scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमराजनीतिपिछली सरकारों की नीति थी ‘डोंट लुक ईस्ट’, हमने पूर्वोत्तर को ‘एक्ट ईस्ट’ का संकल्प दिया: नरेंद्र मोदी

पिछली सरकारों की नीति थी ‘डोंट लुक ईस्ट’, हमने पूर्वोत्तर को ‘एक्ट ईस्ट’ का संकल्प दिया: नरेंद्र मोदी

मोदी ने आरोप लगाया कि कुछ लोग सत्ता हासिल करने के लिए मणिपुर को फिर से ‘अस्थिर’ करना चाहते हैं और उम्मीद लगाए बैठे हैं कि कब उन्हें मौका मिले ताकि वह ‘अशांति का खेल’ खेल सकें.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 विकास परियोजना और मणिपुर में 4,815 करोड़ रुपये लागत वाली नौ और परियोजनाओं का शिलान्यास किया. अपने संबोधन में नरेंद्र मोदी ने यह कहा कि पूरे पूर्वोत्तर में सैकड़ों नौजवान आज हथियार छोड़कर विकास की मुख्यधारा में शामिल हुए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्ववर्ती सरकारों पर पूर्वोत्तर के विकास की अनदेखी करने और क्षेत्र के लोगों के बीच दूरियां बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज ‘डबल इंजन’ की सरकार की वजह से इस क्षेत्र में उग्रवाद और असुरक्षा की आग नहीं है, बल्कि शांति और विकास की रोशनी है.

उन्होंने कहा, ‘वर्ष 2014 के बाद मैं पूरी दिल्ली, को भारत सरकार को, आपके दरवाजे पर लेकर आ गया. वह चाहे नेता हो या मंत्री हो, अफसर हो.’

‘लुक ईस्ट’ का संकल्प

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पूर्वोत्तर को लेकर पहले की सरकारों की नीति थी ‘डोंट लुक ईस्ट’ यानी पूर्वोत्तर की तरफ दिल्ली से तभी देखा जाता था, जब यहां चुनाव होते थे. लेकिन हमने पूर्वोत्तर के लिए ‘लुक ईस्ट’ का संकल्प लिया.’

उन्होंने आगे कहा कि ‘पूर्वोत्तर के पूरे क्षेत्र में प्राकृतिक संसाधनों और यहां के लोगों में सामर्थ्य की भरमार है और इस वजह से यहां विकास और पर्यटन की असीम संभावनाएं भी हैं’.

उन्होंने कहा, ‘आज पूर्वोत्तर क्षेत्र भारत के विकास का प्रवेश द्वार बन रहा है…नए भारत के सपनों को पूरा करने का प्रवेश द्वार बन रहा है और इसमें मणिपुर और पूर्वोत्तर, भारत के भविष्य में नए रंग भर रहे हैं.’

पूर्ववर्ती की पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एक समय था जब मणिपुर को अपने हाल पर छोड़ दिया गया था क्योंकि पहले दिल्ली में बैठी सरकारें सोचती थीं कि कौन इतनी तकलीफ उठाए और कौन इतनी दूर जाए.

मोदी ने आरोप लगाया कि कुछ लोग सत्ता हासिल करने के लिए मणिपुर को फिर से ‘अस्थिर’ करना चाहते हैं और उम्मीद लगाए बैठे हैं कि कब उन्हें मौका मिले ताकि वह ‘अशांति का खेल’ खेल सकें.

आगे कहा ‘पिछली सरकारों ने मणिपुर को ‘ब्लॉकेड स्टेट’ बना कर रख दिया था, घाटी और तराई क्षेत्रों के बीच राजनीतिक फायदे के लिए खाई खोदने का काम किया गया था, लोगों के बीच दूरियां बढ़ाने के लिए खेल किए जाते थे.’

उन्होंने कहा, ‘एक वोट की शक्ति ने मणिपुर में वह काम करके दिखाया, जिसकी पहले कोई कल्पना नहीं कर सकता था. अभी हमें आगे एक लंबा सफर तय करना है.’

उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार की सात वर्षों की मेहनत का असर अब पूर्वोत्तर में दिख रहा है, मणिपुर में दिख रहा है. आज मणिपुर और पूर्वोत्तर बदलाव की नयी कार्य संस्कृति के प्रतीक बन रहे हैं.’

मणिपुर को केंद्र सरकार की विभिन्न परियोजनाओं के मिल रहे लाभों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह इसलिए संभव हो सका क्योंकि क्योंकि राज्य की जनता ने केंद्र व प्रदेश में भाजपा को अपना समर्थन दिया.

उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है मणिपुर के लोग उन्हें पहचान चुके हैं. अब मणिपुर के लोग यहां का विकास रुकने नहीं देंगे. मणिपुर को फिर से अंधेरे में नहीं जाने देना है.’


यह भी पढ़े: BJP, उनके सहयोगी, सोशल एक्सपर्ट—कोई भी नीतीश-जद (यू) की ‘समाज सुधार यात्रा’ में नहीं दे रहा साथ


share & View comments