scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिTMC नेता दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा में किया इस्तीफे का ऐलान, कहा- राज्य में हो रही हिंसा से परेशान हूं

TMC नेता दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा में किया इस्तीफे का ऐलान, कहा- राज्य में हो रही हिंसा से परेशान हूं

टीएमसी नेता ने राज्यसभा में कहा 'मैं आज राज्यसभा से इस्तीफा दे रहा हूं. मेरे राज्य में हिंसा हो रही है. हम यहां कुछ भी नहीं बोल सकते हैं.'

Text Size:

नई दिल्ली: बंगाल में होने वाले चुनाव से पहले टीएमसी के एक और नेता की बगावत की बू आ रही है. राज्यसभा में शुक्रवार को सदन की कार्यवाही के दौरान टीएमसी सांसद दिनेश त्रिवेदी ने इस्तीफे की पेशकश की. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके राज्य में हिंसा हो रही है ऐसे में वह यहां कुछ नहीं बोल सकते.

तृणमूल कांग्रेस नेता दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा में सदन की सदस्यता से इस्तीफे की पेशकश करने पर आसन ने उन्हें उचित प्रक्रिया का पालन करने को कहा.

टीएमसी राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने कहा ‘मैं आज राज्यसभा से इस्तीफा दे रहा हूं. मेरे राज्य में हिंसा हो रही है. हम यहां कुछ भी नहीं बोल सकते हैं.’

त्रिवेदी ने कहा कि वह पार्टी के प्रति आभारी हैं कि उसने मुझे यहां भेजा. मैं घुटन महसूस करता हूं राज्य में हो रही हिंसा को लेकर कुछ नहीं कर सकता. मेरी आत्मा कहती है कि अगर आप यहां बैठकर कुछ नहीं कर सकते तो आपको इस्तीफा दे देना चाहिए. मैं बंगाल के लोगों के लिए काम करना जारी रखूंगा.

सवाल उठ रहा है कि क्या पार्टी में बड़ी बगावत चल रही है. त्रिवेदी का इस्तीफा ऐसा ही सवाल खड़ा रहा है.

इस पर उपसभापति हरिवंश ने त्रिवेदी से कहा कि वह ऐसा नहीं कर सकते हैं क्योंकि ऐसा करने के लिए उन्हें एक समुचित प्रक्रिया अपनानी पड़ेगी. उन्हें इस बारे में सभापति से बात करनी चाहिए.

त्रिवेदी तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में तीन अप्रैल 2020 को उच्च सदन के सदस्य बने थे और उनका वर्तमान कार्यकाल दो अप्रैल 2026 तक है.

संप्रग शासनकाल में त्रिवेदी रेलमंत्री थे और उन्होंने 2012 में रेल मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था.

share & View comments