scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिUP विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में सोनिया, मनमोहन, राहुल समेत कई नेताओं के नाम शामिल

UP विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में सोनिया, मनमोहन, राहुल समेत कई नेताओं के नाम शामिल

इस सूची में मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम भी शामिल हैं.

Text Size:

नयी दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और कई अन्य नेता उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाए गए हैं.

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को सोमवार को 30 स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी.

इस सूची में मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम भी शामिल हैं.

गुलाम नबी आजाद कांग्रेस के उन 23 प्रमुख नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने अगस्त,2020 में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस में संगठन चुनाव करवाने की मांग की थी.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में होगा. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को और सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को होगा। मतगणना 10 मार्च को होगी.

(यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.)

share & View comments