scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमराजनीतितेज प्रताप जल्द ही RJD से देंगे इस्तीफा, कहा-मैंने पिता के नक्शे कदम पर चलने का काम किया

तेज प्रताप जल्द ही RJD से देंगे इस्तीफा, कहा-मैंने पिता के नक्शे कदम पर चलने का काम किया

आरजेडी के पटना महानगर युवा अध्यक्ष रामराज यादव ने दावा किया था कि तीन दिन पहले इफ्तार पार्टी के दौरान राबड़ी देवी के आवास पर तेज प्रताप ने उन्हें एक कमरे में बंद कर उनके साथ मारपीट की थी और वीडियो भी बनाया.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार के पूर्व स्वास्थय मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेज प्रताप सिंह ने सोमवार को घोषणा की कि वो जल्द ही पार्टी से इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि वो जल्द अपना त्याग पत्र पार्टी प्रमुख और पिता लालू प्रसाद यादव को सौपेंगे.

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,’ मैंने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने का काम किया. सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जल्द अपने पिता से मिलकर अपना इस्तीफा दूंगा.’

बता दें कि तेज प्रताप का यह बयान उनपर आरजेडी नेता रामराज कुमार द्वारा लगाए के आरोपों के बाद आया है. रामराज ने आरोप लगाया था कि तेज प्रताप ने उनके साथ राबड़ी देवी के आवास पर मारपीट की थी.

आरजेडी के पटना महानगर युवा अध्यक्ष रामराज यादव ने दावा किया था कि तीन दिन पहले इफ्तार पार्टी के दौरान राबड़ी देवी के आवास पर तेज प्रताप ने उन्हें एक कमरे में बंद कर उनके साथ मारपीट की थी और वीडियो भी बनाया.

आरजेडी के वरिष्ठ नेताओं से शिकायत करने के बावजूद पार्टी नेताओं द्वारा इस घटना का संज्ञान लेने से इनकार करने के बाद रामराज यादव ने सोमवार को पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया है.


यह भी पढ़ें: BJP ने शिवसेना की लाउड स्पीकर पर ऑल पार्टी मीटिंग का किया बहिष्कार, आदित्य ठाकरे बोले- केंद्र से करेंगे बात


share & View comments