नई दिल्लीः यूपी में तीसरे चरण के चुनाव के दिन अखिलेश यादव ने बाराबंकी में कहा कि, ‘राज्य में 11 लाख के करीब पद खाली हैं जिन्हें भरा जाना चाहिए था लेकिन योगी आदित्यनाथ ने ऐसा नहीं किया. जब समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी तो हम उन्हें रोजगार देंगे.’
अखिलेश यादव ने आगे कहा, ‘हमने किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में 100 नंबर डायल की सुविधा शुरू की लेकिन बुल्डोजर बाबा ने इसे बदलकर 112 करके बर्बाद कर दिया.’
उन्होंने कहा, ‘मैंने अपना वोट दिया है और सबसे अपील करता हूं कि आप भी साइकिल के निशान पर अपना वोट दें. लोगों को भूलना नहीं चाहिए कि यह चुनाव सही सरकार को सत्ता में लाने के लिए है. यह चुनाव देश में लोकतंत्र और संविधान को बचाने का संदेश देगा.’
वहीं अयोध्या में बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘बीजेपी नेता अब एबीसीडी सीख रहे हैं, अगर काका चले गए तो बाबा भी चले जाएंगे. उन्होंने हर चीज़ का नाम बदल दिया. अब उनका नाम बाबा बुल्डोज़र हो गया है.’
आगे उन्होंने कहा, ‘जो लोग कह रहे थे कि गर्मी निकाल देंगे पहले चरण के मतदान के बाद भाजपा के नेता और कार्यकर्ता ठंडे पड़ गए हैं, दूसरे चरण के बाद वो सुन्न पड़ गए हैं और तीसरे चरण के बाद वो शून्य होने जा रहे हैं.’
यह भी पढ़ेंः डबल इंजन की सरकार आने पर 60 साल से ऊपर की महिलाएं बसों में कर सकेंगी मुफ्त यात्राः योगी आदित्यनाथ