scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीति‘INDIA में काफी कलह, कोई कांग्रेस से सहमत नहीं’, BJP का विपक्षी गठबंधन पर हमला, बोली- दरार दिख रही है

‘INDIA में काफी कलह, कोई कांग्रेस से सहमत नहीं’, BJP का विपक्षी गठबंधन पर हमला, बोली- दरार दिख रही है

बीजेपी नेता एन रामचंदर राव ने विपक्षी गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि "INDIA" गठबंधन में शामिल अधिकतर पार्टियां ही कांग्रेस से सहमत नहीं है. उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव का हवाला देते हुए कहा कि गठबंधन में कलह तो शुरू हो चुकी है.

Text Size:

नई दिल्ली: “INDIA” गठबंधन में दरार का दावा करते हुए बीजेपी नेता एन रामचंदर राव ने बुधवार को कहा कि अगले साल के लोकसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे के संबंध में विपक्षी गुट के साझेदारों को पहले से ही कांग्रेस के साथ काफी मतभेद हैं.

बुधवार को हैदराबाद में समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए राव ने कहा, “INDIA गठबंधन (सीट बंटवारे को लेकर) में कलह शुरू हो चुकी है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पहले ही कांग्रेस से सवाल कर चुके हैं कि क्या यह गठबंधन केवल राज्यों तक ही सीमित रहेगा या इसे राष्ट्रीय स्तर पर भी विस्तारित किया जाए.”

राव ने कहा, “पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे पर स्पष्टता की कमी के कारण INDIA गठबंधन अपना रुख स्पष्ट करने और लोगों के सामने एकजुट मोर्चा बनाने में सक्षम नहीं हो पा रही है.”

30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तेलंगाना में मतदाताओं से खासकर जाति जनगणना के संबंध में ‘बड़े-बड़े दावे’ करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता ने कहा, “उन्होंने 55 साल से अधिक समय तक देश पर शासन किया और अभी भी कुछ राज्यों में सत्ता में हैं. जब भी वे केंद्र में सत्ता में रहे तो उन्होंने पहले ओबीसी के लिए क्या किया?”

महिला आरक्षण विधेयक का समर्थन करते हुए, जिसे केंद्र ने हाल ही में विशेष सत्र में संसद के दोनों सदनों में पेश किया और पारित किया, उन्होंने कांग्रेस पर कानून को लागू करने में जानबूझकर देरी का आरोप लगाया और पहले ओबीसी महिलाओं के लिए कोटा का प्रावधान न करने का भी आरोप लगाया.

बता दें कि कांग्रेस ने राष्ट्रीय जनगणना और परिसीमन के बाद इसे लागू करने को लेकर बीजेपी पर सवाल उठाया था. 

बिहार सरकार से सबक लेते हुए, जिन्होंने हाल ही में देश में पहली बार जाति जनगणना करवाकर उसका डेटा प्रकाशित किया, कांग्रेस ने घोषणा की कि अगर वह सत्ता में आती है तो राजस्थान में भी इसी तरह की कवायद की जाएगी और अगर वह अगला आम चुनाव जीतती है तो पूरे देश में भी ऐसा ही करेगी. .

एक पत्रकार के इस सवाल पर कि क्या INDIA ब्लॉक में साझेदार मध्यप्रदेश के लिए सीट बंटवारे पर आम सहमति पर पहुंच गए हैं, सपा प्रमुख ने मंगलवार को गेंद कांग्रेस के पाले में फेंक दी और कहा कि उसे सीट आवंटन पर उन्हें स्पष्टीकरण देना चाहिए.

पार्टी सूत्रों ने कहा कि तेलंगाना चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में, कांग्रेस ‘महालक्ष्मी’ गारंटी को शामिल करने पर विचार कर रही है, जिसके तहत महिलाओं को अपनी शादी के वक्त 10 ग्राम सोना दिया जाएगा. 

श्रीधर ने कहा, “इस प्रस्ताव को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा चल रही है. ‘महालक्ष्मी’ गारंटी के माध्यम से दुल्हन के परिवार को 1 लाख रुपये देने की मौजूदा नियम के अलावा पार्टी योग्य महिलाओं को 10 ग्राम सोना देने पर भी विचार कर रही है.” तेलंगाना कांग्रेस घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष बाबू ने इस महीने की शुरुआत में कहा था.

कांग्रेस ने पहले ही ‘महालक्ष्मी’ योजना का वादा किया है, जिसके तहत महिलाओं को प्रति माह 2,500 रुपये का भुगतान किया जाएगा. साथ ही महिलाओं को 500 रुपये प्रति सिलेंडर पर रसोई गैस का प्रावधान और तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा का प्रावधान किया जाएगा.

2018 के पिछले तेलंगाना विधानसभा चुनावों में सत्ताधारी BRS अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे रही थी. पार्टी ने 119 में से 88 सीटें जीती और और कुल मतदान का 47.4 प्रतिशत वोट हासिल किया. कांग्रेस केवल 19 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही.


यह भी पढ़ें: ‘बटन दबाते ही पैसा अडाणी की जेब में जाता है’, राहुल गांधी का मोदी पर निशाना, कहा- PM अडाणी के रक्षक


 

share & View comments