scorecardresearch
Monday, 2 December, 2024
होमराजनीतितेलंगाना BJP प्रमुख बंदी संजय को पुलिस ने लिया हिरासत में, पार्टी ने विरोध प्रदर्शन की दी चेतावनी

तेलंगाना BJP प्रमुख बंदी संजय को पुलिस ने लिया हिरासत में, पार्टी ने विरोध प्रदर्शन की दी चेतावनी

भाजपा के राज्य महासचिव प्रेमेंद्र रेड्डी ने कहा, "बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय को पुलिस ने आधी रात को हिरासत में लिया. उन्हें करीमनगर स्थित उनके आवास से अवैध रूप से पकड़ा गया है."

Text Size:

करीमनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तेलंगाना यात्रा के पहले राज्य के बीजेपी अध्यक्ष और सांसद बंदी संजय कुमार को करीमनगर में उनके आवास से बुधवार आधी रात के बाद हिरासत में लिया गया.

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस की एक टीम सांसद के घर करीमनगर पहुंची और उन्हें कस्टडी में ले लिया. इसकी वजह से बंदी संजय के समर्थकों में तनाव का माहौल पैदा हो गया और उन्होंने पुलिस का विरोध किया.

कथित तौर पर, उन्हें नलगौंडा जिले के बोम्माला रामाराम पुलिस स्टेशन ले जाया गया.

पुलिस कार्रवाई के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

भाजपा के राज्य महासचिव प्रेमेंद्र रेड्डी ने कहा, “बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय को पुलिस ने आधी रात को हिरासत में लिया. उन्हें करीमनगर स्थित उनके आवास से अवैध रूप से पकड़ा गया है.”

रेड्डी ने आरोप लगाया, “उन्हें कोई भी कानूनी प्रक्रिया सुबह शुरू करनी चाहिए थी, बंदी संजय कहां जाएंगे? यह तेलंगाना में पीएम मोदी के कार्यक्रम में बाधा डालने के अलावा और कुछ नहीं है.”

रेड्डी ने आगे पूछताछ कि, “आधी रात में एक सांसद के खिलाफ इस कार्रवाई की क्या आवश्यकता थी? अपराध और मामला क्या है? वे हमें कुछ नहीं बता रहे हैं. उन्हें भोंगिर ले जाया जा रहा है. उन्हें वहां क्यों ले जाया जा रहा है?”

उन्होंने आरोप लगाया, “इस कार्रवाई के पीछे कारण यह है कि हम प्रश्नपत्र लीक मामले को लेकर केसीआर सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. यह सब ‘लोकतंत्र’ के खिलाफ है.”

बंदी संजय की नजरबंदी के बाद तेलंगाना के भाजपा नेताओं ने कहा कि राज्यव्यापी विरोध शुरू किया जाएगा.
रेड्डी ने कहा, “हम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं.”

बता दें कि पीएम मोदी 8 अप्रैल को तेलंगाना का दौरा करने वाले हैं, जहां वे सिकंदराबाद से तिरुपति तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन करने के साथ-साथ कई अन्य विकासात्मक परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.


यह भी पढ़ेंः ‘हालात काफी खराब थे’– हिंसा के बाद बंगाल के रिसड़ा की डरावनी तस्वीर बयां करती बंद दुकानें और खाली घर


 

share & View comments