scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीति'रावत का इस्तीफा काफी नहीं'- कांग्रेस की राष्ट्रपति से उत्तराखंड सरकार को बर्खास्त करने की मांग

‘रावत का इस्तीफा काफी नहीं’- कांग्रेस की राष्ट्रपति से उत्तराखंड सरकार को बर्खास्त करने की मांग

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. बुधवार को विधानमंडल दल की बैठक होगी जिसमें पार्टी विधायक दल का नया नेता चुना जाएगा जो प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री होगा.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे को ‘भ्रष्टाचार और नाकामी पर पर्दा डालने की नाकाम कोशिश’ करार देते हुए मंगलवार को कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को राज्य की स्थिति का संज्ञान लेते हुए सरकार को बर्खास्त करना चाहिए.

पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव ने यह दावा भी किया कि इस इस्तीफे से भाजपा ने स्वीकार कर लिया है कि पिछले चार साल में उत्तराखंड में सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं समझता हूं कि त्रिवेंद्र रावत का इस्तीफा चार साल से चल रहे भ्रष्टाचार और नाकामियों पर पर्दा डालने की नाकाम कोशिश है.’

यादव के मुताबिक, चार महीने पहले उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने त्रिवेंद्र रावत के खिलाफ सीबीआई जांच का आदेश दिया था. उस सरकार ने उच्चतम न्यायालय में जाकर इस आदेश पर स्थगन लेने की कोशिश की. अब मुख्यमंत्री के इस्तीफे से सारे घोटाले सामने आ गए हैं.’

उन्होंने कहा, ‘रावत का इस्तीफा नाकाफी है. हमारी मांग है कि राष्ट्रपति महोदय इस स्थिति का संज्ञान लें और सरकार को बर्खास्त करें. राष्ट्रपति शासन लगाकर नए सिरे से चुनाव कराया जाए.’

उल्लेखनीय है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. बुधवार को विधानमंडल दल की बैठक होगी जिसमें पार्टी विधायक दल का नया नेता चुना जाएगा जो प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री होगा.


यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अब तक बने 8 मुख्यमंत्रियों में सिर्फ एक ने कार्यकाल पूरा किया, रावत की भी जल्द हुई विदाई


 

share & View comments