गीतिका ने चार अगस्त को आत्महत्या करने से पहले एक पत्र में लिखा था कि कांडा के ‘उत्पीड़न’ के कारण वह यह कदम उठा रही है. कांडा ने इन आरोपों को खारिज किया था.

दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था और अभी वह जमानत पर बाहर हैं.

share & View comments