scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिदूसरे राज्यों के गुंडे नंदीग्राम में कर रहे हंगामा, 63 शिकायतों में से EC ने एक पर भी नहीं की कार्रवाई : ममता

दूसरे राज्यों के गुंडे नंदीग्राम में कर रहे हंगामा, 63 शिकायतों में से EC ने एक पर भी नहीं की कार्रवाई : ममता

बंगाल की सीएम ने कहा यहां जो लोग नारेबाजी कर रहे हैं वे बाहरी हैं. वे यूपी, बाहर आये हुए हैं, जिन्हें केंद्र सुरक्षा बलों द्वारा सुरक्षा दी जा रही है.

Text Size:

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण में हो रहे मतदान को लेकर नंदीग्राम सीट काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. इस सीट पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के बीच टक्कर है. यहां हो रही वोटिंग को  लेकर ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि वह शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

नंदीग्राम में ममता बनर्जी ने कहा कि हम अदालत जाएंगे क्योंकि चुनाव आयोग कार्रवाई नहीं कर रहा है.

उधर ममता ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को एक पोलिंग बूथ से फोन करके शिकायत की है कि वे (भाजपा) के लोग लोकल लोगों को वोटों नहीं डालने दे रहे हैं. मैं सुबह से कैंपेनिंग कर रही हूं. अब मैंं आप से अपील कर रही हूं कि इसे  देखें.

बता दें कि किसी भी गड़बड़ी को लेकर ममता इस बीच नंदीग्राम में ही मौजूद हैं और मतदान का जायजा ले रही है.

मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि सुबह से अब तक चुनाव संबंधी 63 शिकायतें दर्ज कराई हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

ममता बनर्जी ने कहा कि दूसरे राज्यों के गुंडे यहां हंगामा कर रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

बंगाल की सीएम ने कहा यहां जो लोग नारेबाजी कर रहे हैं वे बाहरी हैं. वे यूपी, बाहर आये हुए हैं, जिन्हें केंद्र सुरक्षा बलों द्वारा सुरक्षा दी जा रही है.

इस वह एक पोलिंग बूथ पर भी हालात का जायजा लेने पहुंची.

(भाषा और एएनआई के इनपुट्स के साथ)

 

share & View comments