कोलकाता: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मजाक उड़ाने के लिए पश्चिम बंगाल में भाजपा आसानी से विरोधी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के साथ दुश्मनी खत्म नहीं करेगी.
सोमवार को पार्टी विधायक और महिला मोर्चा की अध्यक्ष अग्निमित्रा पॉल विधानसभा में भारत के मानचित्र पर मुर्मू की एक तस्वीर को अपनी बिंदी के ठीक ऊपर पहन कर पहुंचीं. उनके साथ उनके सहकर्मी भी शामिल थे, जिन्होंने ऐसी तख्तियां पहनी हुई थीं जिस पर राष्ट्रपति की तस्वीर थी.
11 नवंबर को, नंदीग्राम में एक राजनीतिक सभा में, तृणमूल विधायक और मंत्री अखिल गिरि ने मुर्मू के चेहरे की बनावट का मजाक उड़ाया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश के आदिवासी समुदाय और उनके समुदाय की पहली महिला राष्ट्रपति से माफ़ी मांगी, जो भारत के उच्चतम पद पर हैं.
पॉल ने दिप्रिंट को बताया, ‘लोगों में राष्ट्रपति का अपमान करने का दुस्साहस है, लेकिन मैं उनका आशीर्वाद लेना चाहती हूं, काम करना चाहती हूं और भारत के संविधान की रक्षा करना चाहती हूं. वह सोमवार से बुलाए गए शीतकालीन सत्र में विधानसभा में हर दिन राष्ट्रपति की तस्वीर अपने माथे पर लगा कर आएंगी.
भाजपा विधायकों ने गिरि के खिलाफ नारेबाजी की और उनके इस्तीफे की भी मांग की. उन्होंने गिरि की महिला विरोधी टिप्पणी पर स्थगन प्रस्ताव की मांग की, लेकिन अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने मामला विचाराधीन होने के कारण इसे खारिज कर दिया.
हालांकि, विपक्ष दबाव बनाए रखेगा क्योंकि प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार इस मुद्दे पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक विरोध प्रदर्शन रैली कर सकते हैं.
ममता बनर्जी ने पिछले हफ्ते एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गिरि की टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा था कि पार्टी ऐसी टिप्पणियों का समर्थन नहीं करती है.
यह कहते हुए कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए उनके मन में अत्यंत सम्मान है, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि अगर वो फिर ऐसी कोई गलत टिप्पणी करते हुए पाए गए तो पार्टी गिरि के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
संपादन: इन्द्रजीत
(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: भूटान में सिविल सेवकों के लिए परफार्मेंस-बेस्ड वेतन के प्रस्ताव से भारत में भी ऐसी ही नीति पर बहस फिर शुरू