scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीति‘द कश्मीर फाइल्स’ पर नहीं थम रही सियासत, भूपेश बघेल बोले- फिल्म में आधी अधूरी सच्चाई

‘द कश्मीर फाइल्स’ पर नहीं थम रही सियासत, भूपेश बघेल बोले- फिल्म में आधी अधूरी सच्चाई

शिवराज सिंह चौहान बोले- हमारे कश्मीरी भाई-बहनों के साथ जो अत्याचार हुए हैं, उसकी दुनिया में कहीं मिसाल नहीं मिलती है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीरी फाइल्स’ खूब सुर्खियों बटोर रहीं है. वही दूसरी ओर इस पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. कही फिल्म की तारीफ हो रही है. तो कही इसे आधा-अधूरा सच बताया जा रहा है. इसी दौरान बुधवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये फिल्म देखी और दावा किया कि इस फिल्म में ‘आधी अधूरी सच्चाई’ ही दिखायी गई है.

भूपेश बघेल ने बुधवार को रायपुर में अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों, कांग्रेस विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के बाद यह बात कही.

फिल्म में कोई संदेश नहीं

उन्होंने कहा, ‘द कश्मीर फाइल्स’ कश्मीर में जो आतंकवादी घटनाएं हुईं उस पर बनाई गई फिल्म है. इसमें एक परिवार की कहानी है, जिसे लेकर फिल्म आगे बढ़ती है. लेकिन आखिर में जो नायक है वह कहता है कि इसमें न केवल हिंदुओं की, बल्कि वहां बौद्ध, सिख, मुस्लिम, जो भारत के साथ थे उनकी भी हत्याएं हुईं.’

उन्होंने कहा,‘इस फिल्म में एक राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की गई है कि जो कश्मीरी पंडित हैं उनका विस्थापन हुआ. वह दौर था 1990 का जिसमें वीपी सिंह प्रधानमंत्री थे, भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से. उन्होंने कश्मीरी पंडितों के पलायन को नहीं रोका, उन्हें जाने दिया.’

बघेल ने कहा,‘वहां सेना नहीं भेजी गई. सेना तब भेजी गई जब पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने लोकसभा में यह मुद्दा उठाया.’

मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आज भी कश्मीरी पंडितों की समस्या वही है. धारा 370 हटा दी गयी लेकिन कश्मीरी पंडितों को बसाने का काम नहीं हो रहा है.’

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फिल्म में भी समस्या का कोई समाधान नहीं बताया गया है,फिल्म में जब समस्या उठायी जाती है तो समाधान भी बताया जाता है, लेकिन निर्देशक ने कोई समाधान नहीं बताया है, ‘केवल लेक्चर’ दिया है.

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि केंद्र सरकार ने धारा 370 हटाने के बाद केवल राजनीति की है और कश्मीरी पंडितों की सहायता के लिए कुछ नहीं किया.

छत्तीसगढ़ में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के मध्य आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा में बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ विधायक और विपक्ष के नेता धरम लाल कौशिक ने फिल्म का मुद्दा उठाया था और कहा कि ‘कश्मीर फाइल्स’ को छत्तीसगढ़ में कर से छूट दी जानी चाहिए. इसके बाद मुख्यमंत्री बघेल ने कहा था कि भाजपा के विधायकगणों ने मांग की है कि ‘कश्मीर फ़ाइल्स’ को टैक्स फ़्री कर दिया जाए. मैं माननीय प्रधानमंत्री से अनुरोध करता हूं कि वे इस फ़िल्म से केंद्रीय जीएसटी हटाने की घोषणा करें. पूरे देश में फ़िल्म टैक्स फ़्री हो जाएगी.

मुख्यमंत्री ने फिल्म देखने के लिए भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को भी आमंत्रित किया था लेकिन वह नहीं पहुंचे. इसे लेकर उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘भाजपा वालों के सामने खड़े हो जाओ, तो भाग जाते हैं. भाजपा का कोई व्यक्ति फिल्म देखने नहीं आया.’

दरअसल, बघेल ने ‘कश्मीर फ़ाइल्स’ फिल्म देखने के लिए पक्ष-विपक्ष सहित सब को आमंत्रित किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा था- ‘आज विधानसभा के सभी सम्मानित सदस्यों (पक्ष-विपक्ष सहित) को एक साथ ‘कश्मीर फ़ाइल्स’ फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया है. आज रात 8 बजे राजधानी के एक सिनेमा हॉल में हम सभी विधायक/आमंत्रित नागरिक एक साथ फिल्म देखेंगे.

कश्मीरी भाई-बहनों के साथ अत्याचार हुए हैं: शिवराज

वही दूसरी तरफ बुधवार को ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ‘द कश्मीरी फाइल्स’ देखी उन्होंने कहा, ‘मैं ‘द कश्मीरी फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री जी को इस बात के लिए धन्यवाद दूंगा कि सच को उन्होंने उजागर किया है. जो लोग नहीं जानते थे, अब वे लोग भी सत्य जानेंगे.’

उन्होंने आगे कहा, मैं नि:शब्द हूं. फिल्म में एक डायलॉग है कि जब सच पैदा होता है, तब तक झूठ दुनिया का एक चक्कर लगा लेता है. हमारे कश्मीरी भाई-बहनों के साथ जो अत्याचार हुए हैं, उसकी दुनिया में कहीं मिसाल नहीं मिलती है.

share & View comments