नई दिल्ली: बिहार सरकार में मंगलवार को कैबिनेट विस्तार के बाद उपमुख्यमंत्री ने तेजस्वी यादव ने अपनी सरकार को गरीबों की सरकार बताया और कहा कि वह अपने वादों को पूरा करने के लिए मिलकर काम करेंगे.
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि, ‘यह बिहार के गरीबों की सरकार है. हम अपने वादों को पूरा करने के लिए मिलकर काम करेंगे. जब से नई सरकार बनी है, रोजगार और विकास की चर्चा हो रही है… हमारे साथ पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और दलितों सहित सभी जातियों के लोग हैं.’
This is the govt of poor people in Bihar. We'll work together to fulfill our promises. Since the new govt has been formed, there are discussions about employment & development… We have people from all castes, including backwards, minorities & Dalits: Bihar Dy CM Tejashwi Yadav pic.twitter.com/azwlOJPFGj
— ANI (@ANI) August 16, 2022
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बिहार महागठबंधन की बनी नई सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बने हैं.
गौरतलब है कि बिहार में आरजेडी ने महागठबंधन के साथ 110 सीटें हासिल की थी. आरजेडी ने सबसे ज्यादा 75 सीटें हासिल की थी. वहीं महागठबंधन में कांग्रेस ने 19 सीटें पाई थी. कुल 29 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली लेफ्ट पार्टियों ने 16 सीटें जीती थीं, जिसमें सीपीआई एमएल लिबरेशन ने अकेले 12 सीटें जीती थीं. राज्य की सीमांचल में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने 5 सीटें जीती थी लेकिन उसके 4 विधायक आरजेडी में शामिल हो गए थे.
यह भी पढ़ें: बाल शोषण या ‘टीन रोमांस’- अदालतों ने POCSO के मामलों में 9 बार सुनाए अलग-अलग आदेश