नई दिल्लीः पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना जारी है. आम आदमी पार्टी को मिलती बढ़त के बीच अरविंद केजरीवाल के पहनावे वाले बच्चे की एक फोटो वायरल हो रही है. हालांकि, इस बच्चे ने पीले रंग की पगड़ी बांध रखी है लेकिन बाकी का हुलिया देखने में बिल्कुल केजरीवाल जैसा है.
#PunjabElections2022 | A child of an AAP supporter dressed as party’s national convenor Arvind Kejriwal & to be CM Bhagwant Mann, celebrating the victory of party in Punjab assembly elections pic.twitter.com/g6Tw02Kcdm
— ANI (@ANI) March 10, 2022
फोटोज़ः
सिद्धू ने दी बधाई
रूझानों को देखते हुए यह माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी बहुमत की सरकार बना सकती है. ऐसे में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आप को उसकी बढ़त के लिए बधाई दी है. सिद्धू ने जनता की आवाज़ को भगवान की आवाज़ बताते हुए कहा कि हम पंजाब के लोगों का मत स्वीकार करते हैं.
कई नेताओं की साख दांव पर
इस बार पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू, अमरिंदर सिंह और चरणजीत सिंह चन्नी जैसे कई नेताओं की साख दांव पर लगी है. पार्टी की आंतरिक कलह के कारण कांग्रेस में नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी के बीच तकरार की स्थिति चुनाव के पहले से ही बनी रही. इसके अलावा कांग्रेस छोड़कर अपनी पार्टी बनाने वाले अमरिंदर सिंह पटियाला से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस छोड़ने के बाद अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया जो कि बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. अगर वे नहीं जीत पाते हैं तो उनके राजनीतिक करियर को बड़ा धक्का पहुंचेगा.
यह भी पढ़ेंः शुरुआती रुझानों में भाजपा ने पार किया बहुमत का आंकड़ा, सपा 100 के पार पहुंची