scorecardresearch
Saturday, 9 November, 2024
होमराजनीतिकांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा- यह किसानों की जीत है, अकाली दल को उनकी चौखट पर मत्था टेकना पड़ा

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा- यह किसानों की जीत है, अकाली दल को उनकी चौखट पर मत्था टेकना पड़ा

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'काले कानून के समर्थक अकाली दल को राजग छोड़ना पड़ा और मोदी सरकार से संबंध तोड़ने पड़े.'

Text Size:

नई दिल्ली : शिरोमणि अकाली दल के केंद्र में सत्तारूढ़ राजग से अलग होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि यह किसानों की जीत है क्योंकि अकाली दल को अन्नदाताओं की चौखट पर झुकना पड़ा और सत्तारूढ़ गठबंधन से संबंध तोड़ना पड़ा.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘काले कानून के समर्थक अकाली दल को राजग छोड़ना पड़ा और मोदी सरकार से संबंध तोड़ने पड़े.’

उन्होंने कहा, ‘उन्हें (अकाली) किसानों-श्रमिकों की चौखट पर झुकना पड़ा.’

गौरतलब है कि शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कृषि विधेयकों के विरोध में राजग से अलग होने की शनिवार रात को घोषणा की.

share & View comments