scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमराजनीतिभाजपा के भीतर से उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की मांग के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया इस्तीफा

भाजपा के भीतर से उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की मांग के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया इस्तीफा

सूत्रों के मुताबिक रावत की जगह अजय भट्ट, अनिल बलूनी और धन सिंह रावत में से कोई ले सकता है.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तराखंड में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्या को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है. कल दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं से उनकी मुलाकात हुई थी. कुछ देर पहले ही वे राजभवन पहुंचे थे.

बता दें कि लगातार इस बात कि अटकलें लगाई जा रही थीं कि उत्तराखंड में बीजेपी नेतृत्व परिवर्तन पर विचार कर रही है. सूत्रों के मुताबिक रावत की जगह अजय भट्ट, अनिल बलूनी और धन सिंह रावत में से कोई ले सकता है.

इससे पहले, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और पार्टी मामलों के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार सिंह पिछले दिनों अचानक देहरादून पहुंचे और कोर ग्रुप की बैठक की थी. इस बैठक के बाद से ही रावत को पद से हटाए जाने को लेकर अटकलें लग रही हैं.

सूत्रों के मुताबिक ऑब्ज़र्वर्स ने पार्टी को विधायकों और मंत्रियों से मुलाकात की थी साथ ही उत्तराखंड में आरएसएस के नेताओं से भी मिले थे. उन्होंने अपनी रिपोर्ट सोमवार को पार्टी अध्यक्ष नड्डा को दी थी. अपनी रिपोर्ट में उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री पार्टी विधायकों को उत्साहित करने में असफल रहे हैं. कई विधायकों ने उनकी कार्यशैली पर भी प्रश्नचिह्न लगाया था.

इस्तीफे के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, ‘पार्टी ने चार सालों तक राज्य की सेवा करने का अवसर दिया. मैने कभी सोचा भी नहीं था कि मुझे ऐसा मौका मिलेगा. पार्टी ने अब यह अवसर किसी और को देने का फैसला किया है.’

गुजरात में आनंदी बेन पटेल के बाद रावत दूसरे भाजपाई मुख्यमंत्री है जिसे मोदी-शाह के शासनकाल में बीच में ही इस्तीफा देना पड़ा है. इसी के साथ रावत उत्तराखंड के सीएम की उस सूची में शामिल हो गए हैं जो अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए. 2002-07 के बीच सिर्फ नारायण दत्त तिवारी ने बतौर मुख्यमंत्री अपना कार्यकाल पूरा किया है.

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के तौर पर जिन नेताओं का नाम सामने आ रहे हैं उनमें अजय भट्ट, धन सिंह रावत और अनिल बलूनी हैं. 2017 में उत्तराखंड में हुए चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत से राज्य में जीती थी. उसे 57 सीटें मिली थीं और त्रिवेंद्र रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया था.

(नीलम पाण्डेय के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन कर सकती है BJP, कुमाऊं क्षेत्र से उपमुख्यमंत्री बनाने की भी संभावना


 

share & View comments