scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमराजनीति'मजदूर के बेटे को अध्यक्ष बनाने के लिए धन्यवाद' - खड़गे ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला

‘मजदूर के बेटे को अध्यक्ष बनाने के लिए धन्यवाद’ – खड़गे ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला

खड़गे के कांग्रेस के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के तुरंत बाद सीडब्ल्यूसी के सभी सदस्यों, महासचिवों और प्रभारियों ने नई टीम बनाने में उनकी मदद के लिए अपने पदों से इस्तीफा दे दिया.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को औपचारिक रूप से कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला. उन्होंने उन्हें शीर्ष पद के लिए चुनने के लिए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह देश को ‘झूठ और छल की राजनीति’ से बचाने के लिए काम करेंगे.

इस अवसर पर पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा, ‘मेरे लिए यह एक भावनात्मक क्षण है, एक मजदूर के बेटे और साधारण कार्यकर्ता को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने के लिए लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. यह विरासत को आगे बढ़ाना गर्व की बात है.’

खड़गे को बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मुख्यालय में एक समारोह के दौरान शीर्ष पद के चुनाव का प्रमाण पत्र सौंपा गया.

80 वर्षीय कांग्रेस के दिग्गज नेता ने कहा कि महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सुभाष चंद्र बोस जैसे नेताओं के नेतृत्व वाली पार्टी के रूप में जिम्मेदारी संभालना उनके लिए विशेषाधिकार और गर्व की बात थी.

खड़गे ने कहा, ‘मैंने 1969 में एक ब्लॉक कमेटी प्रमुख के रूप में यात्रा शुरू की थी, आज आप इसे इतनी ऊंचाइयों पर ले गए हैं. कांग्रेस की विरासत को आगे बढ़ाना मेरा सौभाग्य और गौरव है. महात्मा गांधी, नेहरू, सुभाष चंद्र बोस, पटेल, मौलाना आजाद, बाबू जगजीवन राम, इंदिराजी, राजीव जी के नेतृत्व वाली महान राजनीतिक पार्टी की जिम्मेदारी को संभालना मेरे लिए सौभाग्य और गर्व की बात है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने आगे कहा, ‘राष्ट्रपति के रूप में, अपने कार्यकर्ताओं की देखभाल करना मेरा परम कर्तव्य होगा. हम साथ मिलकर एक ऐसे भारत का निर्माण करेंगे जो हर एक नागरिक के लिए प्रबुद्ध, सशक्त और समान होगा. हम इस देश के संविधान को बनाए रखेंगे, सभी के अधिकारों का सम्मान करेंगे और समान देंगे. अवसर, नफरत फैलाने वालों को हराएं और महंगाई, बेरोजगारी और भूख से लड़ें.’

24 वर्षों में पार्टी का नेतृत्व करने वाले पहले गैर-गांधी अध्यक्ष ने निवर्तमान अध्यक्ष सोनिया गांधी की भी सराहना की.

उन्होंने आगे कहा, ’15 जनवरी, 1998 को बेंगलुरु में, जब सोनिया जी ने अपनी पहली सार्वजनिक रैली में कहा था कि वह कर्नाटक से अपना पहला राजनीतिक सबक ले रही हैं. उनकी राजनीति बलिदान, स्वार्थ से ऊपर और सत्ता की तलाश की रही है. सोनिया जी हमेशा सच्चाई के रास्ते पर चलती हैं. राजनेताओं के इस युग में सिर्फ सत्ता के लिए राजनीति हो रही है, उन्होंने बलिदान की एक मिसाल कायम की है, उनके जैसा कोई दूसरा व्यक्ति मिलना मुश्किल है.’

उन्होंने पार्टी के उदयपुर घोषणापत्र के बारे में भी बताते हुए कहा, ‘हमने उदयपुर ‘चिंतन शिविर’ में 50 साल से कम उम्र के लोगों के लिए पार्टी संरचना का 50 प्रतिशत आरक्षित करने का फैसला किया है. हम सभी के समर्थन से इसे आगे बढ़ाएंगे.’

खड़गे ने भारत जोड़ी यात्रा शुरू करने के लिए राहुल गांधी की सराहना करते हुए कहा कि यह देश को नई ऊर्जा से भर रहा है.

खड़गे ने कहा, ‘राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ी यात्रा’, कन्याकुमारी से कश्मीर तक, एक ऐतिहासिक कदम है. वह लोगों से सीधे बात कर रहे हैं और उनके दुख और दर्द को समझ रहे हैं. वह ऐसे लोगों को इकट्ठा कर रहे हैं जो औपचारिक रूप से हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन एक ऐसा भारत चाहते हैं जो नहीं है सांप्रदायिक आधार पर बंटा हुआ है. उस एजेंडे को आगे ले जाना मेरा कर्तव्य है.’

उन्होंने आगे सभी पूर्व पार्टी प्रमुखों को याद किया और चुनौतियों का सामना करने के लिए पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का समर्थन मांगा.


यह भी पढ़ें: केजरीवाल ने पीएम मोदी से नोटों पर लक्ष्मी और गणेश की फोटो लगाने की अपील की, BJP ने बताया ‘हथकंडा’


AICC और CWC के सदस्यों ने दिया इस्तीफा

मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के तुरंत बाद कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सभी सदस्यों, महासचिवों और प्रभारियों ने नई टीम बनाने में उनकी मदद के लिए अपने पदों से इस्तीफा दे दिया.
कांग्रेस में नए अध्यक्ष के चयन के बाद पार्टी के सभी पदाधिकारियों के इस्तीफा देने की परंपरा रही है.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा, ‘सीडब्ल्यूसी के सभी सदस्यों, एआईसीसी के महासचिवों और प्रभारियों ने कांग्रेस अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.’

कांग्रेस पार्टी के संविधान के अनुसार, खड़गे के निर्वाचन की पुष्टि पार्टी के पूर्ण सत्र में की जाएगी, जो इस साल मार्च-अप्रैल में होने की संभावना है.

सीडब्ल्यूसी, जो कांग्रेस की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था है, खड़गे द्वारा पूर्ण सत्र के तुरंत बाद पुनर्गठित की जाएगी.

पार्टी संविधान के मुताबिक, सीडब्ल्यूसी के 11 सदस्य मनोनीत किए जाएंगे और 12 सदस्य निर्वाचित होंगे. इसके अलावा, संसद में पार्टी के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष भी कार्य समिति के सदस्य होंगे.

हालांकि, जब तक खड़गे के निर्वाचन की पुष्टि नहीं हो जाती है, तब तक नए पार्टी प्रमुख द्वारा एक नई संचालन समिति का गठन किया जाएगा, जो पूर्ण सत्र तक सीडब्ल्यूसी के रूप में कार्य करेगी.


यह भी पढ़ें-‘केजरीवाल की आलोचना करना काफी नहीं’, दिल्ली MCD चुनावों में BJP का फोकस अपने ‘सुशासन’ पर होगा


share & View comments