scorecardresearch
Wednesday, 1 May, 2024
होमराजनीतिसीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों पर बयान देकर फंसे पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष, दो एफआईआर दर्ज

सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों पर बयान देकर फंसे पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष, दो एफआईआर दर्ज

घोष के खिलाफ ये शिकायतें नदिया और उत्तर 24 परगना जिलों में तृणमूल कांग्रेस ने दर्ज कराई गई हैं. उनकी अपनी पार्टी ने भी की बयान की आलोचना.

Text Size:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष के खिलाफ उनके बयान, सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों को ‘कुत्तों की तरह गोली मारी गई’, को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने दो पुलिस शिकायतें दर्ज कराई हैं.

घोष के खिलाफ ये शिकायतें नदिया और उत्तर 24 परगना जिलों में दर्ज कराई गई हैं.

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रियो मलिक ने मंगलवार को कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने घोष की विवादित टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ एक पुलिस शिकायत दर्ज कराई है.

मलिक ने कहा, ‘आम जन डर के साये में रह रहे हैं. कुछ लोगों ने आशंका जताई है कि घोष उनकी हत्या कर सकते हैं या उन्हें गोली मार सकते हैं. इसलिए एक पुलिस शिकायत उत्तर 24 परगना जिले के हाबड़ा पुलिस थाने में दर्ज की गई है, जिसे प्राथमिकी के तौर पर लिया जा रहा है.’

दूसरी पुलिस शिकायत नदिया जिले के रानाघाट इलाके में तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने दर्ज कराई है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

नदिया जिला पुलिस ने कहा, ‘हमें शिकायत प्राप्त हुई है. हम इस पर गौर कर रहे हैं.’

गौरतलब है कि घोष ने नदिया जिले में रविवार को एक जनसभा में यह कह कर विवाद छेड़ दिया कि ‘सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों को भाजपा शासित राज्यों में कुत्तों की तरह गोली मारी गई’. घोष के इस बयान की उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों और उनकी खुद की पार्टी के नेताओं ने आलोचना की.

share & View comments