scorecardresearch
Wednesday, 18 December, 2024
होमराजनीति'केरल में कुश्ती, त्रिपुरा में दोस्ती', PM मोदी बोले- भाजपा बदले की नहीं, बदलाव की राजनीति करती है

‘केरल में कुश्ती, त्रिपुरा में दोस्ती’, PM मोदी बोले- भाजपा बदले की नहीं, बदलाव की राजनीति करती है

पीएम ने आगे कहा कि मैं उन सभी लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं जिन्हें अभी तक पीएमएवाई के तहत पक्का घर नहीं मिला है कि राज्य में भाजपा सरकार के शपथ लेने के बाद उन्हें जल्द ही घर मिल जाएगा.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को त्रिपुरा के अगरतला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं त्रिपुरा के लोगों को एक बात याद दिलाना चाहता हूं कि वामपंथी और कांग्रेस कभी भी त्रिपुरा का विकास नहीं कर सकते,  ये चाहते हैं कि त्रिपुरा के लोग गरीब ही रहें. उनका एक ही एजेंडा है यानी अपनी तिजोरी भरना.’

उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में आज हर पार्टी के झंडे दिखाई दे रहे हैं लेकिन यहां कि जनता ने डबल इंजन की सरकार को लाने का मन बना लिया है. बीजेपी ने त्रिपुरा में शांति और विकास स्थापित किया है.

पीएम ने कहा, ‘त्रिपुरा के लोगों का, यहां की माताओं, बहनों और बेटियों का जितना आशीर्वाद मिल रहा है, वह अभूतपूर्व है. आज पूरा त्रिपुरा एक साथ कह रहा है, चारों ओर एक ही धुन सुनाई दे रही है – फिर एक बार भाजपा सरकार.’

उन्होंने कहा, ‘चंदा एंड झंडा कंपनी को त्रिपुरा के युवकों और युवतियों ने रेड कार्ड दिखाया है. त्रिपुरा के लोगों ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वे पूर्ण बहुमत के साथ सबका साथ सबका विकास वाली सरकार को लाना चाहते हैं.’

‘कांग्रेस कभी भी त्रिपुरा का विकास नहीं कर सकती’

अपने संबोधन में उन्होंने आगे कहा कि कम्युनिस्टों ने तीन दशकों तक त्रिपुरा पर शासन किया और हर चुनाव से पहले राजनीतिक विरोधियों को मार डाला. त्रिपुरा में भाजपा की सरकार पिछले 25-30 वर्षों के कम्युनिस्ट शासन के दौरान खोदे गए गड्ढे को भरने के लिए दिन-रात काम कर रही है.

पीएम ने आगे कहा कि मैं त्रिपुरा के लोगों को एक बात याद दिलाना चाहता हूं कि वामपंथी और कांग्रेस कभी भी त्रिपुरा का विकास नहीं कर सकते हैं और चाहते हैं कि त्रिपुरा के लोग गरीब ही रहें. उनका एक ही एजेंडा है यानी अपनी तिजोरी भरना.

‘वामपं​थी और कांग्रेस अपनी सत्ता की भूख मिटाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. ये केरल में कुश्ती करते हैं और त्रिपुरा में दोस्ती कर रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘बीमारी की हालत में इलाज का खर्च किसी भी गरीब के लिए सबसे बड़ी चिंता होती है. इसलिए केंद्र की भाजपा सरकार ‘आयुष्मान योजना’ लेकर आई है. इस योजना के ​तहत त्रिपुरा के करीब 2 लाख लोगों ने अस्पताल में अपना मुफ्त इलाज करवाया है.’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘वामपंथियों ने त्रिपुरा को विनाश के रास्ते पर धकेल दिया था. सरकारी दफ्तरों पर काडर का कब्जा, पुलिस थानों और व्यापार-कारोबार पर काडर का कब्जा. वामपंथियों ने त्रिपुरा के लोगों को गुलाम और खुद को बादशाह मान लिया था.’

‘डबल इंजन सरकार के डबल लाभ’

प्रधानमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार के डबल लाभ का है और उसका एक और उदाहरण है ‘पीएम-किसान योजना’. ‘पीएम-किसान योजना’ के तहत किसानों को दी जाने वाली सम्मान निधि की राशि 6,000 रुपए प्रति वर्ष से बढ़ाकर 8,000 रुपए किया जाएगा.

पीएम ने आगे कहा कि मैं उन सभी लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं जिन्हें अभी तक पीएमएवाई के तहत पक्का घर नहीं मिला है कि राज्य में भाजपा सरकार के शपथ लेने के बाद उन्हें जल्द ही घर मिल जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘त्रिपुरा एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद जिस तरह का आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर है, उसे देखकर लोग हैरान हैं. नए राजमार्ग और ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, त्रिपुरा में नई रेलवे लाइनें बिछाई जा रही हैं.’

इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत त्रिपुरा के 2 लाख से अधिक लोगों ने कैशलेस स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘भाजपा बदले की नहीं, बदलाव की राजनीति करती है. भाजपा जनहित और राष्ट्रहित की राजनीति करती है.’


यह भी पढ़ें: ‘बहुत खून बहा है’, त्रिपुरा में कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन पर पुरानी राजनीतिक लड़ाई का साया


share & View comments