scorecardresearch
Saturday, 2 November, 2024
होमचुनावतेलंगाना विधानसभा चुनावतेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू - अल्लू अर्जुन, चिरंजीवी समेत कई अभिनेताओं ने डाला वोट

तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू – अल्लू अर्जुन, चिरंजीवी समेत कई अभिनेताओं ने डाला वोट

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) विकास राज ने कहा कि सुबह 7 बजे से हमें कई स्थानों पर लंबी कतारें दिखनी शुरू हो गई हैं, मतदान तेजी से चल रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: तेलंगाना की सभी 119 विधानसभा सीटों पर गुरुवार सुबह व्यापक इंतजामों के बीच मतदान शुरू हो गया. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे समाप्त होगा.

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) विकास राज ने कहा कि “सुबह 7 बजे से हमें कई स्थानों पर लंबी कतारें दिखनी शुरू हो गई हैं, मतदान तेजी से चल रहा है. हर जगह, यह बहुत शांतिपूर्ण है और मैं सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे वोट डालने जरूर जाएं.”

BRS MLC के. कविता ने गुरुवार को मतदान के बाद कहा, “हम अपने लोगों को बेहतर समझते हैं और हमारा DNA हमारे लोगों से मेल खाता है… तथाकथित राष्ट्रीय पार्टियां अब बड़े आकार की क्षेत्रीय पार्टियां बन गई हैं. वे पहले की तरह मजबूत नहीं हैं. फिर भी वे हमारे लोगों को समझने का दावा करती हैं, जो वे नहीं समझती हैं. उनका हर राज्य के लिए एक सार्वभौमिक प्रकार का दृष्टिकोण है – किसी भी राज्य की संस्कृति को ना जानना या ना समझना, हमारा मानना है कि लोग BRS के साथ बेहतर तालमेल बिठाएंगे.”

221 महिलाओं और एक ट्रांसजेंडर सहित 109 राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के 2,290 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनके भाग्य का फैसला कुल 3.17 करोड़ मतदाता करेंगे.

केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने अपने वोट डालने के बाद मीडिया से कहा, “भारत के प्रजातंत्र में मतदान एक महत्वपूर्ण हथियार है. इस अधिकार का पूर्ण उपयोग करना चाहिए, जो व्यक्ति अपने मतदान के अधिकार का उपयोग नहीं करता उसे आलोचना करने का अधिकार नहीं है. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि मतदान करना हमारी जिम्मेदारी और अधिकार है इसलिए बाहर निकलकर मतदान कीजिए. तेलंगाना में अच्छी सरकार लाने की जिम्मेदारी आप सबकी है.”

इस बार कुल 103 विधायक फिर से चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें से अधिकांश सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से हैं.

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अभिनेता अल्लू अर्जुन जुबली हिल्स इलाके में मतदान करने पहुंचे है. अभिनेता चिरंजीवी भी अपने परिवार के साथ के जुबली हिल्स स्थित एक मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे.

राज्य भर में स्थापित 35,655 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. तेलंगाना में पहली बार विकलांग व्यक्तियों और 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर पर मतदान की सुविधा प्रदान की जा रही है.

80 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों और विकलांग व्यक्तियों के लिए घर पर मतदान की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, गुरुवार को इस सेवा का लाभ उठाने के लिए लगभग 27,600 मतदाताओं को सूचीबद्ध किया गया है. लगभग 1,000 अन्य मतदाताओं ने भी इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम के लिए पंजीकरण कराया है.


यह भी पढ़ें: ‘भिंड के कलेक्टर ने अपने पद का दुरुपयोग किया’, दिग्विजय सिंह ने EC को लिखा पत्र, DM को हटाने की मांग


 

 

 

 

share & View comments