scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिबंगाल में TMC ने 50 महिलाओं, 42 मुस्लिमों को मैदान में उतारा, ममता बनर्जी नंदीग्राम से लड़ेंगी चुनाव

बंगाल में TMC ने 50 महिलाओं, 42 मुस्लिमों को मैदान में उतारा, ममता बनर्जी नंदीग्राम से लड़ेंगी चुनाव

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 291 उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें कला, खेल, मीडिया और संस्कृति के क्षेत्रों से प्रतिष्ठित हस्तियों को टिकट दिये हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा की कुल 294 सीटों में से 291 के लिए उम्मीदवारों की सूची शुक्रवार को जारी कर दी. दार्जिलिंग की तीन शेष सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे.

ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ूंगी, जबकि शोभनदेब चट्टोपाध्याय भवानीपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे.’

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘आज हम 291 उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहे हैं जिनमें 51 महिला और 42 मुस्लिम उम्मीदवार शामिल हैं. साथ ही पार्टी ने 79 एस.सी, 17 एस.टी को भी टिकट दिया है.’

उन्होंने कहा, ‘हमने कला, खेल, मीडिया और संस्कृति के क्षेत्रों से प्रतिष्ठित हस्तियों को टिकट दिये हैं.’

तृणमूल कांग्रेस के 23-24 मौजूदा विधायकों को उम्र और अन्य कारणों से इस बार चुनाव मैदान में नहीं उतारा है. ममता ने कहा कि 80 और उससे अधिक उम्र के लोगों को इस बार पार्टी टिकट नहीं दे रही है, इनमें वित्त मंत्री अमित मित्रा भी शामिल हैं.

बनर्जी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘हालांकि पार्टी कोशिश करेगी कि उन्हें कोई न कोई जिम्मेदारी जी जाए.’

इस दौरान ममता बनर्जी ने यह भी कहा, ‘मुझ पर विश्वास रखो, केवल तृणमूल कांग्रेस बंगाल को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकती है.’

बता दें कि ममता बनर्जी शुक्रवार का दिन बहुत ही लकी मानती हैं वह ऐसा कई बार बता चुकी हैं. साल 2011 और 2016 में ममता बनर्जी ने टीएमसी भवन से शुक्रवार के दिन उम्मीदवारों का एलान किया था.

इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन, तेजस्वी यादव और शिव सेना को उन्हें सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद भी दिया. ममता बनर्जी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल उनके बेस्ट फ्रेंड हैं.


यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी दीदी से बंगाल की बेटी क्यों बन गईं


ममता बनर्जी बनाम सुवेंदु अधिकारी

ममता बनर्जी अभी तक भवानी पुर सीट से चुनाव लड़ती आईं हैं लेकिन इस बार अपने सबसे करीबी सुवेंदु अधिकारी के भाजपा में जाने के बाद उन्होंने तय किया है कि वह नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ेंगी. उनकी परंपरागत भवानीपुर सीट से सोभनदेब चट्टोपाध्याय मैदान में उतरेंगे.

ममता बनर्जी ने बताया कि वह 10 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगी. इसके बाद 11 मार्च को नंदीग्राम जाएंगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और महंगाई के मुद्दे भी उठाए. ममता बनर्जी सिलेंडर रैली भी निकालने की बात कही.


यह भी पढ़ें: बंगाल में BJP की बढ़ी चिंताएं, टिकट बंटवारे को लेकर पुराने और नए शामिल नेताओं में बढ़ी तकरार


 

share & View comments